आईपीओ

IPO Listing: ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स और एडवांस एग्रोलाइफ की बाजार में एंट्री, एक में 40% की गिरावट; दूसरा 14% प्रीमियम पर लिस्ट

IPO Listing Today: ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स आईपीओ की लिस्टिंग एक दम फिकी रही जबकि एडवांस एग्रोलाइफ आईपीओ के शेयर बढ़त के साथ लिस्ट हुए।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- October 08, 2025 | 11:46 AM IST

IPO Listing today: मुंबई स्थित तीसरी पीढ़ी की लॉजिस्टिक्स कंपनी ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स आईपीओ के शेयर बुधवार (8 अक्टूबर) को शेयर बाजार में लिस्ट हो गए। हालांकि, कंपनी की लिस्टिंग एक दम फिकी रही। कंपनी के शेयर एनएसई पर 81.5 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। यह इश्यू प्राइस 135 रुपये से 40 प्रतिशत यानी 53.5 फीसदी की भारी छूट दर्शाता है।

कमजोर लिस्टिंग के बावजूद, शेयर ने थोड़ा सुधार दिखाया और इंट्राडे में 5 प्रतिशत बढ़कर ₹85.57 तक पहुंच गया। ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स के शेयर बीएसई पर भी 82.5 रुपये पर लिस्ट हुए। हालांकि, लिस्टिंग के बाद शेयर लगभग 5 प्रतिशत चढ़कर 86.5 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गए।

बता दें कि लिस्टिंग प्राइस बाजार की अपेक्षाओं से काफी नीचे रहा। डेब्यू से पहले ग्रे मार्केट में ओम फ्रेट के अनलिस्टेड शेयर लगभग 132 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे थे। यह इश्यू प्राइस के मुकाबले केवल 2.2 प्रतिशत की मामूली छूट दर्शाता था।

Advance Agrolife IPO प्रीमियम पर लिस्ट

एग्रोकेमिकल उत्पाद बनाने वाली कंपनी एडवांस एग्रोलाइफ आईपीओ के शेयर भी बाजार में आज लिस्ट हो गए। कंपनी के शेयर बीएसई एक्सचेंज पर थोड़ी बढ़त के साथ 114 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए। यह आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एन्ड 100 रुपये के मुकाबले 14 फीसदी का प्रीमियम पर लिस्ट हुए।

एडवांस एग्रोलाइफ आईपीओ की लिस्टिंग ग्रे मार्केट के अनुमानों के करीब रही। आधिकारिक लिस्टिंग से पहले, कंपनी के अनलिस्टेड शेयरों की ग्रे मार्केट में अच्छी प्रीमियम कीमत बन रही थी। अनौपचारिक बाजार गतिविधियों पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, कंपनी के अनलिस्टेड शेयर लगभग 113 रुपये प्रति शेयर ट्रेड कर रहे थे, जो आईपीओ प्राइस से 13 रुपये या 13 प्रतिशत अधिक था।

First Published : October 8, 2025 | 11:24 AM IST