facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹8,250 लगाइए, ₹19,250 कमाइए? टाटा स्टील पर एनालिस्ट की खास ऑप्शन स्ट्रैटेजीQ3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरत

Ola Electric IPO: देश की पहली EV कंपनी लाएगी 7,250 करोड़ रुपये का आईपीओ, SEBI ने दी मंजूरी

IPO: Ola Electric फ्रेश इश्यू (नए शेयर) के जरिये 5,500 करोड़ रुपये और 1750 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये जुटाएगी।

Last Updated- June 20, 2024 | 3:03 PM IST
OLA Electric

Ola Electric IPO: भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक का IPO लाना अब पक्का हो गया है। आज मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की तरफ से कंपनी को मंजूरी मिल गई है। सेबी की वेबसाइट के मुताबिक, इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी 7,250 करोड़ रुपये का IPO लाएगी। बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक भारत की पहली इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी होगी, जो शेयर बाजार में एंट्री करने जा रही है।

ओला इलेक्ट्रिक की योजना फ्रेश इश्यू (नए शेयर) के जरिये 5,500 करोड़ रुपये जुटाने की है। बाकी रकम यानी 1750 करोड़ रुपये कंपनी ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये जुटाएगी।

IPO से जुटाई रकम का कहां होगा यूज

सॉफ्टबैंक (Softbank) और टेमासेक (Temasek) द्वारा समर्थित कंपनी ओला ने 22 दिसंबर 2023 को सेबी के पास डायरेक्ट रेड हेयरिंग प्रोसपेक्ट्स (DRHP) फाइल किया था। DRHP के मुताबिक,ओला इलेक्ट्रिक जुटाई जाने वाली रकम का उपयोग कर्ज के बोझ घटाने के अलावा पूंजीगत खर्च (कैपेक्स) और रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) के लिए करेगी। कंपनी पूंजीगत खर्च के उपयोग में 1,226 करोड़ रुपये और रीपेमेंट डेट में 800 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके अलावा R&D मद में 1,600 करोड़ रुपये और कारोबार के विकास पर 350 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

पहली बार भाविश अग्रवाल कराने जा रहे लिस्टिंग

ओला के फाउंडर और मुख्य कार्या​धिकारी (CEO) भावीश अग्रवाल पहली बार किसी कंपनी को लिस्ट कराने जा रहे हैं। IPO के तहत करीब 4.74 करोड़ शेयर यानी करीब 3.48 फीसदी हिस्सेदारी बेचेंगे।

IPO के जरिये अपनी हिस्सेदारी बेचने वाले अन्य शेयरहोल्डर्स में इंडस ट्रस्ट, अल्पाइन अपॉर्चुनिटी फंड, डीआईजी इन्वेस्टमेंट, इंटरनेट फंड 3 (टाइगर ग्लोबल), मैकरिची इन्वेस्टमेंट्स, मैट्रिक्स पार्टनर्स, सॉफ्टबैंक विजन फंड, अल्फा वेव वेंचर्स और टेकने प्राइवेट वेंचर्स शामिल हैं। ये सभी शोयरहोल्डर्स OFS के जरिये अपनी 47.89 फीसदी हिस्सेदारी बेचेंगे।

ओला इलेक्ट्रिक की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

ओला इलेक्ट्रिक का वित्त वर्ष 23 में रेवेन्यू 510 फीसदी बढ़कर 2,782 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि यानी FY22 में 456 करोड़ रुपये था। मगर कंपनी का नेट घाटा भी बढ़कर वित्त वर्ष 2023 में करीब 1,472 करोड़ रुपये हो गया।

First Published - June 20, 2024 | 2:59 PM IST

संबंधित पोस्ट