बाजार

Market Cap: सेंसेक्स गिरा तो कंपनियों की दौलत घटी, TCS-एयरटेल को सबसे बड़ा झटका

Market Cap: टॉप 10 कंपनियों में सिर्फ Bajaj Finance और Hindustan Unilever ही ऐसी रहीं जिनकी मार्केट वैल्यू में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 13, 2025 | 1:47 PM IST

Market Cap: पिछले हफ्ते देश की टॉप 10 सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनियों में से 8 कंपनियों की मार्केट वैल्यू में भारी गिरावट देखने को मिली। इन कंपनियों की कुल वैल्यू ₹2.07 लाख करोड़ (₹2,07,501.58 करोड़) तक घट गई। इस गिरावट से सबसे ज्यादा झटका Tata Consultancy Services (TCS) और Bharti Airtel को लगा।

दरअसल, पूरे हफ्ते में BSE Sensex में भी कमजोरी देखने को मिली और यह 932.42 अंक या 1.11% तक गिर गया।

टॉप 10 कंपनियों में सिर्फ Bajaj Finance और Hindustan Unilever ही ऐसी रहीं जिनकी मार्केट वैल्यू में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें: Mutual Fund के निवेशक दें ध्यान! Groww ने लॉन्च किया नया डीमैट फीचर, अब निवेश करना होगा और आसान

अब बात करें टॉप लूज़र्स की —

  • TCS की मार्केट वैल्यू ₹56,279.35 करोड़ घटकर ₹11,81,450.30 करोड़ रह गई। शुक्रवार को कंपनी के Q1 (June Quarter) रिजल्ट्स आए, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे। इस वजह से TCS के शेयर करीब 3.5% तक टूट गए।
  • Bharti Airtel की वैल्यू में भी ₹54,483.62 करोड़ की गिरावट आई और यह ₹10,95,887.62 करोड़ पर पहुंच गई।
  • Reliance Industries का मार्केट वैल्यू ₹44,048.2 करोड़ घटकर ₹20,22,901.67 करोड़ रह गया। वहीं, Infosys का मार्केट कैप ₹18,818.86 करोड़ टूटकर ₹6,62,564.94 करोड़ पर पहुंच गया।
  • ICICI Bank का मार्केट कैप ₹14,556.84 करोड़ गिरकर ₹10,14,913.73 करोड़ हो गया।
  • LIC यानी Life Insurance Corporation of India की वैल्यू ₹11,954.25 करोड़ घटकर ₹5,83,322.91 करोड़ पर आ गई।
  • HDFC Bank का मार्केट कैप ₹4,370.71 करोड़ घटकर ₹15,20,969.01 करोड़ हो गया।
  • State Bank of India (SBI) की वैल्यू भी ₹2,989.75 करोड़ गिरकर ₹7,21,555.53 करोड़ रह गई।

दूसरी ओर, Hindustan Unilever Ltd (HUL) के शेयरों में लगभग 5% की तेजी आई। इसका मार्केट कैप ₹42,363.13 करोड़ बढ़कर ₹5,92,120.49 करोड़ हो गया। यह उछाल तब आया जब कंपनी ने Priya Nair को अपना पहला महिला CEO और MD बनाने की घोषणा की।

Bajaj Finance का मार्केट कैप भी ₹5,033.57 करोड़ बढ़कर ₹5,80,010.68 करोड़ पर पहुंच गया।

वैल्यूएशन के हिसाब से सबसे आगे Reliance Industries रही। इसके बाद क्रमश: HDFC Bank, TCS, Bharti Airtel, ICICI Bank, SBI, Infosys, LIC, Bajaj Finance और Hindustan Unilever का नाम रहा।

 

First Published : July 13, 2025 | 1:47 PM IST