कंपनियां

Tata Realty ने DBS बैंक से लिया 1,280 करोड़ रुपये का लोन

ग्रीन बिल्डिंग स्टैंडर्ड, सोलर इंस्टॉलेशन और आधुनिक जल-रीसाइक्लिंग तकनीक से लैस 21 लाख sq ft का प्रोजेक्ट; भारत में बड़े पैमाने पर ग्रीन फाइनैंसिंग का नया बेंचमार्क

Published by
प्राची पिसल   
Last Updated- November 28, 2025 | 8:19 AM IST

टाटा रियल्टी ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर (टाटा रियल्टी) और डीबीएस बैंक इंडिया ने 1,280 करोड़ रुपये के ग्रीन लोन के लिए हाथ मिलाया है। यह ऋण टाटा रियल्टी की विशेष उद्देश्य कंपनी के जरिये गुरुग्राम में इंटेलियन पार्क परियोजना विकसित करने के लिए लिया गया है। इंटेलियन पार्क ग्रेड-ए में 21 लाख वर्ग फुट का परिसर है। इसमें टाटा रियल्टी के इंटेलियन ब्रांड के तहत चार टावर हैं। कहा जा रहा है कि इस वित्तीय सहायता से इस परियोजना के पर्यावरण अनुकूल वाणिज्यिक रियल एस्टेट विकास में मदद मिलेगी।

टाटा रियल्टी के अनुसार इस इंटेलियन परिसर में हरित भवन के उच्च-प्रदर्शन मानक शामिल हैं। इनमें ऊर्जा का बेहतर इंतजाम करने वाली प्रणाली, रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन, मेम्ब्रेन बायोरिएक्टर तकनीक के जरिये पानी की आधुनिक रीसाइक्लिंग, बायोफिलिक डिजाइन एलिमेंट, पैदल के लिए अनुकल जगहों पर व्हीकल-फ्री पोडियम शामिल है। डीबीएस बैंक इंडिया के लार्ज कॉर्पोरेट बैंकिंग के प्रमुख शांतनु मित्रा ने कहा, ‘रियल एस्टेट और बुनियादी ढांचे पर डीबीएस बैंक इंडिया का मुख्य जोर है। हमने देश भर में विकसित की जा रही पयावरण अनुकूल कई नई परियोजनाओं में मदद की है। ग्रीन लोन में अपनी वैश्विक स्तर की विशेषज्ञता के साथ-साथ और इस क्षेत्र में स्थानीय बाजार के अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए डीबीएस को टाटा रियल्टी ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर की ग्रीन लोन सुविधा का भरोसेमंद साझेदार होने पर गर्व है।’

इसके अलावा टाटा रियल्टी का मौजूदा ऑफिस पोर्टफोलियो 94 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है। यह मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (एमएमआर), चेन्नई और गुरुग्राम में है। कंपनी ने बताया कि इस पोर्टफोलियो को फाइव-स्टार जीआरईएसबी (ग्लोबल रियल एस्टेट सस्टेनेबिलिटी बेंचमार्क) 2025 रेटिंग मिली है और सभी डेवलपमेंट को हरित प्रमाण-पत्र मिले हैं। टाटा रियल्टी ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के मुख्य कार्य अधिकारी संजय दत्त ने कहा, ‘हम इस बड़े लेनदेन के संबंध में डीबीएस बैंक की मदद की प्रशंसा करते हैं, जो भारत में बड़े स्तर पर ग्रीन फाइनैंसिंग के लिए नया बेंचमार्क स्थापित करता है।’

First Published : November 28, 2025 | 8:19 AM IST