Indo Farm Equipment IPO GMP: इंडो फार्म इक्विपमेंट के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए अप्लाई करने का आज (2 जनवरी) आखिरी मौका है। डो फार्म इक्विपमेंट का आईपीओ अप्लाई करने के लिए मंगलवार (31) दिसंबर को खुला था। यह 2 जनवरी को सब्सक्राइब करने के लिए बंद होगा।
ट्रेक्टर बनाने वाली कंपनियों के आईपीओ निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला है और अभी तक 54.74 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है। इंडो फार्म इक्विपमेंट ने आईपीओ खुलने से पहले सोमवार (30 दिसंबर) को एंकर निवेशकों से 78 करोड़ रुपये जुटाए।
साल 2024 आईपीओ के लिहाज से शानदार साबित हुआ है। नए साल 2025 में भी IPO मार्केट में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। इंडो फार्म इक्विपमेंट का आईपीओ भी अच्छे लिस्टिंग गेन का इशारा कर रहा है।
इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ को निवेशकों से अब तक अच्छा रिस्पांस मिला है। पब्लिक इश्यू को अप्लाई करने के दूसरे तीन 84,70,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 46,36,86,555 शेयरों के लिए बोलियां मिली है। एनआईआई ने पब्लिक इश्यू के लिए सबसे ज्यादा बोलियां लगाईं है और 132.03 गुना अप्लाई किया है। इसके अलावा क्यूआईबी ने 11.96 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया है। वहीं, रिटेल निवेशकों (RIIs) से भी अच्छा रिस्पांस मिला है और इस दूसरे दिन तक 46.07 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया है।
इंडो फ़ार्म इक्विपमेंट का आईपीओ ग्रे मार्केट में अच्छे भाव में लिस्ट होने के संकेत दे रहा है। इंवेस्टरगेन के अनुसार, इंडो फ़ार्म इक्विपमेंट आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम या जीएमपी गुरुवार (2 जनवरी) को 90 रुपये पर चल रहा है। इसका मतलब है कि शेयर 305 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकते हैं, आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड 215 रुपये की तुलना में 41.86% ज्यादा है। हालांकि, बुधवार (1 जनवरी) को पब्लिक इश्यू का जीएमपी 90 रुपये प्रति शेयर पर चल रहा था।
कंपनी ने अपने पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड 204 रुपये से 215 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इंडो फार्म इक्विपमेंट का 260 करोड़ रुपये का आईपीओ 2 जनवरी को सब्सक्राइब करने के लिए बंद होगा। इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ में 86 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर रणबीर सिंह खडवालिया की तरफ से 35 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) शामिल है।
इंडो फ़ार्म इक्विपमेंट आईपीओ के एक लॉट में 69 शेयर शामिल है। इस लिहाज से रिटेल निवेशकों के लिए मिनिमम इन्वेस्टमेंट 14,835 रुपये है। एसएनआईआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज 14 लॉट (966 शेयर) है, जिसकी राशि ₹2,07,690 बनती है। वहीं, बीएनआईआई को कम से कम 68 लॉट के लिए अप्लाई करना होगा, जिसकी राशि ₹10,08,780 है।
ब्रोकिंग फर्म बजाज ब्रोकिंग (Bajaj Broking) समेत अन्य फर्मों ने इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ को लॉन्ग टर्म लिहाज से सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। बजाज ब्रोकिंग के अनुसार, FY22 में कंपनी की टोटल इनकम 352.52 करोड़ रुपये जबकि नेट प्रॉफिट 13.72 करोड़ रुपये रहा। FY23 में फर्म का मुनाफा 15.37 करोड़ रुपये और कुल कमाई 371.82 करोड़ रुपये और FY24 में इनकम 375.95 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 15.60 करोड़ रुपये रहा। वहीं, FY25 की पहली तिमाही में इंडो फ़ार्म इक्विपमेंट की टोटल इनकम 75.54 करोड़ रुपये जबकि नेट प्रॉफिट 2.45 करोड़ रुपये रहा।