Sahaj Solar IPO: रिन्यूबल एनर्जी सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली गुजरात के अहमदाबाद की कंपनी यानी सहज सोलर (Sahaj Solar) का आज IPO ओपन हो रहा है। SME सेगमेंट के इस IPO की कीमत 52.56 करोड़ रुपये तय की गई है। TCS के रिजल्ट के इंतजार में एक तरफ जहां शेयर बाजार में भारी हलचल होने की संभावना है तो वहीं NSE पर Sahaj Solar IPO भी दस्तक देने जा रहा है।
Sahaj Solar IPO 11 जुलाई को ओपन होकर 15 जुलाई को क्लोज हो जाएगा। सहज सोलर के आईपीओ के प्राइस बैंड की बात करें तो यह 171-180 रुपये के बीच तय किया गया है। Sahaj Solar Limited IPO की लॉट साइड 800 शेयरों की है। यानी किसी भी रिटेल इन्वेस्टर को सहज सोलर के आईपीओ में निवेश करने के लिए कम से कम 144,000 रुपये का निवेश करना होगा। निवेशक कम से कम और ज्यादा से ज्यादा 1 लॉट खरीद सकते हैं।
HNI को सहज आईपीओ में बोली लगाने के लिए कम से कम 2 लॉट (1,600 शेयर) खरीदने होंगे। जिसकी कीमत 2,88,000 रुपये बैठती है। वहीं, कंपनी के कर्मचारियों को IPO में निवेश करने के लिए 15 रुपये प्रति शेयर की छूट दी गई है।
Sahaj Solar Limited पूरी तरह से फ्रेश इश्यू के जरिये रकम जुटाएगी। कंपनी ने इश्यू साइज 2,920,000 शेयरों का रखा है।
एंकर निवेशकों के लिए सहज सोलर का आईपीओ कल यानी 10 जुलाई को ओपन हुआ था। कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स से 180 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 14.83 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।
Sahaj Solar IPO ग्रे मार्केट पर मजबूत परफॉर्मेंस दिखा रहा है। इसका IPO आज 11 जुलाई 2024 को (Sahaj Solar IPO GMP Today) 8:01 बजे 164 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। ऐसी ही स्थिति 10 जुलाई को भी देखने को मिली थी। हालांकि, SME IPO के लिस्टिंग गेन को 90 फीसदी पर सीमित करने के सेबी के नए नियम के कारण, लिस्टिंग प्रीमियम 162 रुपये हो सकता है।
ब्रोकरेज अनुमान लगा रहे हैं कि Sahaj Solar SME IPO 91.11 फीसदी के लिस्टिंग गेन के साथ 344 रुपये पर शेयर बाजार में लिस्ट हो सकता है।
Sahaj Solar IPO का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के लिए, 35 फीसदी रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी HNI के लिए तय किया गया है।
सहज सोलर के IPO में बोली लगाने वाले निवेशकों के लिए शेयर अलॉटमेंट की तारीख 16 जुलाई 2024 होगी। 18 जुलाई को जिन निवेशकों को बोली में जगह नहीं मिली, उनका रिफंड आ जाएगा। Sahaj Solar की NSE पर लिस्टिंग 19 जुलाई 2024 को हो सकती है।
कंपनी के IPO के लिए, कुंवरजी फिनस्टॉक प्राइवेट लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है, केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड रजिस्ट्रार है।
IPO के जरिये जुटाई गई रकम का उपयोग कंपनी की वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
FY23 के मुकाबले, सहज सोलर लिमिटेड का FY24 में रेवेन्यू 8.56% फीसदी बढ़कर 20,171.55 करोड़ रुपये हो गया था। जबकि नेट मुनाफा (net profit) FY23 के मुकाबले FY24 में 106.25 फीसदी बढ़कर 1,337.29 करोड़ रुपये हो गया था।
2010 में गुजरात के अहमदाबाद में स्थापित, सहज सोलर लिमिटेड तीन प्रमुख क्षेत्रों में ऑपरेशन के साथ रिन्यूबल एनर्जी सॉल्यूशंस प्रदान करने में अहम भूमिका निभाती है। पीवी मॉड्यूल (PV modules) के लिए कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी गुजरात में अहमदाबाद के बावला में स्थित है, जो 2,883.77 स्क्वायर मीटर में फैली हुई है और 2,445.5 स्क्वायर मीटर के भवन क्षेत्र का दावा करती है।
100 मेगावाट (MW) की क्षमता वाला यह प्लांट, मोनो पीईआरसी मॉड्यूल सहित मोनो और पॉलीक्रिस्टलाइन पीवी मॉड्यूल का उत्पादन करता है, जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोलर प्रोजेक्ट्स की सेवा प्रदान करता है।