Sanstar IPO Subscription Date: प्लांट आधारित सामान बनाने वाली कंपनी सनस्टार लिमिटेड (Sanstar Limited) का आईपीओ दांव लगाने के लिए खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दहाड़ मार रहा है। कंपनी का आईपीओ बोली लगाने के लिए 19 जुलाई को खुलेगा।
Sanstar IPO कब खुलेगा और कितना है प्राइस बैंड
सनस्टार लिमिटेड का आईपीओ (Sanstar IPO) दांव लगाने के लिए 19 जुलाई को खुलेगा। निवेशक 23 जुलाई तक इस आईपीओ के लिए बोली लगा सकेंगे। प्लांट बेस्ड स्पेशल उत्पाद बनाने वाली कंपनी ने अपने 510 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) के लिए प्राइस बैंड 90-95 रुपये तय किया है।
कंपनी अपने आईपीओ के तहत 4.18 करोड़ नए शेयर जारी करेगी। इसमें शेयरहोल्डर्स के 1.19 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल हैं। प्राइस बैंड के अपर एंड सनस्टार लिमिटेड के आईपीओ का आकार 510.15 करोड़ रुपये आंका गया है।
सनस्टार आईपीओ लॉट साइज
एप्लिकेशन के लिए मिनिमम लॉट साइज 150 शेयर है। इस आधार पर रिटेल निवेशकों को एक लॉट के लिए मिनिमम 14,250 रुपये का निवेश करना होगा।
सनस्टार आईपीओ जीएमपी आज (Sanstar IPO GMP Today)
सनस्टार आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम आज 41.50 रुपये के भाव पर चल रहा है। 95 रुपये के अपर एन्ड पर सनस्टार आईपीओ का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 136.5 रुपये बनता है, जो 41.50% की शानदार तेजी दर्शाता है।
कब लिस्ट होगा सनस्टार आईपीओ (Sunstar IPO Listing Date)
सनस्टार आईपीओ के लिए अलॉटमेंट को बुधवार, 24 जुलाई, 2024 को फाइनल रूप दिए जाने की उम्मीद है। सनस्टार आईपीओ बीएसई, एनएसई पर लिस्ट होगा। कंपनी के शेयर 26 जुलाई (शुक्रवार) को लिस्ट हो सकते हैं।
फंड्स का क्या करेगी कंपनी ?
इश्यू से मिलने वाली कुल इनकम में से 181.55 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी की अपने धुले प्लांट के विस्तार के लिए कैपिटल खर्च आवश्यकता को पूरा करने के लिए किया करेगी। इसके अलावा लोन चुकाने के लिए 100 करोड़ रुपये का इस्तेमाल किया जाएगा जबकि कुछ पैसा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा।