एचडीएफसी ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी की वरिष्ठ फंड मैनेजर रोशनी जैन ने चार साल तक कंपनी के साथ काम करने के बाद कंपनी छोड़ दी है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। रोशनी जैन ने साल 2005 में फ्रैंकलिन टेम्पलटन के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी और संभावना है कि वह अब किसी अन्य बड़े फंड हाउस के साथ जुड़ेंगी।
प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियों के प्रबंधन के लिहाज से जैन उद्योग की अग्रणी फंड मैनेजर हैं। जुलाई 2022 में पूर्व सीआईओ प्रशांत जैन की विदाई के बाद से वह एचडीएफसी फ्लेक्सीकैप फंड का प्रबंधन कर रही थीं, अकेले जिसकी एयूएम करीब 90,000 करोड़ रुपये है। इसके अतिरिक्त एचडीएफसी फोकस्ड फंड (एयूएम 25,000 करोड़ रुपये) और एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड (एयूएम 17,000 करोड़ रुपये) का प्रबंधन भी उनके पास था।
Also Read: IndiGo करेगी ₹7,270 करोड़ का निवेश, अपनी सब्सिडियरी कंपनी से करेगी विमानों का अधिग्रहण
जैन ने हाल के वर्षों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए (खासकर फ्लेक्सीकैप फंड के मामले में) अपनी पहचान बनाई है। अपने बड़े आकार के बावजूद यह योजना सभी समयावधियों में अग्रणी फंडों में से एक है। यह 5 साल की अवधि में अपनी श्रेणी में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली योजना है।
एचडीएफसी फोकस्ड फंड भी 5 साल की अवधि में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला फंड है। उसकी ईएलएसएस योजना 3 साल की अवधि में इस श्रेणी में 5वें और 5 साल की अवधि में दूसरे स्थान पर है। इस बारे में जानकारी के लिए एचडीएफसी एएमसी को भेजे गए सवालों का जवाब नहीं मिला।