facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

Niva Bupa, Paras Healthcare IPO: 3,400 करोड़ रुपये के आईपीओ को SEBI ने दी मंजूरी, जल्द मार्केट में करेंगे एंट्री; जानें डिटेल्स

Niva Bupa, Paras Healthcare IPO: निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी की नए शेयर (फ्रेश इश्यू) जारी कर और बिक्री पेशकश (OFS) के जरिये 3,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

Last Updated- October 21, 2024 | 4:55 PM IST
Mangal Electrical IPO

Upcoming IPO: भारतीय शेयर बाजार में  हेल्थ सेक्टर से संबंध रखने वाली दो कंपनियों की एंट्री होने जा रही है। आज यानी 21 अक्टूबर को मार्केट रेगुलेटर ने 3,400 करोड़ रुपये के IPO के लिए मंजूरी दे दी है। आने वाले आईपीओ निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस (Niva Bupa Health Insurance) और पारस हेल्थकेयर (Paras Healthcare) के होंगे।

बता दें कि निवा बूपा को पहले मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी (Max Bupa Health Insurance Co.) के नाम से जाना जाता था। भारतीय शेयर बाजार में स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस कंपनी के बाद निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस दूसरी स्टैंडअलोन स्वास्थ्य बीमा कंपनी होगी जो आईपीओ लाने पर विचार कर रही है।

गौरतलब है कि बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में काम करती है, जबकि पारस हेल्थकेयर लिमिटेड ‘पारस हेल्थ’ ब्रांड के तहत हॉस्पिटल चेन चलाती है।

3,400 करोड़ रुपये का होगा आईपीओ

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी की नए शेयर (फ्रेश इश्यू) जारी कर और बिक्री पेशकश (OFS) के जरिये 3,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। वहीं, पारस हेल्थकेयर IPO से 400 करोड़ रुपये तक जुटाना चाह रही है।

बूपा हेल्थ इंश्योरेंस ने 2 जुलाई 2024 को और पारस हेल्थकेयर ने 2 अगस्त 2024 को आईपीओ के लिए सेबी के पास आवेदन भेजे थे। सेबी के अपडेट से पता चलता है कि दोनों कंपनियों के ड्राफ्ट IPO को 18 अक्टूबर को सेबी की तरफ से ऑब्जर्वेशन मिला था। ऑब्जर्वेशन प्राप्त करने का मतलब पब्लिक इश्यू यानी IPO को आगे बढ़ाना होता है।

ये दोंनों कंपनियां मेनबोर्ड सेगमेंट के आईपीओ ला रही हैं। इनकी लिस्टिंग BSE और NSE, दोनों पर होगी

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस IPO और कंपनी के बारे में डिटेल्स

मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का आईपीओ 3,000 करोड़ रुपये का होगा। इसमें से 800 करोड़ रुपये कंपनी नए शेयरों को जारी कर जुटाएगी। जबकि, 2,200 करोड़ रुपये OFS के जरिये जुटाए जाएंगे। OFS के तहत, फेटल टोन एलएलपी (Fettle Tone LLP) 1,880 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी और इसकी प्रमोटर कंपनी बूपा सिंगापुर होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड (Bupa Singapore Holdings Pte Ltd) 320 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी।

बता दें कि निवा बूपा में बहुलांश हिस्सेदारी (majority stake) Bupa Singapore Holdings Pte की है। इस कंपनी की बूपा हेल्थकेयर में 62.27% हिस्सेदारी है। इसके अलावा, इन्वेस्टर Fettle Tone LLP की बूपा हेल्थकेयर में 27.86 % हिस्सेदारी है। निवा बूपा UK की कंपनी बूपा (Bupa) और Fettle Tone LLP  के जॉइंट वेंचर (JV) वाली कंपनी है।

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (BRLM) की बात की जाए तो ICICI Securities, HDFC Bank, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एक्सिस कैपिटल और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

पारस हेल्थकेयर और इसके IPO के बारे में पूरी डिटेल्स

पारस हेल्थकेयर की तरफ से फाइल किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, पारस हेल्थकेयर 400 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ ला रही है। इसका आईपीओ फ्रेश इश्यू और 1.5 करोड़ OFS का मिक्स होगा। OFS के तहत, प्रमोटर धरमिंदर कुमार नागर 29.28 लाख और कॉमेलिना लिमिटेड (Commelina Ltd) 1.2 करोड़ शेयर बेचेंगे।

पारस हेल्थकेयर आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर (BRLM) ICICI Securities, IIFL Securities और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स हैं।

पारस हेल्थकेयर IPO से जुटाई गई रकम का उपयोग कर्ज के भुगतान, सब्सिडियरी कंपनियों, पारस हेल्थकेयर (रांची) प्राइवेट लिमिटेड और प्लस मेडिकेयर हॉस्पिटल्स प्राइवेट लिमिटेड, में उधार के भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए डेट या इक्विटी के रूप में निवेश करेगी।

पारस हेल्थकेयर ‘पारस हेल्थ’ ब्रांड के तहत देशभर में आठ हॉस्पिटल चलाती है। ये हॉस्पिटल्स पांच राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश (UT) में हैं। हरियाणा और बिहार में इसके दो हॉस्पिटल हैं। हरियाणा में एक गुरुग्राम में और दूसरा पंचकुला में; वहीं बिहार में एक पटना और दूसरा दरभंगा में। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश में कानपुर; राजस्थान में उदयपुर; झारखंड में रांची और जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर में भी इसके हॉस्पिटल्स हैं। मार्च 2024 तक पारस हेल्थकेयर कुल बिस्तर क्षमता 2,135 बिस्तरों की रही है।

First Published - October 21, 2024 | 4:14 PM IST

संबंधित पोस्ट