आईपीओ

Ivalue Infosolutions IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, क्या करती है ये कंपनी; आपको करना चाहिए अप्लाई?

Ivalue Infosolutions IPO: आईवैल्यू इन्फोसॉल्यूशंस आईपीओ के एक लॉट में 50 शेयर है। रिटेल निवेशकों को कम से कम 50 शेयर या उसके मल्टीपल में अप्लाई करना होगा।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- September 18, 2025 | 1:03 PM IST

Ivalue Infosolutions IPO: टेक्नोलॉजी सर्विसेज और सोल्यूशंस प्रोवाइड करने वाली कंपनी आईवैल्यू इन्फोसॉल्यूशंस आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए गुरुवार (18 सितंबर) को खुल गया। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 284 से 299 रुपये प्रति शेयर रखा है। निवेशक सोमवार (22 सितंबर) तक इश्यू को अप्लाई कर सकते हैं। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर है। यानी प्रोमोटर पूरी तरह से अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं। कंपनी ने 1.87 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री के जरिए 560.29 करोड़ रुपये जुटाना का टारगेट रखा है। इस राशि का कंपनी कोई इस्तेमाल नहीं करेगी। यह शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगी।

Ivalue Infosolutions IPO GMP

आईवैल्यू इन्फोसॉल्यूशंस आईपीओ के नॉन-लिस्टेड शेयर गुरुवार को ग्रे मार्केट में 322 रुपये पर चल रहे थे। यह आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड 299 रुपये से 23 या 7.7 फीसदी ज्यादा है। ग्रे मार्केट एक अनऑफिशियल प्लेटफॉर्म है। यहां लिस्टिंग से पहले शेयरों का अवैध रूप से लेन-देन होता है।

Ivalue Infosolutions IPO Lot size

आईवैल्यू इन्फोसॉल्यूशंस आईपीओ के एक लॉट में 50 शेयर है। रिटेल निवेशकों को कम से कम 50 शेयर या उसके मल्टीपल में अप्लाई करना होगा। इस आधार पर एक लॉट का अमाउंट 14,950 रुपये बनता हैं। नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशक (NIIs) कम से कम 14 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जबकि बड़े एनआईआई के लिए यह साइज 67 लॉट का है।

यह भी पढ़ें: SEBI ने हीरो मोटर्स, केनरा रोबेको समेत छह कंपनियों के IPO को दी मंजूरी, सभी मिलकर जुटाएंगी ₹9 हजार करोड़

Ivalue Infosolutions IPO Allotment

आईवैल्यू इंफोसॉल्यूशंस आईपीओ (Ivalue Infosolutions IPO) का अलॉटमेंट इस महीने में 23 तारीख को फाइनल हो सकता है। जबकि शेयरों के एनएसई और बीएसई पर 25 सितंबर को लिस्टिंग होने की संभावना है।

Ivalue Infosolutions IPO Apply or Not

एसबीआई सिक्योरिटीज ने आईवैल्यू इन्फोसॉल्यूशंस आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि वैल्यू इन्फोसॉल्यूशंस एक डिस्ट्रीब्यूटर से कहीं ज्यादा है। कंपनी एक वैल्यू एडिशन सोल्यूशंस एग्रीगेटर है। 299 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर आईपीओ का वैल्यूएशन पोस्ट इश्यू कैपिटल पर 18.8 गुना के पी/ई के मल्टील पर है। एसबीआई सिक्योरिटीज ने कट-ऑफ वैल्यू पर इश्यू को ‘सब्सक्राइब’ करने की सलाहदी है।

अरिहंत कैपिटल ने अपनी नोट में कहा कि आईवैल्यू इंफोसॉल्यूशंस भारत में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की अगली लहर पर सवार होने के लिए तैयार है। कंपनी के मजबूत ओईएम गठबंधन और बढ़ते सिस्टम इंटीग्रेटर आधार ने इसे इस मांग को पूरा करने के लिए एक उपयुक्त स्थिति में ला दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि 299 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर इश्यू का वैल्यू18.8x का P/E और 15.9 रुपये का EPS है। अरिहंत कैपिटल ने आईपीओ पर ‘Neutral’ रेटिंग की सलाह दी है।

क्या करती है Ivalue Infosolutions ?

Ivalue Infosolutions एक टेक्नोलॉजी सर्विसेज और सॉल्यूशंस प्रोवाइडर कंपनी है। यह एंटरप्राइज डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में विशेष रूप से एक्सपर्ट है। कंपनी का मुख्य बाजार भारत, SAARC क्षेत्र और साउथ-ईस्ट एशिया है। कंपनी डिजिटल एप्लिकेशन और डेटा की सुरक्षा व प्रबंधन के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए सोल्यूशन प्रोवाइड करती है।

Ivalue Infosolutions मुख्य रूप से बड़ी कंपनियों को उनकी डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन यात्रा में सहयोग देती है। यह कंपनी ग्राहकों की जरूरतों को समझकर सिस्टम इंटीग्रेटर्स और OEMs (Original Equipment Manufacturers) के साथ मिलकर ऐसे समाधान सुझाती और लागू करती है, जो डिजिटल एप्लिकेशन और डेटा के प्रदर्शन, उपलब्धता, स्केलेबिलिटी और सुरक्षा को सुनिश्चित करते हैं। कंपनी सिस्टम इंटीग्रेटर्स, एंटरप्राइज कस्टमर्स और OEMs को तकनीकी विशेषज्ञता और इससे जुड़ी कई सर्विसेज भी प्रदान करती है।

कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ

अवधि समाप्त 31 मार्च 2025 31 मार्च 2024 31 मार्च 2023
कुल एसेट (Assets) ₹1,162.67 करोड़ ₹1,004.25 करोड़ ₹1,080.19 करोड़
कुल आय (Total Income) ₹942.35 करोड़ ₹795.18 करोड़ ₹805.79 करोड़
कर के बाद लाभ (Profit After Tax) ₹85.30 करोड़ ₹70.57 करोड़ ₹59.92 करोड़
ईबीआईटीडीए (EBITDA) ₹129.13 करोड़ ₹111.06 करोड़ ₹88.82 करोड़
नेटवर्थ (Net Worth) ₹414.79 करोड़ ₹322.61 करोड़ ₹251.61 करोड़
रिजर्व और सरप्लस (Reserves & Surplus) ₹452.36 करोड़ ₹364.77 करोड़ ₹294.24 करोड़
कुल उधारी (Total Borrowing) ₹42.45 करोड़ ₹45.19 करोड़ ₹50.48 करोड़

आईवैल्यू इन्फोसॉल्यूशंस के रेवेन्यू में वित्त वर्ष 2024-25 में 19% की वृद्धि हुई और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में 21% की वृद्धि हुई।

First Published : September 18, 2025 | 12:32 PM IST