आईपीओ

SEBI ने हीरो मोटर्स, केनरा रोबेको समेत छह कंपनियों के IPO को दी मंजूरी, सभी मिलकर जुटाएंगी ₹9 हजार करोड़

इन पैसों का इस्तेमाल कंपनियां अपने बिजनेस को बढ़ाने, कर्ज चुकाने और मौजूदा शेयरधारकों को बाहर निकलने का मौका देने के लिए करेंगी

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 15, 2025 | 5:25 PM IST

सोमवार को मार्केट रेगुलेटर SEBI ने छह कंपनियों को अपनी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लॉन्च करने की मंजूरी दे दी। इनमें केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी, हीरो मोटर्स, सोलर पार्ट बनाने वाली MV फोटोवोल्टिक पावर, फिनटेक कंपनी पाइन लैब्स, बैंकिंग और स्मार्ट कार्ड बनाने वाली मणिपाल पेमेंट एंड आइडेंटिटी सॉल्यूशंस और MTR फूड्स की मालिक ओर्कला इंडिया शामिल हैं। ये कंपनियां अप्रैल से जुलाई के बीच SEBI के पास अपने शुरुआती डॉक्यूमेंट जमा कर चुकी थीं। सितंबर के पहले दो हफ्तों में SEBI ने इनके लिए जरूरी मंजूरी दे दी। SEBI की मंजूरी का मतलब है कि अब ये कंपनियां अपने IPO लॉन्च कर सकती हैं।

मर्चेंट बैंकरों के मुताबिक, ये छह कंपनियां मिलकर कम से कम 9,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में हैं। इन पैसों का इस्तेमाल कंपनियां अपने बिजनेस को बढ़ाने, कर्ज चुकाने और मौजूदा शेयरधारकों को बाहर निकलने का मौका देने के लिए करेंगी। इस साल प्राइमरी मार्केट में पहले से ही काफी हलचल है। अब तक 55 कंपनियां IPO के जरिए करीब 75,000 करोड़ रुपये जुटा चुकी हैं। अगले दो-तीन हफ्तों में एक दर्जन से ज्यादा कंपनियां और बाजार में उतरने की तैयारी में हैं।

Also Read: Urban Company IPO मिला या नहीं ? फटाफट चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, GMP दे रहा बंपर लिस्टिंग का इशारा

कंपनियों के IPO का हिसाब-किताब

केनरा रोबेको AMC का IPO पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल (OFS) होगा। इसमें 4.98 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे। यह पूरा पैसा प्रमोटर्स केनरा बैंक और ORIX कॉर्पोरेशन यूरोप NV को जाएगा। केनरा बैंक 2.59 करोड़ शेयर बेचेगी, जबकि ORIX कॉर्पोरेशन 2.39 करोड़ शेयर बेचेगी। कंपनी को इस IPO से कोई पैसा नहीं मिलेगा।

हीरो मोटर्स 1,200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसमें 800 करोड़ रुपये का ताजा इश्यू और 400 करोड़ रुपये का OFS शामिल है। OFS में O P मुनjal होल्डिंग्स 390 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी, जबकि भाग्योदय इन्वेस्टमेंट्स और हीरो साइकिल्स 5-5 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगी। ताजा इश्यू से मिले पैसे का इस्तेमाल 285 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने और उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में अपनी फैक्ट्री के लिए 237 करोड़ रुपये की मशीनें खरीदने में होगा।

MV फोटोवोल्टिक पावर 3,000 करोड़ रुपये का IPO लाएगी। इसमें 2,143.86 करोड़ रुपये का ताजा इश्यू और 856.14 करोड़ रुपये का OFS शामिल है। ताजा इश्यू से मिले पैसे में से 1,607.90 करोड़ रुपये कंपनी और उसकी सहायक कंपनी के कर्ज और ब्याज चुकाने में जाएंगे। बाकी पैसा सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए इस्तेमाल होगा।

पाइन लैब्स, जिसे टेमासेक और पीक XV पार्टनर्स का समर्थन है, 2,600 करोड़ रुपये का ताजा इश्यू और 14.78 करोड़ से ज्यादा शेयरों का OFS लाएगी। OFS में पीक XV पार्टनर्स, एक्टिस, पेपॉल, मास्टरकार्ड एशिया/पैसिफिक, टेमासेक, इन्वेस्को, मैडिसन इंडिया कैपिटल, MW XO डिजिटल फाइनेंस फंड होल्डको, लोन कैस्केड LP और सह-संस्थापक लोकवीर कपूर अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। ताजा इश्यू से मिले 870 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने और 760 करोड़ रुपये IT उपकरण, क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, तकनीक विकास और डिजिटल चेकआउट पॉइंट्स की खरीद में खर्च होंगे।

मणिपाल पेमेंट एंड आइडेंटिटी सॉल्यूशंस ने SEBI के पास गोपनीय तरीके से डॉक्यूमेंट जमा किए हैं। सूत्रों के मुताबिक, यह कंपनी 1,200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

ओर्कला इंडिया, जो MTR और ईस्टर्न जैसे मशहूर मसाला और खाद्य ब्रांड्स की मालिक है, पूरी तरह OFS के जरिए IPO लाएगी। इसमें प्रमोटर्स और अन्य मौजूदा शेयरधारक 2.28 करोड़ शेयर बेचेंगे।

ये सभी छह कंपनियां अपने शेयर BSE और NSE दोनों पर लिस्ट करवाएंगी। बाजार में इन IPOs से और चहल-पहल बढ़ने की उम्मीद है।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published : September 15, 2025 | 5:25 PM IST