आईपीओ

Indegene IPO: ओपन हुआ 1,842 करोड़ रुपये का आईपीओ, प्राइस बैंड से लेकर लिस्टिंग तक, जानिये पूरी डिटेल

Indegene अपने IPO के जरिये 1841.76 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी की योजना 760 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने की है।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- May 06, 2024 | 11:56 AM IST

Indegene IPO: लोक सभा चुनाव के इस दौर में एक तरफ जहां बाजार में तेज हलचल जारी है, तो आज यानी 6 मई को लाइफसाइंसेज इंडस्ट्री को डिजिटल सर्विस देने वाली कंपनी का IPO भी ओपन हो गया है। अगर आप इस आईपीओ में निवेश करने जा रहे हैं तो आपके पास दो दिन का वक्त है। आईपीओ 8 मई को क्लोज हो जाएगा। ग्रे मार्केट में भी कंपनी के शेयरों ने काफी धूम मचाई। Indegene IPO की आज 9 बजे अंतिम GMP 262 रुपये रही।

वैसे तो इस महीने मेनबोर्ड सेगमेंट के तीन इश्यू जारी होने वाले हैं, जिसमें से एक Blackstone समर्थित आधार हाउसिंग फाइनैंस कंपनी का आईपीओ भी है। लेकिन, इस बीच आइये जानते हैं Indegene IPO के बारे में

Indegene IPO price: Indegene IPO ने 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर के लिए अपना प्राइस बैंड 430 रुपये से 452 रुपये के बीच तय किया है। IPO 6 मई को खुला है और 8 मई (बुधवार) को क्लोज हो जाएगा।

क्या है कंपनी की योजना

Indegene अपने IPO के जरिये 1841.76 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसमें से इसकी योजना 760 करोड़ रुपये के नए शेयर यानी फ्रेश इश्यू जारी करने की है। इसके लिए 1.68 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। वहीं, कंपनी ओपन फॉर सेल (OFS) के जरिये 1081.76 करोड़ रुपये जुटाएगी। OFS के जरिये कंपनी के शेयरहोल्डर्स निवेश कर सकेंगे। बता दें कि 3 मई को कंपनी ने एंकर निवेशकों से 549 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

Indegene IPO lot size: इंडेजीन आईपीओ के एक लॉट में 33 शेयर शामिल हैं। यानी किसी भी निवेशक को इसके IPO में निवेश करने के लिए कम से कम 14,916 रुपये खर्च करने होंगे।

Allotment date: कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 9 मई को हो सकता है। वहीं BSE, NSE पर Indegene IPO की लिस्टिंग 13 मई को होने की संभावना है। क्योंकि T+3 लिस्टिंग नियम के मद्देनजर, शेयर लिस्टिंग की सबसे संभावित तारीख 13 मई 2024 है।

फंड का कहां होगा इस्तेमाल ?

फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाई गई रकम का उपयोग कंपनी कर्ज चुकाने, पूंजीगत खर्च आवश्यकताओं को पूरा करने, मर्जर एवं अधिग्रहण की फंडिंग और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

First Published : May 6, 2024 | 10:12 AM IST