facebookmetapixel
अमेरिका-चीन में ट्रेड फ्रेमवर्क को लेकर बनी सहमति, ट्रंप-शी मुलाकात का रास्ता साफइन्वेस्ट यूपी के बाद योगी सरकार का नया फैसला, जिला उद्योग केंद्रों को कॉरपोरेट रूप देने की योजनाQ2 Results: इस हफ्ते 300 से ज्यादा कंपनियों के नतीजे, लिस्ट में अदाणी ग्रुप की 3 कंपनियां; देखें पूरी लिस्टPSU Stock: रेलवे पीएसयू कंपनी को मिला ₹168 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार को शेयर में दिख सकता है तगड़ा एक्शनLenskart 31 अक्टूबर को लॉन्च करेगा IPO, 2,150 करोड़ रुपये जुटाने का है लक्ष्यDividend Stocks: अगले हफ्ते Infosys, CESC और Tanla Platforms शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टStock Market Outlook: Q2 नतीजों से लेकर फेड के फैसले और यूएस ट्रेड डील तक, ये फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चालअनिल अग्रवाल की Vedanta ने $500 मिलियन बांड जारी कर कर्ज का बोझ घटायाMaruti Suzuki के दम पर भारत का वाहन निर्यात 18% बढ़ा: SIAMअदाणी की फंडिंग में US इंश्योरर्स की एंट्री, LIC रही पीछे

Mamaearth की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर ने सेबी के पास IPO दस्तावेज जमा कराए 

IPO के तहत 400 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किये जायेंगे। इसके अलावा प्रवर्तकों, निवेशकों और अन्य शेयरधारकों द्वारा 4,68,19,635 शेयरों का बिक्री पेशकश (OFS) लाई जाएगी।

Last Updated- December 29, 2022 | 6:25 PM IST
IPO

नये दौर के रोजमर्रा के उपभोग का सामान बनाने वाले (FMCG) ब्रांड Mamaearth और द डर्मा कंपनी की मालिक होनासा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड (HCPL) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिये पूंजी जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराये हैं।

दस्तावेजों के अनुसार, IPO के तहत 400 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किये जायेंगे। इसके अलावा प्रवर्तकों, निवेशकों और अन्य शेयरधारकों द्वारा 4,68,19,635 शेयरों का बिक्री पेशकश (OFS) लाई जाएगी।

इश्यू में पात्र कर्मियों के 10 करोड़ रुपये तक के शेयर आरक्षित रहेंगे। दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी 80 करोड़ रुपये के IPO पूर्व नियोजन पर भी विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो मूल निर्गम का आकार घट जायेगा।

इस इश्यू से जुटायी राशि का उपयोग जागरूकता और ब्रांड दृश्यता में सुधार, नये विशिष्ट ब्रांड आउटलेट की स्थापना, अनुषंगी कंपनी बीब्लंट में निवेश और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा। कंपनी के शेयर BSE और NSE पर सूचीबद्ध होंगे।

First Published - December 29, 2022 | 6:25 PM IST

संबंधित पोस्ट