बाजार

MCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावट

Market Cap: SBI और Infosys के शेयरों ने बढ़त बनाई, जबकि Reliance और अन्य कंपनियों की मार्केट वैल्यू में गिरावट देखी गई।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 18, 2026 | 3:28 PM IST

Market Capitalization: पिछले सप्ताह, जो छुट्टी के कारण थोड़ा छोटा रहा, देश की शीर्ष-10 कंपनियों में से तीन की संयुक्त मार्केट वैल्यू में 75,855.43 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इस दौरान, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और Infosys ने सबसे अधिक बढ़त दर्ज की, जबकि अन्य शेयरों में बाजार में धीमी रफ्तार रही।

बीएसई सेंसेक्स ने सप्ताह में मामूली गिरावट के साथ 5.89 अंक की कमी दर्ज की, जबकि एनएसई निफ्टी में 11.05 अंक की हल्की बढ़त रही।

तीनों कंपनियों में बढ़त:

  • SBI का मार्केट कैप 39,045.51 करोड़ रुपये बढ़कर 9,62,107.27 करोड़ रुपये हो गया और यह सप्ताह का सबसे बड़ा लाभार्थी रहा।

  • Infosys की वैल्यू में 31,014.59 करोड़ रुपये की बढ़त हुई, जिससे इसका मार्केट कैप 7,01,889.59 करोड़ रुपये पर पहुँच गया।

  • ICICI बैंक ने 5,795.33 करोड़ रुपये जोड़कर 10,09,470.28 करोड़ रुपये की वैल्यू छू ली।

कंपनियों में गिरावट:

  • Reliance Industries का मार्केट कैप 23,952.48 करोड़ रुपये घटकर 19,72,493.21 करोड़ रुपये हो गया।

  • Larsen & Toubro का मार्केट कैप 23,501.8 करोड़ रुपये कम होकर 5,30,410.23 करोड़ रुपये पर आया।

  • HDFC बैंक की वैल्यू 11,615.35 करोड़ रुपये घटकर 14,32,534.91 करोड़ रुपये रही।

  • Bharti Airtel का मार्केट कैप 6,443.38 करोड़ रुपये घटकर 11,49,544.43 करोड़ रुपये हुआ।

  • Bajaj Finance का मार्केट कैप 6,253.59 करोड़ रुपये घटकर 5,91,447.16 करोड़ रुपये पर आ गया।

  • Hindustan Unilever की वैल्यू 3,312.93 करोड़ रुपये कम होकर 5,54,421.30 करोड़ रुपये हुई।

  • TCS की मार्केट वैल्यू में 470.36 करोड़ रुपये की मामूली गिरावट दर्ज की गई, जो अब 11,60,212.12 करोड़ रुपये है।

इस सप्ताह भी Reliance Industries देश की सबसे अधिक मूल्यवान कंपनी बनी रही। इसके बाद HDFC बैंक, TCS, Bharti Airtel, ICICI बैंक, SBI, Infosys, Bajaj Finance, Hindustan Unilever और Larsen & Toubro की वैल्यू क्रमशः रही।

पिछले सप्ताह का बाजार रुझान यह दर्शाता है कि कुछ बड़ी कंपनियों ने मजबूत पकड़ बनाई है, जबकि अन्य ने थोड़ा दबाव महसूस किया।

First Published : January 18, 2026 | 3:18 PM IST