घरेलू एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने विमान अधिग्रहण के लिए अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी इंटरग्लोब एविएशन फाइनेंशियल सर्विसेज आईएफएससी प्राइवेट लिमिटेड में 82 करोड़ डॉलर (करीब 7,270 करोड़ रुपये) के निवेश को शुक्रवार को मंजूरी दे दी है।
कंपनी ने बताया कि यह निवेश इक्विटी शेयर और 0.01% नॉन-कम्युलेटिव, ऑप्शनल कन्वर्टिबल, रिडीमेबल प्रेफरेंस शेयर्स (OCRPS) के मिक्स के जरिए किया जाएगा। यह निवेश एक या एक से ज्यादा किस्तों में किया जाएगा।
Also Read: Groww Q2 Results: दमदार तिमाही से शेयर 7% उछला, मुनाफा 25% बढ़ा; मार्केट कैप ₹1 लाख करोड़ के पार
इंडिगो ने कहा कि सब्सिडियरी कंपनी द्वारा जुटाई गई धनराशि का उपयोग मुख्य रूप से एविएशन एसेट्स के अधिग्रहण में किया जाएगा जिससे विमानों का स्वामित्व प्राप्त हो सकेगा। विमान बेड़े पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘प्लेनपॉटरडॉटनेट’ के अनुसार 21 नवंबर तक इंडिगो के बेड़े में 411 विमान हैं। इनमे से 365 उड़ान भर रहे हैं और शेष 46 जमीन पर खड़े हैं।
(PTI इनपुट के साथ)