आईपीओ

Meesho IPO vs Vidya Wires IPO vs Aequs IPO: 3 दिसंबर से लगा सकेंगे बोली, ग्रे मार्केट में कौन मार रहा बाजी ?

Meesho IPO vs Vidya Wires IPO vs Aequs IPO:

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- December 01, 2025 | 12:08 PM IST

Meesho IPO vs Vidya Wires IPO vs Aequs IPO: शेयर बाजार में नवंबर महीने में प्राइमरी मार्केट दिखी जोरदार गतिविधियां दिसंबर में भी जारी रहने की संभावना है। दिसंबर के पहले हफ्ते में ही तीन मेनबोर्ड इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग्स (IPO) खुलने जा रहे हैं।

बाजार के जानकारों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में मजबूत आईपीओ लाइनअप के बाद बाजार में थकान का असर दिखाई दे सकता है। हालांकि कुछ सकारात्मक संकेत भी मौजूद हैं। इसके बावजूद समग्र रूप से उत्साह का स्तर बहुत मजबूत नहीं है। इस हफ्ते मीशो आईपीओ, विद्या वायर्स आईपीओ और एक्वस आईपीओ इस हफ्ते खुलने का रहे हैं।

Aequs IPO GMP

एक्वस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम सोमवार को 43.5 रुपये पर है। आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एन्ड और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए एक्वस का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस लगभग 167.5 रुपये प्रति शेयर दिख रहा है। यह 124 रुपये के आईपीओ प्राइस बैंड से 35.08 फीसदी अधिक है।

एक्वस कंज्यूमर ड्यूरेबल और एयरोस्पेस पार्ट्स का कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग करती है। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 118 से 124 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। इश्यू का कुल साइज 922 करोड़ रुपये का है। कंपनी का आईपीओ 3 दिसंबर को खुलकर 5 दिसंबर को बंद होगा। जबकि एंकर निवेशकों के लिए अलॉटमेंट 2 दिसंबर को किया जाएगा।

Meesho IPO GMP

मीशो आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम या जीएमपी सोमवार को 42 रुपये पर चल रहा है। आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को देखते हुए मीशो का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस लगभग 153 रुपये प्रति शेयर माना जा रहा है। यह 111 रुपये के आईपीओ प्राइस बैंड से 37.84 फीसदी ज्यादा है।

पिछले पांच सत्रों के ग्रे मार्केट रुझानों को देखें तो मीशो आईपीओ का जीमएपी लगातार ऊपर जा रहा है, जो मजबूत लिस्टिंग का संकेत देता है। एनालिस्ट्स के अनुसार, मीशो का मिनिमम ग्रे मार्केट प्रीमियम 33 रुपये और अधिकतम 42 रुपये रहा है।

सॉफ्टबैंक समर्थित ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो अपने आईपीओ के जरिए 5,421 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है। यह 3 दिसंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 105-111 रुपये प्रति शेयर तय किया है। प्राइस बैंड के अपर एन्ड पर मीशो का वैल्यूएशन 50,096 करोड़ रुपये बनता है। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि पब्लिक ऑफरिंग 5 दिसंबर को बंद होगी और एंकर निवेशकों के लिए अलॉटमेंट 2 दिसंबर को किया जाएगा।

Vidya Wires IPO GMP

विद्या वायर्स आईपीओ का जीएमपी आज 10 रुपये पर है। आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड और ग्रे मार्केट के मौजूदा प्रीमियम को देखते हुए विद्या वायर्स का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस लगभग 62 रुपये प्रति शेयर है। यह 52 रुपये के आईपीओ प्राइस बैंड से 19.23 फीसदी ज्यादा है।

पिछले चार सेशन की ग्रे मार्केट गतिविधियों को देखते हुए जीएमपी ऊपर की ओर रुझान दिखा रहा है, जो मजबूत लिस्टिंग का संकेत देता है। इन्वेस्टरगेनडॉटकॉम के अनुसार, विद्या वायर्स का मिनिमम जीएमपी 8 रुपये और अधिकतम 10 रुपये रहा है।

वाइंडिंग और कंडक्टिविटी उत्पाद बनाने वाली कंपनी विद्या वायर्स ने अपने 300 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्रति शेयर 48-52 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। प्राइस बैंड के अपर एंड पर कंपनी का वैल्यूएशन 1,100 करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाएगा। इश्यू 3 दिसंबर से 5 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुली रहेगी, जबकि एंकर निवेशकों के लिए अलॉटमेंट 2 दिसंबर को होगा।

First Published : December 1, 2025 | 11:49 AM IST