Meesho IPO: सॉफ्टबैंक समर्थित ई-कॉमर्स कंपनी मीशो (Meesho) ने बाजार नियामक सेबी के पास गोपनीय रूप (confidential route) से ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी।
25 जून को हुई आम बैठक (EGM) में आईपीओ लाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। कंपनी ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिए कम से कम ₹4,250 करोड़ जुटाने की योजना बनाई है। सूत्रों ने गुरुवार को बताया, “मीशो ने सेबी के पास गोपनीय रूप से DRHP फाइल किया है।”
हालांकि, इस आईपीओ में होने वाली सेकेंडरी शेयर बिक्री सहित कुल इश्यू साइज का पता नहीं चल पाया है। इस संबंध में Meesho को भेजे गए सवाल का कोई जवाब नहीं मिला।
कंपनी ने आईपीओ के लिए गोपनीय प्री-फाइलिंग मार्ग चुना है, जिसके तहत ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) की सार्वजनिक जानकारी अंतिम चरण तक रोकी जा सकती है।
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि गोपनीय प्री-फाइलिंग मार्ग कंपनियों को ज्यादा आजादी देता है। इससे उन पर जल्द आईपीओ लाने का दबाव नहीं रहता। पारंपरिक प्रक्रिया में कंपनियों को सेबी की मंजूरी मिलने के 12 महीने के भीतर आईपीओ लाना होता है। लेकिन प्री-फाइलिंग प्रक्रिया में यह समय सीमा बढ़कर 18 महीने हो जाती है।