facebookmetapixel
फैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैंIndia International Trade Fair 2025: साझीदार राज्य बना यूपी, 343 ओडीओपी स्टॉल्स और 2750 प्रदर्शकों के साथ बड़ा प्रदर्शनबुलेट बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 25% बढ़कर ₹1,369 करोड़, रेवेन्यू में 45% की उछालPhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, अब ऐप में मिलेगी ChatGPT जैसी खास सुविधाएंNFO Alert: ₹99 की SIP से Mirae Asset MF के इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में निवेश का मौका, जानें इसकी खासियतDigital Life Certificate: ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करते समय साइबर धोखाधड़ी से कैसे बचें?सरकार का बड़ा प्लान! क्या मुंबई 2029 तक जाम और भीड़ से मुक्त हो पाएगी

JNK India IPO Listing: शेयर बाजार में आईपीओ की हुई शानदार एंट्री, 50% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट

JNK India IPO: कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 395 रुपये से 415 रुपये के बीच तय किया। इसमें न्यूनतम लॉट साइज 36 शेयरों का है।

Last Updated- April 30, 2024 | 11:48 AM IST
Nisus Finance IPO
Representative Image

JNK India IPO Listing: जेएनके इंडिया के आईपीओ की आज यानी मंगलवार (30 अप्रैल) को शेयर बाजार में शानदार एंट्री हो गई है। कंपनी का शेयर 621 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो 415 रुपये के इश्यू प्राइस से लगभग 50% अधिक है।

JNK India IPO को निवेशकों से मिली अच्छी प्रतिक्रिया

जेएनके इंडिया के आईपीओ (JNK India IPO) को निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला था। इश्यू को योग्य संस्थागत खरीदार (QIBs) और गैर-संस्थागत निवेशक (NIIs) ने भारी उत्साह के साथ सब्सक्राइब किया था जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स ने भी पर्याप्त रुचि दिखाई।

जेएनके इंडिया आईपीओ का सब्सक्रिप्शन आखिरी दिन 28.13 गुना रहा। आईपीओ के रिटेल वाले हिस्सों को 23.26 गुना बुक किया गया था, जबकि non-institutional investors वाले हिस्से को 4.11 गुना और qualified institutional buyers (QIBs) का कोटा 75.72 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

कब खुला था आईपीओ?

आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 23 अप्रैल को खोला गया था और 25 अप्रैल को बंद हुआ। जेएनके इंडिया आईपीओ में रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए लगभग 15%, क्यूआईबी के लिए 50% और एनआईआई के लिए 15% शेयर रिजर्व रखे गए।

यह भी पढ़ें: Indegene IPO: अगले हफ्ते खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड हुआ तय, जानें अन्य जानकारी

क्या है प्राइस बैंड?

JNK India ने आईपीओ का प्राइस बैंड 395 रुपये से 415 रुपये के बीच तय किया। इसमें न्यूनतम लॉट साइज 36 शेयरों का है।

कितने रुपये जुटाने की है योजना?

कंपनी आईपीओ के जरिए 649.47 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जिसमें से 300 करोड़ रुपये नए शेयर जारी करके जुटाने का है। बाकी 349.47 करोड़ OFS (ऑफर फॉर सेल) के लिए आरक्षित हैं।

शेयरों का अलॉटमेंट?

शेयरों के अलॉटमेंट को 26 अप्रैल, 2024 को फाइनल रूप दिया गया था।

क्या करती है कंपनी?

जेएनके इंडिया प्रोसेस-फायर्ड हीटर, रिफॉर्मर और क्रैकिंग फर्नेस के डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति, स्थापना और कमीशनिंग के व्यवसाय में है। कंपनी की क्लाइंट बुक में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, टाटा प्रोजेक्ट्स, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स आदि जैसे नाम शामिल हैं।

इसके अलावा, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज जेएनके इंडिया के इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर थे।

First Published - April 30, 2024 | 11:48 AM IST

संबंधित पोस्ट