Saatvik Green Energy IPO: सोलर मोडूयल बनाने वाली कंपनी सात्विक ग्रीन एनर्जी का आईपीओ शुक्रवार (19 सितंबर) से अप्लाई करने के लिए खुल गया। इश्यू अप्लाई करने के लिए मंगलवार (23 सितंबर) तक खुला रहेगा। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 442 से 465 रुपये प्रति शेयर रखा है। प्राइस बैंड के अपर एंड पर कंपनी का टारगेट 900 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके लिए कंपनी 1.935 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी करेगी। इसमें 1.50 करोड़ शेयर फ्रेश इश्यू 43 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) पर रखे गए हैं। सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने से पहले सात्विक ग्रीन एनर्जी आईपीओ की ग्रे मार्केट में ठीक-ठाक डिमांड देखी जा रही है और यह 14% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।
सात्विक ग्रीन एनर्जी ने इश्यू खुलने से पहल एंकर निवेशकों से 269 करोड़ रुपये जुटा लिए। बीएसई की वेबसाइट पर अपलोड किए गए सर्कुलर के अनुसार, कंपनी ने नौ फंडों को 465 प्रति शेयर के भाव पर 57.9 लाख इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं। एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (एमएफ), निप्पॉन इंडिया एमएफ, बंधन एमएफ, 360 वन, 3पी इंडिया और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने एंकर राउंड में भाग लिया।
ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, सात्विक ग्रीन एनर्जी के नॉन-लिस्टेड शेयर 19 सितंबर को 530 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। यह आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड 465 रुपये के मुकाबले 65 रुपये या 14 प्रतिशत के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें: Ivalue Infosolutions IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, क्या करती है ये कंपनी; आपको करना चाहिए अप्लाई?
एसबीआई सिक्योरिटीज ने निवेशकों को कट-ऑफ प्राइस पर सात्विक ग्रीन एनर्जी को ‘सब्सक्राइब’ करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज के अनुसार, सातविक ग्रीन एनर्जी की कुल स्थापित क्षमता 4.8 गीगावॉट है। कंपनी ओडिशा में एकीकृत सेल और मॉड्यूल निर्माण इकाई स्थापित करने की योजना बना रही है। इसमें FY27 तक 4.8 गीगावॉट की सेल उत्पादन क्षमता और FY26 तक 4 गीगावॉट की मॉड्यूल उत्पादन क्षमता का लक्ष्य है।
ब्रोकरेज ने कहा कि FY23 से FY25 के बीच कंपनी की राजस्व, एबिटडा और शुद्ध लाभ (PAT) में क्रमशः 88%, 365% और 572% की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) दर्ज की गई। यह मजबूत वित्तीय प्रदर्शन को दर्शाता है। 465 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का FY25 के लिए पी/ई मल्टीपल 27.6x बनता है।
आईपीओ में 700 करोड़ रुपये के 1.505 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और 200 करोड़ रुपये के 43 लाख इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। इश्यू का साइज का 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व रखा गया है। जबकि रिटेल निवेशकों के लिए 35 प्रतिशत और नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) के लिए 10 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व है।
यह भी पढ़ें: शेषसायी टेक्नोलॉजीज, जारो एजुकेशन और आनंद राठी का आईपीओ 23 सितंबर को खुलेगा
आईपीओ 19 सितंबर को खुल कर 23 सितंबर को बंद होगा। शेयर अलॉटमेंट का प्रोसेस बुधवार (24 सितंबर) तक पूरा होने की उम्मीद है। कंपनी के शेयर गुरुवार (25 सितंबर) तक डीमैट अकाउंट में मिल जाएंगे। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग शुक्रवार, 26 सितंबर को एनएसई और बीएसई पर होने की संभावित तारीख तय की गई है।
कैटेगरी | विवरण |
---|---|
फ्रेश इश्यू | ₹700 करोड़ (1.505 करोड़ इक्विटी शेयर) |
ऑफर फॉर सेल (OFS) | ₹200 करोड़ (43 लाख इक्विटी शेयर) |
कुल इश्यू साइज | ₹900 करोड़ |
प्राइस बैंड | ₹442 – ₹465 प्रति शेयर |
लॉट साइज | 32 शेयर |
एक लॉट की कीमत | ₹14,880 (ऊपरी प्राइस ₹465 पर) |
अधिकतम निवेश (रिटेल) | ₹1,93,440 (13 लॉट / 416 शेयर) |
यह आईपीओ 442 रुपये से 465 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में पेश किया गया है। इसमें एक लॉट 32 शेयरों का है। अपर प्राइस 465 के अनुसार, एक लॉट के लिए रिटेल निवेशकों को 14,880 रुपये की आवश्यकता होगी। इस आईपीओ का रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज़ है। बुक रनिंग लीड मैनेजर्स के रूप में डैम कैपिटल एडवाइजर्स, एंबिट और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स हैं।
रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, कंपनी इश्यू से मिलने वाली राशि का उपयोग कई उद्देश्यों के लिए करेगी। इसमें 10.8 रुपये करोड़ कर्ज के रीपेमेंट या पूर्व भुगतान में लगाए जाएंगे। ₹166.43 करोड़ अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी सातविक सोलर इंडस्ट्रीज़ में निवेश किए जाएंगे। ₹477.22 करोड़ ओडिशा में 4 गीगावाट सौर पीवी मॉड्यूल निर्माण सुविधा स्थापित करने में खर्च होंगे। शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए उपयोग की जाएगी।
सात्विक ग्रीन एनर्जी सोलर पैनल बनाने वाली बड़ी कंपनियों में शामिल है। कंपनी की सालाना प्रोडक्शन कैपेसिटी 4.8 गीगावॉट की है। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट अंबाला (हरियाणा) में स्थित है।
कंपनी के वेबसाइट के अनुसार, सात्विक सोलर हाई क्वालिटी वाले सोलर पीवी मॉड्यूल्स के निर्माण में विशेषज्ञ है। कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों को सर्विसेज देती है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में MonoPERC, Bifacial और N-TopCon सोलर मॉड्यूल्स शामिल हैं। ये मॉड्यूल्स रेसिडेंशियल, कमर्शियल और यूटिलिटी-स्केल प्रोजेक्ट्स के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। कंपनी ने शुरुआत से अब तक 500 से हाई एफिशिएंसी सोलर पीवी मॉड्यूल्स की सप्लाई की है।