आईपीओ

HP Telecom India IPO अप्लाई करने के लिए आज से खुला, जानें ग्रे मार्केट में कैसा है शेयर्स का हाल?

एचपी टेलीकॉम इंडिया आईपीओ 108 रुपये प्रति शेयर पर उपलब्ध है। इसका लॉट साइज 1,200 शेयरों का है। निवेशक मिनिमम 1200 शेयरों और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 20, 2025 | 11:46 AM IST

HP Telecom India IPO: मोबाइल फोन और एक्सेसरीज़ डिस्ट्रीब्यूटर एचपी टेलीकॉम इंडिया का आईपीओ गुरुवार (20 फरवरी) से सब्सक्राइब करने के लिए खुल गया। कंपनी ने पब्लिक इश्यू के जरिए 34.23 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। आईपीओ में 31.6 लाख इक्विटी शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू शामिल है। एचपी टेलीकॉम इंडिया आईपीओ का प्राइस बैंड 108 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इसका लॉट साइज 1,200 शेयरों का है।

एचपी टेलीकॉम इंडिया आईपीओ प्राइस बैंड, लॉट साइज

एचपी टेलीकॉम इंडिया आईपीओ (HP Telecom India IPO) 108 रुपये प्रति शेयर पर उपलब्ध है। इसका लॉट साइज 1,200 शेयरों का है। निवेशक मिनिमम 1200 शेयरों और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं।

एक रिटेल निवेशक को 1,200 शेयरों के एक लॉट के लिए बोली लगाने के लिए न्यूनतम 1,29,600 रुपये की आवश्यकता होगी। हाई नेट-वर्थ इंडिविजुअल (HNI) के लिए निवेश की न्यूनतम राशि न्यूनतम 2 लॉट या 2,400 शेयरों के लिए है।

एचपी टेलीकॉम इंडिया आईपीओ ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)

बाज़ारों पर नज़र रखने वाले सूत्रों के अनुसार, एचपी टेलीकॉम इंडिया के नॉन-लिस्टेड शेयर पब्लिक इश्यू के लिए खुलने से पहले ग्रे मार्केट में सपाट कारोबार कर रहे थे। इस प्रकार, एचपी टेलीकॉम इंडिया आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज शून्य है।

एचपी टेलीकॉम इंडिया आईपीओ अलॉटमेंट और लिस्टिंग डेट

एचपी टेलीकॉम इंडिया आईपीओ (HP Telecom India IPO) सोमवार, 24 फरवरी, 2025 तक अस्थायी रूप से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। सब्सक्रिप्शन विंडो बंद होने के बाद एचपी टेलीकॉम इंडिया आईपीओ शेयरों के अलॉटमेंट के आधार को गुरुवार (25 फरवरी) को फाइनल रूप दिया जा सकता है। एचपी टेलीकॉम इंडिया के शेयर शुक्रवार, 28 फरवरी, 2025 को अस्थायी रूप से एनएसई एसएमई पर लिस्ट होंगे।

एचपी टेलीकॉम इंडिया आईपीओ का उद्देश्य

सार्वजनिक पेशकश से प्राप्त आय का उपयोग एचपी टेलीकॉम इंडिया द्वारा कंपनी की वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा। कंपनी इस आय का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी करेगी।

First Published : February 20, 2025 | 11:46 AM IST