facebookmetapixel
₹76 हजार करोड़ की लागत से बन रहा वधावन बंदरगाह बनेगा दुनिया का टॉप 10 डीप-सी पोर्ट, 2028 तक होगा तैयारGold ETF पर निवेशक लट्टू! अगस्त में इनफ्लो 74.36% उछलकर ₹2,190 करोड़ पर आया; चौथे महीने भी जारी रहा पॉजिटिव ट्रेंडऑनलाइन गेमिंग बैन का असर! Dream11 और MPL जैसी कंपनियां यूनिकॉर्न लिस्ट से बाहर, वैल्यूएशन गिरीअमेरिकी टैरिफ से भारतीय होम टेक्सटाइल उद्योग पर संकट, 5-10% आय घटने का अंदेशा: क्रिसिल रेटिंग्सE20 पेट्रोल सेफ, लेकिन इसके इस्तेमाल से घट सकता है माइलेज और एक्सेलेरेशन: महिंद्रा ऑटो CEOFlexi Cap Funds का जलवा, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख से ज्यादा; हर साल मिला 29% तक रिटर्नTerm Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेट

Ola Electric IPO: देश की पहली EV कंपनी लाएगी 7,250 करोड़ रुपये का आईपीओ, SEBI ने दी मंजूरी

IPO: Ola Electric फ्रेश इश्यू (नए शेयर) के जरिये 5,500 करोड़ रुपये और 1750 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये जुटाएगी।

Last Updated- June 20, 2024 | 3:03 PM IST
OLA Electric

Ola Electric IPO: भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक का IPO लाना अब पक्का हो गया है। आज मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की तरफ से कंपनी को मंजूरी मिल गई है। सेबी की वेबसाइट के मुताबिक, इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी 7,250 करोड़ रुपये का IPO लाएगी। बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक भारत की पहली इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी होगी, जो शेयर बाजार में एंट्री करने जा रही है।

ओला इलेक्ट्रिक की योजना फ्रेश इश्यू (नए शेयर) के जरिये 5,500 करोड़ रुपये जुटाने की है। बाकी रकम यानी 1750 करोड़ रुपये कंपनी ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये जुटाएगी।

IPO से जुटाई रकम का कहां होगा यूज

सॉफ्टबैंक (Softbank) और टेमासेक (Temasek) द्वारा समर्थित कंपनी ओला ने 22 दिसंबर 2023 को सेबी के पास डायरेक्ट रेड हेयरिंग प्रोसपेक्ट्स (DRHP) फाइल किया था। DRHP के मुताबिक,ओला इलेक्ट्रिक जुटाई जाने वाली रकम का उपयोग कर्ज के बोझ घटाने के अलावा पूंजीगत खर्च (कैपेक्स) और रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) के लिए करेगी। कंपनी पूंजीगत खर्च के उपयोग में 1,226 करोड़ रुपये और रीपेमेंट डेट में 800 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके अलावा R&D मद में 1,600 करोड़ रुपये और कारोबार के विकास पर 350 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

पहली बार भाविश अग्रवाल कराने जा रहे लिस्टिंग

ओला के फाउंडर और मुख्य कार्या​धिकारी (CEO) भावीश अग्रवाल पहली बार किसी कंपनी को लिस्ट कराने जा रहे हैं। IPO के तहत करीब 4.74 करोड़ शेयर यानी करीब 3.48 फीसदी हिस्सेदारी बेचेंगे।

IPO के जरिये अपनी हिस्सेदारी बेचने वाले अन्य शेयरहोल्डर्स में इंडस ट्रस्ट, अल्पाइन अपॉर्चुनिटी फंड, डीआईजी इन्वेस्टमेंट, इंटरनेट फंड 3 (टाइगर ग्लोबल), मैकरिची इन्वेस्टमेंट्स, मैट्रिक्स पार्टनर्स, सॉफ्टबैंक विजन फंड, अल्फा वेव वेंचर्स और टेकने प्राइवेट वेंचर्स शामिल हैं। ये सभी शोयरहोल्डर्स OFS के जरिये अपनी 47.89 फीसदी हिस्सेदारी बेचेंगे।

ओला इलेक्ट्रिक की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

ओला इलेक्ट्रिक का वित्त वर्ष 23 में रेवेन्यू 510 फीसदी बढ़कर 2,782 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि यानी FY22 में 456 करोड़ रुपये था। मगर कंपनी का नेट घाटा भी बढ़कर वित्त वर्ष 2023 में करीब 1,472 करोड़ रुपये हो गया।

First Published - June 20, 2024 | 2:59 PM IST

संबंधित पोस्ट