आईपीओ

Smartworks IPO: ₹600 करोड़ जुटाने निकली स्मार्टवर्क्स को-वर्किंग, पहले ही दिन मिली 50% बोली

गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में आईपीओ को पूरे आवेदन मिल गए, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 57 फीसदी बोली मिली।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 10, 2025 | 10:19 PM IST

स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेज लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गुरुवार को पहले दिन 50 फीसदी आवेदन मिले। गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में आईपीओ को पूरे आवेदन मिल गए, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 57 फीसदी बोली मिली।

कंपनी ने एंकर निवेशकों से 173.64 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी का आईपीओ से 600 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। कंपनी अपने कारोबार का विस्तार करने और कर्ज कम करने के इरादे से आईपीओ लेकर आई है। आईपीओ के लिए कीमत दायरा 387-407 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ 14 जुलाई को बंद होगा।

नए निर्गम का आकार पहले निर्धारित 550 करोड़ रुपये से घटाकर 445 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जबकि प्रवर्तकों द्वारा बिक्री पेशकश (ओएफएस) को 67.59 लाख शेयरों से घटाकर 33.79 लाख शेयर कर दिया गया है। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ का आकार 583 करोड़ रुपये तथा कंपनी का बाजार मूल्यांकन 4,645 करोड़ रुपये बैठता है।

First Published : July 10, 2025 | 10:19 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)