आईपीओ

IPO Calendar: 14 जुलाई से खुलेंगे 3 नए आईपीओ, 6 कंपनियों की लिस्टिंग से बढ़ेगी हलचल

Upcoming IPO: इस हफ्ते 3 नए IPO ओपन होने वाले हैं, जिनमें से एक मेनबोर्ड का है और दो SME सेगमेंट के हैं। इसके अलावा, एक FPO और 6 कंपनियों के शेयर बाजार में डेब्यू करेंगे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 13, 2025 | 3:32 PM IST

Upcoming IPO: 14 जुलाई से शुरू हो रहे नए हफ्ते में IPO मार्केट में एक बार फिर हलचल देखने को मिलेगी। इस हफ्ते 3 नए IPO ओपन होने वाले हैं, जिनमें से एक मेनबोर्ड का है और दो SME सेगमेंट के हैं। इसके अलावा, एक FPO और 6 कंपनियों के शेयर बाजार में डेब्यू करेंगे।

  1. Anthem Biosciences IPO
    यह मेनबोर्ड सेगमेंट का बड़ा पब्लिक इश्यू है, जिसका साइज ₹3395 करोड़ का है। यह IPO 14 जुलाई को खुलेगा और 16 जुलाई को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड ₹540 से ₹570 प्रति शेयर तय किया गया है। निवेशक कम से कम 26 शेयरों के लॉट में आवेदन कर सकते हैं। अलॉटमेंट 17 जुलाई को होगा और इसकी लिस्टिंग 21 जुलाई को BSE और NSE दोनों पर होगी।
  2. Spunweb Nonwoven IPO
    यह SME सेगमेंट का IPO है, जिसका साइज ₹60.98 करोड़ है। यह भी 14 जुलाई को खुलेगा और 16 जुलाई को बंद होगा। प्राइस बैंड ₹90 से ₹96 प्रति शेयर है। एक लॉट में 1200 शेयर होंगे। अलॉटमेंट 17 जुलाई को होगा और लिस्टिंग 21 जुलाई को NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी।
  3. Monika Alcobev IPO
    यह SME सेगमेंट का एक और इश्यू है जो 16 जुलाई को खुलेगा और 18 जुलाई को बंद होगा। इसका इश्यू साइज ₹153.68 करोड़ है। प्राइस बैंड ₹271 से ₹286 प्रति शेयर रखा गया है। इसमें एक लॉट में 400 शेयर होंगे। अलॉटमेंट 21 जुलाई को होगा और लिस्टिंग 23 जुलाई को BSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी।

अभी खुला हुआ IPO – निवेश का मौका

Smartworks Coworking Spaces IPO अभी चल रहा है। यह मेनबोर्ड सेगमेंट का इश्यू है जो 10 जुलाई को खुला था और इसमें निवेश की आखिरी तारीख 14 जुलाई है। इश्यू साइज ₹582.56 करोड़ का है और इसका प्राइस बैंड ₹387 से ₹407 प्रति शेयर है। एक लॉट में 36 शेयर होंगे। यह IPO अब तक 1.20 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। अलॉटमेंट 15 जुलाई को होगा और इसकी लिस्टिंग 17 जुलाई को BSE और NSE पर होगी।

यह भी पढ़ें: Market Cap: सेंसेक्स गिरा तो कंपनियों की दौलत घटी, TCS-एयरटेल को सबसे बड़ा झटका

नए हफ्ते में ये कंपनियां शेयर बाजार में होंगी लिस्ट

आने वाले हफ्ते में शेयर बाजार में कई कंपनियों की लिस्टिंग होने वाली है। 14 जुलाई को मेनबोर्ड पर Travel Food Services के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। इसी दिन Chemkart India का IPO BSE SME प्लेटफॉर्म पर और Smarten Power Systems का IPO NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा। इसके अगले दिन यानी 15 जुलाई को GLEN Industries के शेयर BSE SME पर ट्रेडिंग की शुरुआत करेंगे।

16 जुलाई को दो लिस्टिंग होंगी—Asston Pharmaceuticals के शेयर BSE SME पर लिस्ट होंगे और इसी दिन CFF Fluid Control का FPO भी BSE SME पर लिस्ट किया जाएगा। यह FPO 8.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आखिर में, 17 जुलाई को Smartworks Coworking Spaces की लिस्टिंग BSE और NSE दोनों पर होगी।

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि जब कोई पहले से लिस्टेड कंपनी मार्केट से फंड जुटाने के लिए नए शेयर जारी करती है, तो उसे Follow-on Public Offer (FPO) कहा जाता है। यह शेयरों का सेकेंडरी इश्यू होता है।

First Published : July 13, 2025 | 3:32 PM IST