facebookmetapixel
Jio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?Toyota ने लॉन्च की Urban Cruiser EV, चेक करें कीमत, फीचर्स, डिजाइन, बैटरी, बुकिंग डेट और अन्य डिटेलसोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोल्ड पहली बार ₹1.5 लाख के पार, चांदी ₹3.30 लाख के करीबPSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका₹12.80 से 21% फिसला वोडाफोन आइडिया का शेयर, खरीदें, होल्ड करें या बेचें?

Kay Cee Energy & Infra आईपीओ की धमाकेदार एंट्री, 367% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयर

NSE SME पर, के सी एनर्जी शेयर की कीमत ₹252 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो ₹54 के इश्यू प्राइस से 366.67% अधिक है।

Last Updated- January 05, 2024 | 1:24 PM IST
Corona Remedies IPO listing
Representative Image

Kay Cee Energy & Infra IPO listing: के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड के शेयर ने आज यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में ब्लॉकबस्टर शुरुआत की।

NSE SME पर, के सी एनर्जी शेयर की कीमत ₹252 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो ₹54 के इश्यू प्राइस से 366.67% अधिक है।

कब खुला था आईपीओ?
के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड का आईपीओ 28 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 2 जनवरी को बंद हुआ।

यह भी पढ़ें:Exicom Tele-Systems ने प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए जुटाए 71 करोड़ रुपये

क्या है प्राइस बैंड?
के सी एनर्जी एंड इंफ्रा आईपीओ का प्राइस बैंड 51 रुपये से 54 रुपये के बीच निर्धारित किया गया।

आईपीओ का लॉट साइज?
के सी एनर्जी एंड इंफ्रा आईपीओ का लॉट साइज 2,000 शेयरों का है। निवेशक न्यूनतम 2,000 शेयरों के लिए और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

Kay Cee Energy & Infra Limited ओएफएस जानकारी
के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड आईपीओ, जिसकी कीमत ₹15.93 करोड़ है, पूरी तरह से 2,950,000 इक्विटी शेयर का एक फ्रेश इश्यू है। आरएचपी के अनुसार, बिक्री के लिए कोई ओएफएस कम्पोनेंट शामिल नहीं था।

Kay Cee Energy & Infra ने अपने IPO के जरिए 21.5 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा था, जबकि इसेस रिकॉर्ड 2,06,28,08,000 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली।

यह भी पढ़ें: Jyoti CNC Automation का प्राइस बैंड तय, होगा 2024 में लिस्ट होने वाला पहला IPO; जानें डिटेल

इसके साथ ही कंपनी के आईपीओ को सभी कैटेगरी में निवेशकों को शानदार प्रतिक्रिया मिली। सबसे अधिक निवेश रिटेल कैटेगरी में 1,311.10 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB)का हिस्सा 127.71 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 1,668.97 गुना भरा।

First Published - January 5, 2024 | 1:09 PM IST

संबंधित पोस्ट