facebookmetapixel
डॉ. लाल पैथलैब्स ने शेयरधारकों को खुशखबरी दी, बोनस शेयर और 7 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषितधानुका एग्रीटेक का मुनाफा 20% घटा, आय में भी 9% की कमीकल्पतरु का मुनाफा दोगुना: दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 89% बढ़ागोदरेज कंज्यूमर ने 449 करोड़ रुपये में ‘मुश्ताक’ ब्रांड खरीदा, पुरुषों की ग्रूमिंग में बढ़ेगी हिस्सेदारीछोटी कारों की बिक्री में उछाल, मारुति ने बदल सकती है रणनीतिMphasis Q2 Results: AI रणनीति से मजबूत नतीजे, दूसरी तिमाही मुनाफा 10.8% बढ़ाACC का तिमाही परिणाम दमदार, दूसरी तिमाही में 1,119 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभVedanta को दूसरी तिमाही में झटका, शुद्ध लाभ 1,798 करोड़ रुपये पर सिमटाचेन्नई में अगली पीढ़ी का इंजन बनाएगी फोर्ड, 2029 से शुरू होगा उत्पादनBFSI Insight Summit 2025: जिम्मेदार टेक्नोलॉजी, मजबूत बाजार और निवेश में संतुलन पर जोर

Kronox Lab Sciences IPO: 10 जून लिस्ट होगा IPO, जानें निवेशकों से कैसा मिला रेस्पॉन्स और कितना पहुंचा GMP

विशेष केमिकल कंपनी के आईपीओ को सब्सक्राइब करने की अवधि सोमवार, 3 जून को शुरू हुई और बुधवार, 5 जून को समाप्त हुई।

Last Updated- June 07, 2024 | 6:51 PM IST
IGI IPO

Kronox Lab Sciences IPO GMP: क्रोनॉक्स लैब साइंसेज आईपीओ सोमवार यानी 10 जून को शेयर बाजार में लिस्ट होगा। क्रोनॉक्स लैब आईपीओ (Kronox Lab IPO) के अलॉटमेंट को गुरुवार यानी 6 जून को फाइनल रूप दे दिया गया।

इश्यू के शेयर सात जून को डीमैट अकॉउंट में क्रेडिट हो गए जबकि जिन व्यक्तियों को अभी तक अपने शेयर नहीं मिले हैं, उनकी रिफंड प्रक्रिया भी आज पूरी हो जाएगी।

विशेष केमिकल कंपनी के आईपीओ को सब्सक्राइब करने की अवधि सोमवार, 3 जून को शुरू हुई और बुधवार, 5 जून को समाप्त हुई। अंतिम बोली के दिन आईपीओ के सभी तीन हिस्सों से अच्छा रिस्पांस मिला है।

Kronox Lab Sciences IPO: निवेशकों से मिला जोरदार रिस्पांस

इश्यू को गैर-संस्थागत निवेशक (NIIs) से 301.92 गुना, योग्य संस्थागत खरीदार (QIBs) से 89.03 गुना और रिटेल इन्वेस्टर्स से 54.23 गुना बोलियां मिली है। तीसरे और आंतों दिन क्रोनॉक्स लैब साइंसेज के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस 117.25 गुना रहा।

आईपीओ साइज का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों, 35 प्रतिशत रिटेल निवेशकों और शेष 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है। वहीं, आईपीओ के एक लोट में 110 शेयर शामिल हैं।

क्रोनॉक्स लैब साइंसेज आईपीओ जीएमपी (Kronox Lab Sciences IPO GMP)

इंवेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, क्रोनॉक्स लैब आईपीओ का आज का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) +33 है। यह दर्शाता है कि क्रोनॉक्स लैब साइंसेज का शेयर प्राइस ग्रे मार्केट में 33 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था

आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एन्ड और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को देखते हुए क्रोनॉक्स लैब साइंसेज आईपीओ (Kronox Lab Sciences IPO) का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 169 रुपये प्रति शेयर है, जो कि आईपीओ प्राइस 136 रुपये से 24.26 प्रतिशत ज्यादा है। ‘ग्रे मार्केट प्रीमियम’ दर्शाता है कि निवेशक प्राइस बैंड से ज्यादा किमय पर शेयर खरीदने के इच्छुक है।

क्रोनॉक्स लैब साइंसेज आईपीओ डिटेल्स

आईपीओ में कोई नया इश्यू कॉम्पोनेन्ट शामिल नहीं है और इसमें केवल 95.7 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) है। इसलिए शेयरधारकों को बिक्री पर इश्यू की पूरी इनकम मिलेगी।

ओएफएस के बिक्री शेयरधारकों में प्रमोटर जोगिंदरसिंह जसवाल, केतन रमानी और प्रीतेश रमानी शामिल हैं, जो प्रत्येक 31.9 लाख शेयर बेच रहे हैं।

First Published - June 7, 2024 | 5:51 PM IST

संबंधित पोस्ट