आईपीओ

Indegene IPO: दूसरे दिन भी निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी, 7.34 गुना सब्सक्राइब हुआ आईपीओ

इंडिजीन के 1,841.75 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत की गई 2,88,66,677 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 21,20,23,944 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

Published by
भाषा   
Last Updated- May 07, 2024 | 6:47 PM IST

Indegene IPO Subscription Status: हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी कंपनी इंडिजीन के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Indegene IPO) को पेशकश के दूसरे दिन मंगलवार को 7.34 गुना सब्सक्राइब किया गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के मुताबिक, इंडिजीन के 1,841.75 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत की गई 2,88,66,677 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 21,20,23,944 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

गैर संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 18.02 गुना सब्सक्राइब किया गया जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों का खंड 5.99 गुना बुक हुआ। वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के खंड को 3.82 गुना सब्सक्राइब किया गया।

आईपीओ में 760 करोड़ रुपये तक के नए शेयर और 2,39,32,732 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की गई है। इसके लिए प्राइस बैंड 430-452 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

इश्यू खुलने के पहले इंडिजीन लिमिटेड ने प्रमुख (एंकर) निवेशकों से 549 करोड़ रुपये जुटाए थे। नए शेयरों की बिक्री से जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, पूंजीगत जरूरतों को पूरा करने, अधिग्रहण और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

क्या करती है कंपनी ?

वर्ष 1998 में स्थापित इंडिजीन औषधि, जैव-प्रौद्योगिकी और चिकित्सा उपकरण कंपनियों को उत्पाद विकास, उनकी बाजार पेशकश और बिक्री बढ़ाने में मददगार समाधान मुहैया कराती है।

First Published : May 7, 2024 | 6:47 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)