आईपीओ

Stanley Lifestyles Limited IPO: आज से खुला 537 करोड़ रुपये का आईपीओ; जानें GMP से लेकर लिस्टिंग तक की सारी डिटेल

Stanley Lifestyles Limited IPO आज यानी 21 जून को ओपन हो रहा है। यह 25 जून 2024 को क्लोज हो जाएगा।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- June 21, 2024 | 12:08 PM IST

Stanley Lifestyles Limited IPO Details: भारत के बेंगलूरु शहर में स्थापित सुपर प्रीमियम, लग्जरी और अल्ट्रा लग्जरी फर्नीचर बनाने वाली कंपनी स्टेनली लाइफस्टाइल लिमिटेड का आईपीओ आज रिटेल निवेशकों के लिए ओपन हो गया है। मेनबोर्ड सेगमेंट के इस आईपीओ की लिस्टिंग BSE और NSE दोनों पर होगी। कंपनी की योजना IPO के जरिये जुटाई गई रकम से 537.02 करोड़ रुपये जुटाने की है।

कंपनी का यह आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए कल यानी 20 जून को ओपन हुआ था। इस आईपीओ की इश्यू साइज 14,553,508 शेयरों की है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, एंकर निवेशकों को कंपनी ने 369 रुपये प्रति शेयर पर 43,66,051 इक्विटी शेयर अलॉट किए। ऐसे में आइये जानते हैं क्या है प्राइस बैंड, अलॉटमेंट डेट, लॉट साइज से लेकर GMP और लिस्टिंग तक के बारे में

Stanley Lifestyles Limited IPO Price Band

स्टेनली लाइफ स्टाइल लिमिटेड के आईपीओ का प्राइस बैंड 351-369 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इसकी लॉट साइज 40 शेयरों की है। ऐसे में निवेशकों को कम से कम 14,760 रुपये का निवेश करना होगा। निवेशक ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट यानी 520 शेयरों की खरीदारी कर सकते हैं, जिसकी कीमत 191,880 रुपये पड़ेगी। इसका मतलब यह है कि रिटेल इन्वेस्टर्स अगर Stanley Lifestyles Limited IPO में निवेश करना चाहते हैं तो उन्हें कम से कम 14,760 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 191,880 रुपये की जरूरत है।

Stanley Lifestyles Limited IPO Issue Size

कंपनी की योजना इस आईपीओ के तहत 54.20 लाख शेयर यानी 200.00 करोड़ रुपये तक फ्रेश इश्यू (नए शेयर) के जरिये और 91.33 लाख शेयर या 337.02 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये फंड जुटाने की है। Stanley Lifestyles Limited ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के लिए 50 फीसदी तक शेयर, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए कम से कम 15% और रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 35% शेयर अलॉट किए हैं।

Stanley Lifestyles Limited IPO ओपनिंग और क्लोजिंग डेट

Stanley Lifestyles Limited IPO आज यानी 21 जून को ओपन हो गया है। यह 25 जून 2024 को क्लोज हो जाएगा।

Stanley Lifestyles Limited IPO Allotment date, Listing Date

स्टेनली लाइफस्टाइल के आईपीओ की अलॉटमेंट की तारीख 26 जून 2024 को है। जिन निवेशकों को अलॉटमेंट में जगह नहीं मिल सकेगी, उनके निवेश का रिफंड इसके अगले दिन यानी 27 जून 2024 को कर दिया जाएगा। रिफंड की रकम सीधे निवेशकों के डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर होगी।

स्टेनली लाइफस्टाइल लिमिटेज आईपीओ की लिस्टिंग 28 जून 2024 को हो सकती है।

Stanley Lifestyles Limited IPO GMP

स्टेनली लाइफस्टाइल लिमिटेड आईपीओ का लेटेस्ट GMP 162 रुपये प्रति शेयर है। एनालिस्ट का मानना है कि 369 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, कंपनी का IPO 531 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

कैसी है Stanley Lifestyles Limited की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

स्टेनली लाइफस्टाइस लिमिटेड का रेवेन्यू 31 मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष (FY23) में 458.19 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल (FY22) के 297.76 के मुकाबले 42.94 फीसदी ज्यादा है। इसी तरह इसका नेट मुनाफा (net profit) भी FY3 में 50.64% बढ़कर 34.98 करोड़ रुपये हो गया, जबकि FY22 में यह 1.92 करोड़ रुपये था। 31 मार्च 2023 तक के हिसाब से कंपनी के पास कुल 458.19 करोड़ रुपये की एसेट है।

First Published : June 21, 2024 | 7:45 AM IST