facebookmetapixel
Dividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझेंनए लेबर कोड के विरोध में ट्रेड यूनियनों ने देशभर में हड़ताल का ऐलान किया, कहा: ये मजदूरों के साथ धोखाStock Split: स्टेनलेस स्टील बनाने कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेByju के फाउंडर को अमेरिकी कोर्ट से बड़ा झटका: एक अरब डॉलर से ज्यादा चुकाने का दिया आदेश

Indo Farm Equipment IPO: दांव लगाने का आज आखिरी मौका, GMP दे रहा अच्छी कमाई का इशारा; अप्लाई करें या नहीं?

साल 2024 आईपीओ के लिहाज से शानदार साबित हुआ है। 2025 में भी IPO मार्केट में तेजी रहने की उम्मीद है। इंडो फार्म इक्विपमेंट का आईपीओ भी अच्छे लिस्टिंग गेन का इशारा कर रहा है।

Last Updated- January 02, 2025 | 9:46 AM IST
Indo Farm Equipment IPO

Indo Farm Equipment IPO GMP: इंडो फार्म इक्विपमेंट के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए अप्लाई करने का आज (2 जनवरी) आखिरी मौका है। डो फार्म इक्विपमेंट का आईपीओ अप्लाई करने के लिए मंगलवार (31) दिसंबर को खुला था। यह 2 जनवरी को सब्सक्राइब करने के लिए बंद होगा।

ट्रेक्टर बनाने वाली कंपनियों के आईपीओ निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला है और अभी तक 54.74 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है। इंडो फार्म इक्विपमेंट ने आईपीओ खुलने से पहले सोमवार (30 दिसंबर) को एंकर निवेशकों से 78 करोड़ रुपये जुटाए।

साल 2024 आईपीओ के लिहाज से शानदार साबित हुआ है। नए साल 2025 में भी IPO मार्केट में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। इंडो फार्म इक्विपमेंट का आईपीओ भी अच्छे लिस्टिंग गेन का इशारा कर रहा है।

Indo Farm Equipment IPO Subscription status

इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ को निवेशकों से अब तक अच्छा रिस्पांस मिला है। पब्लिक इश्यू को अप्लाई करने के दूसरे तीन 84,70,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 46,36,86,555 शेयरों के लिए बोलियां मिली है। एनआईआई ने पब्लिक इश्यू के लिए सबसे ज्यादा बोलियां लगाईं है और 132.03 गुना अप्लाई किया है। इसके अलावा क्यूआईबी ने 11.96 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया है। वहीं, रिटेल निवेशकों (RIIs) से भी अच्छा रिस्पांस मिला है और इस दूसरे दिन तक 46.07 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया है।

Indo Farm Equipment IPO GMP

इंडो फ़ार्म इक्विपमेंट का आईपीओ ग्रे मार्केट में अच्छे भाव में लिस्ट होने के संकेत दे रहा है। इंवेस्टरगेन के अनुसार, इंडो फ़ार्म इक्विपमेंट आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम या जीएमपी गुरुवार (2 जनवरी) को 90 रुपये पर चल रहा है। इसका मतलब है कि शेयर 305 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकते हैं, आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड 215 रुपये की तुलना में 41.86% ज्यादा है। हालांकि, बुधवार (1 जनवरी) को पब्लिक इश्यू का जीएमपी 90 रुपये प्रति शेयर पर चल रहा था।

Indo Farm Equipment IPO Price Band

कंपनी ने अपने पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड 204 रुपये से 215 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इंडो फार्म इक्विपमेंट का 260 करोड़ रुपये का आईपीओ 2 जनवरी को सब्सक्राइब करने के लिए बंद होगा। इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ में 86 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर रणबीर सिंह खडवालिया की तरफ से 35 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) शामिल है।

Indo Farm Equipment IPO Lot Size

इंडो फ़ार्म इक्विपमेंट आईपीओ के एक लॉट में 69 शेयर शामिल है। इस लिहाज से रिटेल निवेशकों के लिए मिनिमम इन्वेस्टमेंट 14,835 रुपये है। एसएनआईआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज 14 लॉट (966 शेयर) है, जिसकी राशि ₹2,07,690 बनती है। वहीं, बीएनआईआई को कम से कम 68 लॉट के लिए अप्लाई करना होगा, जिसकी राशि ₹10,08,780 है।

इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ: लॉन्ग टर्म लिहाज से करें अप्लाई

ब्रोकिंग फर्म बजाज ब्रोकिंग (Bajaj Broking) समेत अन्य फर्मों ने इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ को लॉन्ग टर्म लिहाज से सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। बजाज ब्रोकिंग के अनुसार, FY22 में कंपनी की टोटल इनकम 352.52 करोड़ रुपये जबकि नेट प्रॉफिट 13.72 करोड़ रुपये रहा। FY23 में फर्म का मुनाफा 15.37 करोड़ रुपये और कुल कमाई 371.82 करोड़ रुपये और FY24 में इनकम 375.95 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 15.60 करोड़ रुपये रहा। वहीं, FY25 की पहली तिमाही में इंडो फ़ार्म इक्विपमेंट की टोटल इनकम 75.54 करोड़ रुपये जबकि नेट प्रॉफिट 2.45 करोड़ रुपये रहा।

First Published - January 2, 2025 | 9:41 AM IST

संबंधित पोस्ट