facebookmetapixel
बैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका₹12.80 से 21% फिसला वोडाफोन आइडिया का शेयर, खरीदें, होल्ड करें या बेचें?Q3 नतीजों के बाद Tata Capital पर मेहरबान ब्रोकरेज, टारगेट बढ़ाया, शेयर नई ऊंचाई परSuzlon 2.0: विंड एनर्जी से आगे विस्तार की तैयारी, EV और AI भी हो सकते हैं पूरी तरह ग्रीनटैक्स कट नहीं, लेकिन बड़ी राहत! बजट 2026 में आम आदमी को क्या मिलेगा? रिपोर्ट में 8 बड़ी बातेंRupee vs Dollar: रुपये में नहीं थम रही गिरावट, ₹91 के पार निकला; लगातार कमजोरी के पीछे क्या हैं वजहें?Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्डसोना-चांदी का जलवा, तेल में उथल-पुथल! 2026 में कमोडिटी बाजार का पूरा हाल समझिए

Kronox Lab Sciences IPO: 10 जून लिस्ट होगा IPO, जानें निवेशकों से कैसा मिला रेस्पॉन्स और कितना पहुंचा GMP

विशेष केमिकल कंपनी के आईपीओ को सब्सक्राइब करने की अवधि सोमवार, 3 जून को शुरू हुई और बुधवार, 5 जून को समाप्त हुई।

Last Updated- June 07, 2024 | 6:51 PM IST
IGI IPO

Kronox Lab Sciences IPO GMP: क्रोनॉक्स लैब साइंसेज आईपीओ सोमवार यानी 10 जून को शेयर बाजार में लिस्ट होगा। क्रोनॉक्स लैब आईपीओ (Kronox Lab IPO) के अलॉटमेंट को गुरुवार यानी 6 जून को फाइनल रूप दे दिया गया।

इश्यू के शेयर सात जून को डीमैट अकॉउंट में क्रेडिट हो गए जबकि जिन व्यक्तियों को अभी तक अपने शेयर नहीं मिले हैं, उनकी रिफंड प्रक्रिया भी आज पूरी हो जाएगी।

विशेष केमिकल कंपनी के आईपीओ को सब्सक्राइब करने की अवधि सोमवार, 3 जून को शुरू हुई और बुधवार, 5 जून को समाप्त हुई। अंतिम बोली के दिन आईपीओ के सभी तीन हिस्सों से अच्छा रिस्पांस मिला है।

Kronox Lab Sciences IPO: निवेशकों से मिला जोरदार रिस्पांस

इश्यू को गैर-संस्थागत निवेशक (NIIs) से 301.92 गुना, योग्य संस्थागत खरीदार (QIBs) से 89.03 गुना और रिटेल इन्वेस्टर्स से 54.23 गुना बोलियां मिली है। तीसरे और आंतों दिन क्रोनॉक्स लैब साइंसेज के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस 117.25 गुना रहा।

आईपीओ साइज का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों, 35 प्रतिशत रिटेल निवेशकों और शेष 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है। वहीं, आईपीओ के एक लोट में 110 शेयर शामिल हैं।

क्रोनॉक्स लैब साइंसेज आईपीओ जीएमपी (Kronox Lab Sciences IPO GMP)

इंवेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, क्रोनॉक्स लैब आईपीओ का आज का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) +33 है। यह दर्शाता है कि क्रोनॉक्स लैब साइंसेज का शेयर प्राइस ग्रे मार्केट में 33 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था

आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एन्ड और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को देखते हुए क्रोनॉक्स लैब साइंसेज आईपीओ (Kronox Lab Sciences IPO) का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 169 रुपये प्रति शेयर है, जो कि आईपीओ प्राइस 136 रुपये से 24.26 प्रतिशत ज्यादा है। ‘ग्रे मार्केट प्रीमियम’ दर्शाता है कि निवेशक प्राइस बैंड से ज्यादा किमय पर शेयर खरीदने के इच्छुक है।

क्रोनॉक्स लैब साइंसेज आईपीओ डिटेल्स

आईपीओ में कोई नया इश्यू कॉम्पोनेन्ट शामिल नहीं है और इसमें केवल 95.7 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) है। इसलिए शेयरधारकों को बिक्री पर इश्यू की पूरी इनकम मिलेगी।

ओएफएस के बिक्री शेयरधारकों में प्रमोटर जोगिंदरसिंह जसवाल, केतन रमानी और प्रीतेश रमानी शामिल हैं, जो प्रत्येक 31.9 लाख शेयर बेच रहे हैं।

First Published - June 7, 2024 | 5:51 PM IST

संबंधित पोस्ट