facebookmetapixel
ब्रिटेन के PM कीर स्टार्मर 8-9 अक्टूबर को भारत दौरे पर आएंगे, बढ़ेगी भारत-UK रणनीतिक साझेदारीRenault लागत कम करने के लिए छंटनी करने की तैयारी में, 3,000 कर्मचारियों की नौकरी पर खतराExplainer: कौन हैं सनाए ताकाइची, जो जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने की राह पर हैहर साल मिलेंगे ₹15,000! इस राज्य सरकार का ऑटो रिक्शा, कैब और मैक्सी कैब ड्राइवरों का बड़ा तोहाफाIPO Calendar: मुख्य बोर्ड और SME दोनों में निवेशकों को मिलेगा मौका, जानें लिस्टिंग और आईपीओ का पूरा शेड्यूलपोस्ट ऑफिस की यह स्कीम 5 साल में बना देगी आपको लखपति… बस हर महीने करें 25 हजार का निवेशसरकार ने शुरू की ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ मुहिम, ₹1.84 लाख करोड़ उनके हकदारों तक पहुंचेगाWeWork India IPO: अप्लाई करें या इंतजार करें, देखें पूरी डिटेल्स और फायदे-नुकसानक्या शेयर बाजार में निवेश अब जोखिम भरा है? ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्यों चेतायाCorporate Actions: निवेशकों की बल्ले-बल्ले! अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड का तगड़ा कॉम्बिनेशन

निवेशक पैसा रखें तैयार! हीरो फिनकॉर्प, LG इलेक्ट्रॉनिक्स सहित ये 66 कंपनियां इस साल स्टॉक मार्केट में उतरने की तैयारी में

अब तक 66 कंपनियों ने IPO के लिए आवेदन किया है। इनमें कई कंपनियां ऐसी हैं, जो SEBI की मंजूरी का इंतजार कर रही हैं।

Last Updated- February 18, 2025 | 4:39 PM IST
IPO
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत के प्राथमिक बाजार में इस साल अब तक 8 बड़ी कंपनियों के IPO लॉन्च हो चुके हैं, जिनसे लगभग ₹6,275 करोड़ जुटाए गए हैं। लेकिन इसके साथ ही 2025 में अभी और कई IPOs आने वाले है जिसके चलते बाजार में अच्छी गतिविधि बनी रहने की उम्मीद है।

अब तक 66 कंपनियों ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए आवेदन किया है। इनमें कई कंपनियां ऐसी हैं, जो भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की मंजूरी का इंतजार कर रही हैं। इन तमाम कंपनियों में सबसे ज्यादा चर्चा हीरो फिनकॉर्प और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के IPO को लेकर हो रही है। हीरो फिनकॉर्प ₹3,668.13 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है, जबकि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का IPO ₹15,237 करोड़ का हो सकता है।

IPO में शामिल कंपनियां

कई कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज और SEBI की मंजूरी का इंतजार कर रही हैं। जिन कंपनियों को स्टॉक एक्सचेंज की मंजूरी का इंतजार है, उनमें चार कंपनियां ऐसी हैं, जो स्टॉक एक्सचेंज से इन-प्रिंसिपल अप्रूवल का इंतजार कर रही हैं। इनमें बेलराइज इंडस्ट्रीज़, ब्लू स्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल, गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और नीलसॉफ्ट शामिल हैं।

42 कंपनियों ने SEBI को अपने ड्राफ्ट ऑफर डॉक्युमेंट (DOD) जमा किए हैं, जिनकी अभी समीक्षा की जा रही है। इनमें प्रमुख नाम हीरो फिनकॉर्प, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और केंट आरओ सिस्टम्स हैं।

इसके अलावा, जारो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड रिसर्च, सनशील्ड केमिकल्स, परमेशु बायोटेक, क्रिज़ैक, बोराना वीव्स, लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स, एसएफसी एनवायर्नमेंटल टेक्नोलॉजीज़, फ्यूज़न फाइनेंस, ट्रैवल फूड सर्विसेज, जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स, जीके एनर्जी, एए फाइनेंस, लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस, जीएसपी क्रॉप साइंस, ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, जाजू रश्मि रेफ्रेक्ट्रीज़, एसपीईसी, अजय पॉली और एंथम बायोसाइंसेज़ शामिल हैं।

साथ ही रिगाल रिसोर्सेज, श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी, मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज, विद्या वायर, शांति गोल्ड इंटरनेशनल, वेरिटास फाइनेंस, लुमिनो इंडस्ट्रीज़, ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज, करमटारा इंजीनियरिंग, डॉर्फ-केटल केमिकल्स इंडिया, श्रीजी शिपिंग ग्लोबल, गौडियम आईवीएफ एंड वीमेन हेल्थ, वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट, वीदा क्लिनिकल रिसर्च, श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र, अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स, अमांता हेल्थकेयर, इंदिरा आईवीएफ हॉस्पिटल, राइट वॉटर सॉल्यूशंस इंडिया और सीडवर्क्स इंटरनेशनल जैसी कंपनियां भी लिस्ट में शामिल हैं।

इन कंपनियों से SEBI ने मांगा स्पष्टीकरण

19 कंपनियों ने अपने ड्राफ्ट ऑफर डॉक्युमेंट SEBI को जमा किए हैं, लेकिन अब वे SEBI की ओर से अतिरिक्त जानकारी मांगने का इंतजार कर रही हैं। इनमें विक्रम सोलर, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, एजिस वोपाक टर्मिनल्स, स्टार एग्रीवेयरहाउसिंग एंड कोलैटरल मैनेजमेंट, कंटिनुअम ग्रीन एनर्जी, इनोविज़न, इंडीक्यूब स्पेसेज़, सेशासाई टेक्नोलॉजीज़, राजपूताना स्टेनलेस, क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज, नीलकंठ रियल्टर्स, अर्थवुड सर्विसेज, जेम एरोमैटिक्स, कैलिबर माइनिंग एंड लॉजिस्टिक्स, सनशाइन पिक्चर्स, ए-वन स्टील्स इंडिया, जेसन्स इंडस्ट्रीज़, विनिर इंजीनियरिंग और यूरो प्रतीक सेल्स शामिल हैं।

इसके अलावा, EAA India Alternatives ने 12 दिसंबर 2024 को SEBI में अपने ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे, लेकिन SEBI ने इस पर और जानकारी मांगी है।

इन कंपनियों ने अपना आवेदन लिया वापस

SEBI ने सात्विक ग्रीन एनर्जी के ड्राफ्ट ऑफर डॉक्युमेंट को वापस कर दिया है। वहीं, फुजियामा पावर सिस्टम्स ने 12 फरवरी 2025 को अपना IPO आवेदन वापस ले लिया।

बता दें कि 2025 में अब तक 8 कंपनियों ने सफलतापूर्वक IPO लॉन्च कर ₹6,275 करोड़ जुटाए हैं। इस साल के दौरान कई और कंपनियों के IPO आने की उम्मीद है, जिससे भारतीय शेयर बाजार में हलचल बनी रहेगी।

First Published - February 18, 2025 | 4:39 PM IST

संबंधित पोस्ट