सिंगापुर की टेमासेक समर्थित सेम्बकॉर्प इंडस्ट्रीज ने अपनी भारतीय इकाई के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पर बातचीत शुरू कर दी है और उसने सिटी तथा एचएसबीसी समेत तीन निवेश बैंकरों की नियुक्ति की है। मामले से परिचित तीन सूत्रों ने यह जानकारी दी।
बातचीत अभी शुरुआती चरण में है और पेशकश के आकार पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। यह कदम सेम्बकॉर्प द्वारा अपने भारतीय कारोबार को सूचीबद्ध कराने का दूसरा प्रयास है। इससे पहले जनवरी 2019 में नई इक्विटी निवेश के लिए विवरणिका का मसौदा वापस ले लिया गया था।
सेम्बकॉर्प की भारतीय शाखा सेम्बकॉर्प ग्रीन इन्फ्रा पवन, सौर और ऊर्जा भंडारण क्षेत्र में कारोबार करती है तथा अदाणी ग्रीन एनर्जी और अवाडा समूह जैसी कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करती है। भारतीय बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब कारोबार कर रहे हैं और सूचीबद्धता में उछाल देखी गई है। डीलॉजिक के अनुसार कंपनियों ने 2025 तक अब तक 16 अरब डॉलर से ज्यादा जुटाए हैं, जिससे भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ बाजार बन गया है। (रॉयटर्स)