facebookmetapixel
26% तक रिटर्न का मौका! भारत-अमेरिका डील पक्की हुई तो इन 5 शेयरों में होगी जबरदस्त कमाई!Delhi AQI Today: दिल्ली में हवा हुई जहरीली! GRAP स्टेज III लागू, जानिए क्या-क्या हुआ बैनDelhi Red Fort Blast: लाल किले के पास विस्फोट में अब तक 12 की मौत, Amit Shah ने बुलाई हाई-लेवल मीटिंगVodafone Idea Share: ₹14 तक जाएगा शेयर! ब्रोकरेज ने कहा – सुप्रीम कोर्ट का फैसला बदल सकता है गेमसस्टेनेबल इंडिया की ओर Adani Group का कदम, बनाएगा भारत का सबसे बड़ा बैटरी स्टोरेज सिस्टमGold and Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में उछाल! सोने का भाव 125000 रुपये के पार; जानें आज के ताजा रेटPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने के लिए खुला, अप्लाई करें या नहीं; जानें ब्रोकरेज का नजरियाBihar Elections 2025: दिल्ली ब्लास्ट के बाद हाई अलर्ट में बिहार चुनाव का आखिरी फेज, 122 सीटों पर मतदाता करेंगे फैसलाडिमर्जर के बाद Tata Motors में कौन चमकेगा ज्यादा? जेपी मॉर्गन और SBI की बड़ी राय सामने आई₹5.40 प्रति शेयर तक डिविडेंड पाने का मौका! 12 नवंबर को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे ये 5 स्टॉक्स

IGI IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, पैसा लगाएं या नहीं? ग्रे मार्केट में कैसा चल है भाव

IGI India का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक खुला रहेगा।

Last Updated- December 13, 2024 | 10:37 AM IST
H.M. Electro Mech IPO
Representative Image

International Gemmological Institute IPO: ब्लैकस्टोन के निवेश वाली इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (IGI India) का आईपीओ आज, 13 दिसंबर से निवेशकों के लिए खुल गया है। इससे पहले, कंपनी ने एंकर निवेशकों से 1,900.34 करोड़ रुपये जुटाए हैं। 4.55 करोड़ इक्विटी शेयर एंकर निवेशकों को 417 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से अलॉट किए गए हैं।

इस इश्यू में निवेश करने वाले इससे जुड़ी तमाम जानकारी यहां चेक करें-

कब तक खुला रहेगा आईपीओ?

IGI India का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक खुला रहेगा।

प्राइस बैंड

कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 415-440 रुपये प्रति शेयर तय किया है। न्यूनतम लॉट साइज 35 शेयर का है, जिसमें खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश ₹14,595 है। sNII के लिए न्यूनतम 14 लॉट (490 शेयर) का निवेश ₹2,04,330 और bNII के लिए 69 लॉट (2,415 शेयर) का निवेश ₹10,07,055 है।

कौन है आईपीओ के प्रमुख शेयरधारक?

इस आईपीओ में कई नामी ग्लोबल निवेशकों ने हिस्सा लिया है। इनमें गवर्नमेंट सिंगापुर, मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, नोमुरा फंड्स, अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, फिडेलिटी, पाइनब्रिज ग्लोबल फंड्स, ईस्टस्प्रिंग इनवेस्टमेंट्स, कार्मिगनेक पोर्टफोलियो, और नैटिक्सिस इंटरनेशनल फंड्स जैसे बड़े नाम शामिल हैं। ये सभी अब IGI India के प्रमुख शेयरधारक बन गए हैं।

इस एंकर बुक में कई प्रमुख घरेलू संस्थागत निवेशकों ने हिस्सा लिया है, जिनमें ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, एक्सिस म्यूचुअल फंड, अशोका व्हाइटओक, क्वांट म्यूचुअल फंड, मोतीलाल ओसवाल एमएफ, मिराए एसेट, PGIM India, इनवेस्को इंडिया, इनाम, LIC म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस, SBI जनरल इंश्योरेंस, एडलवाइस, और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

कंपनी ने बताया कि कुल अलॉट किए गए 4.55 करोड़ शेयरों में से 1.52 करोड़ शेयर 9 घरेलू म्यूचुअल फंड्स को एलोकेट किए गए हैं, जिन्होंने कुल 33 स्कीम्स के माध्यम से निवेश किया।

ऑलोटमेंट और लिस्टिंग डिटेल

IGI का आईपीओ अलॉटमेंट बुधवार, 18 दिसंबर 2024 को फाइनल होगा। यह आईपीओ बीएसई और एनएसई पर शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 को लिस्ट हो सकता है।

आईपीओ को लेकर एक्सपर्ट की राय

ब्रोकरेज फर्म बजाज ब्रोकिंग ने International Gemmological Institute के आईपीओ पर लॉन्ग टर्म नजरिये से अप्लाई करने की सलाह दी है। फर्म ने कहा कि इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (IGI) एक मजबूत और प्रतिष्ठित कंपनी है, जो हीरे, रत्न और ज्वेलरी की ग्रेडिंग और सर्टिफिकेशन में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी का कारोबार ग्लोबल स्तर पर फैला हुआ है, जिसमें भारत के सूरत और मुंबई जैसे प्रमुख बाजार शामिल हैं।

30 सितंबर 2024 तक, IGI के पास 20 लैब, 9 स्कूल और 843 कर्मचारियों का नेटवर्क है, जिनमें 316 जेमोलॉजिस्ट शामिल हैं। कंपनी का सर्टिफिकेशन नेटवर्क 10 देशों तक फैला है।

बजाज ब्रोकिंग का मानना है कि IGI की ग्लोबल उपस्थिति और मजबूत सर्टिफिकेशन सिस्टम इसे एक भरोसेमंद विकल्प बनाते हैं। निवेशक इस कंपनी के विकास को लेकर सकारात्मक रुख अपना सकते हैं।

GMP से संकेत

इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (IGI) IPO का आखिरी GMP ₹75 है। आज के GMP के आधार पर इसकी अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹492 हो सकती है। इसमें प्रति शेयर करीब 17.99% का संभावित लाभ हो सकता है।

रजिस्ट्रार और बुक रनिंग लीड मैनेजर्स

इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स एक्सिस कैपिटल, कोटक महिंद्रा कैपिटल, मॉर्गन स्टेनली इंडिया और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स हैं। केफिन टेक्नोलॉजीज इस इश्यू की रजिस्ट्रार है।

First Published - December 13, 2024 | 10:37 AM IST

संबंधित पोस्ट