facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहें

Popular Vehicles IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला आईपीओ, सब्सक्राइब करने से पहले जानें 10 जरूरी बातें

Popular Vehicles IPO: बुक बिल्ड इश्यू बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित है। 19 मार्च को आईपीओ की लिस्टिंग होने की उम्मीद है।

Last Updated- March 12, 2024 | 12:04 PM IST
Laxmi Dental IPO
Representative Image

Popular Vehicles IPO: पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। निवेशक इसमें 14 मार्च (गुरुवार) तक बोली लगा सकेंगे।

अगर आप इस आईपीओ में निवेश करने की सोच रहे हैं तो इससे जुड़ी जरूरी बातें एक बार जरूर ध्यान से पढ़ लें-

क्या है प्राइस बैंड?

पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 280 से 295 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

कितने रुपये जुटाना चाहती है कंपनी?

कंपनी आईपीओ के जरिए 601.55 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। इस राशि में से 250 करोड़ रुपये नए इश्यू के लिए आवंटित किए गए हैं, जबकि शेष 351.55 करोड़ रुपये OFS के लिए रखे गए हैं।

यह भी पढ़ें: VR Infraspace IPO: आज एक और आईपीओ की लिस्टिंग ने निवेशकों को किया निराश, शेयरों में गिरावट

कब होगी आईपीओ की लिस्टिंग?

बुक बिल्ड इश्यू बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित है। 19 मार्च को आईपीओ की लिस्टिंग होने की उम्मीद है।

GMP से संकेत?

मार्केट विशेषज्ञों का कहना है कि कंपनी के शेयर आज ग्रे मार्केट में ₹26 के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट?

शेयर आवंटन को अंतिम रूप 15 मार्च 2024 यानी इस सप्ताह शुक्रवार को मिलने की संभावना है।

कौन है IPO रजिस्ट्रार?

लिंक इनटाइम प्राइवेट लिमिटेड को पॉपुलर व्हीकल्स आईपीओ का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें: RK Swamy IPO Listing: कमजोर हुई आईपीओ की शुरुआत, निवेशकों को नहीं मिला लिस्टिंग गेन

निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा?

ऑफर का लगभग 50% योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए, 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए और शेष 35% खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व है।

फंड का क्या करेगी कंपनी?

आईपीओ के माध्यम से जुटाए गए पैसों का उपयोग कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों के कर्ज के भुगतान के साथ-साथ सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

क्या करती है कंपनी?

पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज कुट्टुकरन ग्रुप की कंपनी है, जो केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में मल्टी-ब्रांड ऑटोमोबाइल डीलरशिप संचालित करती है। इसकी वेबसाइट के अनुसार, यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की डीलरशिप के संबंध में, 31 मार्च, 2023 तक मात्रा के हिसाब से बिक्री के मामले में यह भारत की टॉप छह डीलरशिप में से एक थी।

कैसी है कंपनी की फाइनैंशियल हेल्थ?

मार्च 2023 (FY23) में समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए Popular Vehicles ने शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 90.3 फीसदी की वृद्धि के साथ 64.07 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। हालांकि, सितंबर 2023 (H1FY24) तक यह 40.04 करोड़ रुपये था।

ऑपरेशन से इसका रेवेन्यू 40.65 फीसदी बढ़कर 4,875 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एबिटा इस अवधि के दौरान 35.5 फीसदी बढ़कर 217.2 करोड़ रुपये हो गई। FY23 के अंत में लाभ मार्जिन 1.3 फीसदी था। H1FY24 के लिए रेवेन्यू 1.41 फीसदी के लाभ मार्जिन के साथ 2,835 करोड़ रुपये रहा।

First Published - March 12, 2024 | 12:04 PM IST

संबंधित पोस्ट