facebookmetapixel
ईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानी

Sanathan Textiles Limited IPO: यार्न बनाने वाली कंपनी का खुला IPO, पैसे लगाए या नहीं; जानें ब्रोकरेज की राय

सनातन टेक्सटाइल्स आईपीओ का लॉट साइज 46 शेयरों का है। इसका मतलब है कि रिटेल निवेशकों को एक लॉट के लिए कम से कम 14,766 रुपये लगाने होंगे।

Last Updated- December 19, 2024 | 10:04 AM IST
Vikram Solar IPO

Sanathan Textiles Limited IPO Opens today: यार्न बनाने वाली कंपनी सनातन टेक्सटाइल्स का आईपीओ गुरुवार (19 दिसंबर) को सब्सक्राइब करने के लिए खुल गया। कंपनी का आईपीओ 19 दिसंबर को खुलकर 23 दिसंबर को बंद होगा।

सनातन टेक्सटाइल्स ने अपने 550 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 305-321 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड फाइनल किया है। सनातन टेक्सटाइल्स के आईपीओ का साइज 550 करोड़ रुपये है। यह ₹400 करोड़ के कुल 1.25 करोड़ इक्विटी शेयरों के एक फ्रेश इश्यू है। इसमें 150 करोड़ रुपये के 47 लाख शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) भी शामिल है।

सनातन टेक्सटाइल्स आईपीओ का लॉट साइज 46 शेयरों का है। इसका मतलब है कि रिटेल निवेशकों को एक लॉट के लिए कम से कम 14,766 रुपये लगाने होंगे।

सनातन टेक्सटाइल्स आईपीओ जीएमपी

सनातन टेक्सटाइल्स के शेयर अच्छे ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर चल रहे हैं। शेयर बाजार के जानकारों के अनुसार, सनातन टेक्सटाइल्स आईपीओ जीएमपी गुरुवार (19 दिसंबर) को ₹40 प्रति शेयर है। यह दर्शाता है कि सनातन टेक्सटाइल्स के शेयर ग्रे मार्केट में ₹361 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं, जो आईपीओ प्राइस बैंड ₹321 प्रति शेयर से 40 रुपये या 12.46% अधिक है।

कब अलॉट और लिस्ट होंगे शेयर ?

सनातन टेक्सटाइल्स आईपीओ के अलॉटमेंट को 24 दिसंबर को फाइनल रूप दिया जा सकता है। कंपनी 26 दिसंबर को एलिजिबल निवेशकों के डीमैट अकाउंट्स में इक्विटी शेयर जमा करेगी। साथ ही रिफंड का प्रोसेस भी उसी दिन शुरू किया जाएगा। सनातन टेक्सटाइल्स आईपीओ की लिस्टिंग 27 दिसंबर होने की संभावना है। सनातन टेक्सटाइल्स के शेयर दोनों स्टॉक एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

सनातन टेक्सटाइल्स आईपीओ को अप्लाई करें या नहीं

एसबीआई सिक्यूरोटिज: लॉन्ग टर्म के लिए करें सब्सक्राइब

ब्रोकरेज फर्म एसबीआई सिक्योरिटीज ने सनातन टेक्सटाइल्स आईपीओ को लॉन्ग टर्म लिहाज से अप्लाई करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज के अनुसार, 321 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर सनाथन टेक्सटाइल्स लिमिटेड का वैल्यूएशन वित्त वर्ष 2023-24 के पी/ई मल्टीपल में 20.2x के पोस्ट इश्यू कैपिटल पर किया गया है।

ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के यार्न उत्पादों की मांग अगले कुछ वर्षों में काफी बढ़ने की संभावना है। ऐसा इसलिए क्योंकि घरेलू कपड़ा उद्योग को बांग्लादेश में राजनीतिक और आर्थिक संकट से लाभ हुआ है और वैश्विक ब्रांडों द्वारा वैकल्पिक सोर्सिंग में वृद्धि हुई है। हम निवेशकों को कट-ऑफ प्राइस पर इश्यू को सब्सक्राइब करने की सलाह देते हैं।

बजाज ब्रोकिंग: लॉन्ग टर्म के लिहाज से करें अप्लाई

ब्रोकरेज कंपनी बजाज ब्रोकिंग ने भी सनातन टेक्सटाइल्स आईपीओ को लॉन्ग टर्म लिहाज से सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। सनाथन टेक्सटाइल का आईपीओ वैल्यूएशन मजबूत फाइनेंशियल पोजीशन के कारण पॉजिटिव लग रहा है। पॉलिएस्टर, कपास और तकनीकी कपड़ा क्षेत्रों में कंपनी की स्ट्रेटिकल उपस्थिति इसके रेवेन्यू को डाइवर्सिफाय करने में मदद करती है। इससे किसी एक सेगमेंट पर कंपनी की निर्भरता कम हो जाती है।

ब्रोकरेज के अनुसार, प्रमुख उपभोक्ता ब्रांडों के साथ कंपनी की लॉन्ग टर्म डील और रेवेन्यू का सोर्स कई ग्राहकों के बीच समान रूप से फैले हुआ है, जो बाजार से जुड़े जोखिम को कम करता है।

First Published - December 19, 2024 | 9:42 AM IST

संबंधित पोस्ट