आईपीओ

Scoda Tubes IPO: 57 गुना मिला था सब्सक्रिप्शन, फिर भी ₹140 पर फ्लैट लिस्टिंग; निवेशकों को नहीं मिला मुनाफा

Scoda Tubes IPO: लिस्टिंग से पहले स्कोडा ट्यूब्स के नॉन-लिस्टेड शेयर ₹160 पर कारोबार कर रहे थे। यह 20 रुपये या 14.29 प्रतिशत के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर थे।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- June 04, 2025 | 10:28 AM IST

Scoda Tubes IPO listing today: स्टेनलेस स्टील ट्यूब और पाइप बनाने वाली कंपनी स्कोडा ट्यूब्स के शेयरों ने बुधवार (4 जून) को दलाल स्ट्रीट पर सपाट शुरुआत की। कंपनी के शेयर बीएसई पर 140 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए।

स्कोडा ट्यूब्स की लिस्टिंग कीमत ग्रे मार्केट अनुमानों से काफी कम थी। अनधिकृत बाजारों पर नज़र रखने वाले सूत्रों के अनुसार, लिस्टिंग से पहले स्कोडा ट्यूब्स के नॉन-लिस्टेड शेयर ₹160 पर कारोबार कर रहे थे। यह 20 रुपये या 14.29 प्रतिशत के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर थे।

यह भी पढ़ें…मोतीलाल ओसवाल ने Large cap, Mid cap, Small cap से चुने ये 6 ‘जेम्स’ स्टॉक्स, 20% तक अपसाइड के लिए BUY करें

Scoda Tubes IPO details

स्कोडा ट्यूब्स के 220 करोड़ रुपये के आईपीओ को 130 से 140 रुपये के प्राइस बैंड पर 100 शेयरों के लॉट साइज़ के साथ पेश किया था। कंपनी को आईपीओ के तहत 1,10,00,086 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 63,11,23,200 शेयरों के लिए बोलियां मिली थी। एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को कुल मिलकर 57.37 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

स्कोडा ट्यूब्स आईपीओ (Scoda Tubes IPO) एक बुक-बिल्ट इश्यू था। इसमें पूरी राशि फ्रेश इश्यू के रूप में 1.57 करोड़ इक्विटी शेयर जारी कर जुटाई गई। आईपीओ में किसी भी प्रकार का ऑफ़र फॉर सेल (OFS) शामिल नहीं था। इश्यू के तहत इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए आईपीओ का अधिकतम 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा गया। रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम 35 फीसदी और नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए न्यूनतम 15 फीसदी रिजर्व रखा गया।

स्कोडा ट्यूब्स आईपीओ का प्राइस बैंड 130-140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। इसके एक लॉट में 100 शेयर थे। आईपीओ के लिए न्यूनतम 100 शेयर या उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। इस हिसाब से निवेश की न्यूनतम राशि 14,000 रुपये (100 शेयर के लिए) और अधिकतम निवेश राशि 1,96,000 रुपये (1,400 शेयर या 14 लॉट के लिए) थी।

First Published : June 4, 2025 | 10:24 AM IST