बाजार

Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेत

कंपनी का शुद्ध लाभ 18,645 करोड़ रुपये रहा। गैस उत्पादन में गिरावट और रिटेल कारोबार में कमजोरी के बावजूद अन्य सेगमेंट्स के बेहतर प्रदर्शन से मुनाफा संभला रहा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 18, 2026 | 3:19 PM IST

Market Outlook: इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार की चाल काफी हद तक कंपनियों के तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजों, वैश्विक बाजारों के रुझान और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों पर निर्भर रहने वाली है। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि निवेशकों की नजर भू-राजनीतिक घटनाक्रम और अंतरराष्ट्रीय व्यापार वार्ताओं से जुड़ी किसी भी नई जानकारी पर भी बनी रहेगी।

विश्लेषकों के अनुसार, सप्ताह की शुरुआत में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों के नतीजों का असर बाजार पर दिखेगा। इसके बाद कई बड़े और मिडकैप सेक्टर की कंपनियों के Q3 परिणाम निवेशकों का ध्यान खींचेंगे।

वैश्विक मोर्चे पर अमेरिका के प्रमुख आर्थिक आंकड़े जैसे जीडीपी ग्रोथ, बेरोजगारी से जुड़े आंकड़े और पीएमआई डेटा जोखिम लेने की प्रवृत्ति और करेंसी मूवमेंट को प्रभावित कर सकते हैं। इसके साथ ही भू-राजनीतिक तनाव और ट्रेड डील्स से जुड़ी खबरें भी बाजार की धारणा को दिशा देंगी।

रिलायंस के नतीजे रहे लगभग सपाट

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने तीसरी तिमाही में लगभग स्थिर मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी का शुद्ध लाभ 18,645 करोड़ रुपये रहा। गैस उत्पादन में गिरावट और रिटेल कारोबार में कमजोरी के बावजूद अन्य सेगमेंट्स के बेहतर प्रदर्शन से मुनाफा संभला रहा। जीएसटी दरों में बदलाव, कंज्यूमर बिजनेस के डीमर्जर और त्योहारों की मांग के दो तिमाहियों में बंटने का असर रिटेल सेगमेंट पर पड़ा।

बैंकिंग शेयरों पर रहेगी नजर

एचडीएफसी बैंक का समेकित मुनाफा दिसंबर तिमाही में करीब 12 प्रतिशत बढ़ा, जबकि आईसीआईसीआई बैंक का समेकित शुद्ध लाभ हल्की गिरावट के साथ सामने आया। विशेषज्ञों का कहना है कि बैंकिंग सेक्टर इस सप्ताह भी सुर्खियों में रहेगा, क्योंकि कई निजी और सरकारी बैंकों के नतीजे आने वाले हैं।

बजट और ट्रेड डील्स से जुड़ी उम्मीदें

विश्लेषकों का मानना है कि कंपनियों के नतीजों के अलावा निवेशक अमेरिका-भारत व्यापार समझौते और अन्य वैश्विक घटनाओं पर भी नजर रखेंगे। केंद्रीय बजट नजदीक होने के कारण कुछ सेक्टरों में बजट से जुड़ी उम्मीदों के आधार पर हलचल देखने को मिल सकती है।

इसके साथ ही भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को लेकर भी बाजार में उत्सुकता है। सरकार के संकेतों के मुताबिक यह समझौता अंतिम चरण में है और इसके पूरा होने से निवेशकों का भरोसा मजबूत हो सकता है।

इन कंपनियों के नतीजों का इंतजार

इस सप्ताह बीएचईएल, एलटीआईमाइंडट्री, पीएनबी, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, बैंक ऑफ इंडिया, इंटरग्लोब एविएशन, डीएलएफ, बीपीसीएल और अदाणी ग्रीन एनर्जी जैसी कंपनियों के तिमाही नतीजे आने वाले हैं।

पिछले सप्ताह बाजार सीमित दायरे में रहा और उतार-चढ़ाव के बीच लगभग स्थिर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिली। इस सप्ताह निवेशकों की रणनीति खबरों और नतीजों पर आधारित, स्टॉक-विशिष्ट रहने की संभावना है।

(-पीटीआई इनपुट के साथ)

First Published : January 18, 2026 | 3:19 PM IST