प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म Groww ने अपने यूजर्स के लिए एक नई सुविधा शुरू की है, जिसके तहत अब म्यूचुअल फंड्स को डीमैट फॉर्मेट में रखा जा सकेगा। इस बदलाव का मकसद निवेशकों के लिए म्यूचुअल फंड्स और अन्य निवेश जैसे स्टॉक्स, ETF और बॉन्ड्स को एक ही जगह पर आसानी से मैनेज करने की सुविधा देना है। कंपनी के सह-संस्थापक और COO हर्ष जैन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि Groww पर अब म्यूचुअल फंड्स का निवेश डिफॉल्ट रूप से डीमैट मोड में होगा।
हर्ष जैन ने कहा कि Groww हमेशा अपने ग्राहकों की जरूरतों को सुनकर प्रोडक्ट डेवलप करता है। पिछले एक साल में कई यूजर्स ने म्यूचुअल फंड्स को डीमैट फॉर्मेट में रखने की मांग की थी। इस मांग को पूरा करते हुए Groww ने यह नया फीचर लॉन्च किया है, जिससे निवेशक अपने सभी निवेशों को एक ही डीमैट अकाउंट में देख और मैनेज कर सकेंगे।
डीमैट अकाउंट एक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम है, जिसमें स्टॉक्स, बॉन्ड्स और अब म्यूचुअल फंड्स जैसे निवेशों को रखा जाता है। यह निवेशकों के लिए पोर्टफोलियो मैनेजमेंट को आसान बनाता है, क्योंकि सभी निवेश एक ही जगह पर दिखाई देते हैं। पहले म्यूचुअल फंड्स को स्टेटमेंट ऑफ अकाउंट (SOA) फॉर्मेट में मैनेज किया जाता था, जिसमें हर एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) के साथ अलग-अलग अपडेट करना पड़ता था। डीमैट अकाउंट इस प्रक्रिया को एक साथ करता है।
इस नए फीचर के साथ निवेशकों को कई फायदे मिलेंगे। अब बैंक अकाउंट डिटेल्स को एक बार अपडेट करने पर सभी निवेशों के लिए यह लागू हो जाएगा। म्यूचुअल फंड्स से रिडेम्पशन का पैसा सीधे Groww प्रोफाइल से लिंक बैंक अकाउंट में जमा होगी। इसके अलावा, निवेशक एक बार में कई नॉमिनी जोड़ सकेंगे, जो सभी निवेशों पर लागू होंगे। यह सुविधा निवेशकों के लिए इसे और आसान बना देगी।
जो यूजर्स पुराने तरीके को पसंद करते हैं, उनके लिए Groww ने SOA फॉर्मेट का विकल्प भी बरकरार रखा है। इसमें म्यूचुअल फंड्स की यूनिट्स सीधे AMC के पास रहती हैं और लेनदेन अलग-अलग स्टेटमेंट्स के जरिए रिकॉर्ड होते हैं। यह कदम Groww के उस मिशन को दर्शाता है, जिसमें यूजर्स की पसंद के हिसाब से निवेश को आसान और सुविधाजनक बनाना है।