facebookmetapixel
E20 पेट्रोल सेफ, लेकिन इसके इस्तेमाल से घट सकता है माइलेज और एक्सेलेरेशन : महिंद्रा ऑटो CEOFlexi Cap Funds का जलवा, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख से ज्यादा; हर साल मिला 29% तक रिटर्नTerm Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेटJ&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटर

Medi Assist Healthcare IPO opens: मेडी असिस्ट हेल्थकेयर का खुला IPO, अप्लाई करने से पहले जान लें जरूरी डिटेल्स

मेडी असिस्ट आईपीओ का मुख्य उद्देश्य ओएफएस को पूरा करना और शेयर बाजारों पर इक्विटी शेयरों को सूचीबद्ध करने के लाभों को प्राप्त करना है।

Last Updated- January 15, 2024 | 3:17 PM IST
Mamata Machinery IPO

Medi Assist Healthcare IPO Open: बीमा कंपनियों को थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेशन सर्विसेज देने वाली कंपनी मेडी असिस्ट हेल्थकेयर का IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है।

कंपनी बीमा कंपनियों के लिए एक थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेशन (TPA) सर्विस प्रदान करती है और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के नेटवर्क के जरिये चिकित्सा बीमा और कैशलेस अस्पताल में भर्ती की पेशकश करती है।

यह थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेशन (टीपीए) सर्विस (बीमा कंपनियों के लिए) सेक्टर में सार्वजनिक होने वाली पहली एंटिटी होगी। अगर आप इस कंपनी के आईपीओ में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो ऐसा करने से पहले इस आईपीओ से जुड़ी जरूरी जानकारियां जान लें…

कब खुलेगा मेडी असिस्ट हेल्थकेयर का आईपीओ?

जनवरी का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ आज यानी 15 जनवरी को खुल गया है। यह सब्सक्रिप्शन के लिए 17 जनवरी तक खुलेगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह 12 जनवरी को खुल जाएगा।

क्या है प्राइस बैंड?

मेडी असिस्ट आईपीओ का प्राइस बैंड 397-418 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है।

ऑफर साइज

बेंगलुरु स्थित कंपनी 2,80,28,168 इक्विटी शेयरों के सार्वजनिक निर्गम के माध्यम से लोअर प्राइस बैंड पर 1,112.7 करोड़ रुपये और अपर प्राइस बैंड पर 1,171.6 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। यह पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) इश्यू है और इसमें कोई नया इश्यू घटक नहीं है।

कौन है प्रमोटर?

प्रमोटरों में, डॉ. विक्रम जीत सिंह छतवाल 25,39,092 इक्विटी शेयर, मेडिमैटर हेल्थ मैनेजमेंट 1,24,68,592 इक्विटी शेयर (विक्रम जीत सिंह छतवाल के साथ संयुक्त रूप से रखे गए 5,37,080 इक्विटी शेयर सहित) और बेसेमर हेल्थ कैपिटल एलएलसी 66 बेचेंगे। बेसेमर हेल्थ कैपिटल एलएलसी के ओएफएस में 66,06,084 इक्विटी शेयर हैं, जबकि निवेशक Investcorp Private Equity Fund I 62,75,706 शेयर बेचेगा।

इसके अलावा, विक्रम जीत सिंह छतवाल और बेसेमर हेल्थ कैपिटल एलएलसी अपनी पूरी व्यक्तिगत शेयरधारिता बेचकर कंपनी से बाहर निकल जाएंगे।

कंपनी का उद्देश्य?

मेडी असिस्ट आईपीओ का मुख्य उद्देश्य ओएफएस को पूरा करना और शेयर बाजारों पर इक्विटी शेयरों को सूचीबद्ध करने के लाभों को प्राप्त करना है। कंपनी को उम्मीद है कि इस कदम से उसकी उपस्थिति और ब्रांड को मजबूती मिलेगी।

क्या करती है कंपनी?

बेंगलुरु बेस्ड की Medi Assist एक हेल्थ-टेक और इंश्योरटेक कंपनी है। यह एम्पलॉयर्स, रिटेल मेंबर्स और पब्लिक हेल्थ स्कीम्स पर फोकस करती है। एक्सिस कैपिटल, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स मर्चेंट बैंकर हैं। बीएसई और एनएसई पर शेयरों की लिस्टिंग होगी।

मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज अपनी तीन पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां-, Medi Assist TPA, Medvantage TPA और Raksha TPA के माध्यम से बीमा कंपनियों को टीपीए सेवाएं प्रदान करती है।

मेडी असिस्ट हेल्थकेयर के आईपीओ की अलॉटमेंट और लिस्टिंग डेट

मेडी असिस्ट हेल्थकेयर आईपीओ के लिए अलॉटमेंट को गुरुवार यानी 18 जनवरी, 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। मेडी असिस्ट हेल्थकेयर आईपीओ बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा। अस्थायी लिस्टिंग की डेट 22 जनवरी को तय की जाएगी।

First Published - January 15, 2024 | 3:16 PM IST

संबंधित पोस्ट