facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

Indegene IPO: अंतिम दिन 69.71 गुना सब्सक्राइब हुआ आईपीओ, QIB से मिली जबरदस्त बोली

Indegene IPO: इंडिजीन के 1,841.75 करोड़ रुपये के IPO के तहत की गई 2,88,66,677 शेयरों की ऑफरिंग के मुकाबले 2,01,22,03,281 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

Last Updated- May 08, 2024 | 8:59 PM IST
IPO

Indegene IPO Subscription Status: लाइफ साइंसेज इंडस्ट्री को डिजिटल सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली भारत की दिग्गज कंपनी इंडिजीन के आईपीओ को तीसरे यानी अंतिम दिन निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला। कंपनी के IPO को 69.71 गुना सब्सक्राइब किया गया।

इंडिजीन के 1,841.75 करोड़ रुपये के IPO के तहत की गई 2,88,66,677 शेयरों की ऑफरिंग के मुकाबले 2,01,22,03,281 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

पात्र संस्थागत खरीदारों (Qualified Institutional Buyers) के सेगमेंट को जबरदस्त 197.55 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की कैटेगरी को 54.75 गुना सब्सक्राइब किया गया। वहीं रिटेल निवेशकों (retail investors) के सेगमेंट को 7.68 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

बता दें कि इश्यू ओपन होने के पहले इंडिजीन लिमिटेड ने एंकर निवेशकों से 549 करोड़ रुपये जुटाए थे।

कितने शेयर किए गए थे ऑफर

गौरतलब है कि IPO में 760 करोड़ रुपये तक के 16,814,159 नए शेयर और 2,39,32,732 इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये की गई थी। इसके लिए प्राइस बैंड 430-452 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

बता दें कि IPO ओपन होने के पहले दिन QIB सेगमेंट के लिए पांच गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि दूसरे दिन 5.99 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। NII निवेशकों से पहले दिन 4.13 गुना और दूसरे दिन 18.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिले। वहीं, रिटेल इन्वेस्टर्स से पहले दिन 1.50 गुना और दूसरे दिन 3.82 गुना सब्सक्रिप्शन मिले।

कुल मिलाकर पहले दिन इसके आईपीओ को 1.67 गुना, दूसरे दिन 7.34 गुना और तीसरे दिन 69.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिले।

क्या करती है इंडिजीन लिमिटेड

फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाई गई रकम का उपयोग कंपनी कर्ज चुकाने, पूंजीगत खर्च आवश्यकताओं को पूरा करने, मर्जर एवं अधिग्रहण की फंडिंग और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

1998 में स्थापित इंडिजीन मेडिसिन, बायोफॉर्मास्यूटिकल्स और मेडिकल डिवाइसेज बनाने वाली कंपनियों को प्रोडक्ट डेवलप करने, उनकी मार्केटिंग करने और बिक्री बढ़ाने में के लिए सॉल्यूशंस ऑफर करती है।

इन कंपनियों ने किया निवेश

दुनिया की सबसे बड़ी इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट फर्मों में से एक कैपिटल ग्रुप, फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स, लूमिस सेल्स एंड कंपनी, ज्यूपिटर एसेट मैनेजमेंट, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, एसबीआई म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड, डीएसपी म्यूचुअल फंड, कस्टडी बैंक ऑफ जापान, व्हाइटओक कैपिटल मैनेजमेंट, यूटीआई म्यूचुअल फंड सहित कई प्रमुख निवेशकों ने इसमें हिस्सा लिया।

कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) इस ऑफर के मैनेजर हैं।

(भाषा-PTI के इनपुट के साथ)

First Published - May 8, 2024 | 8:11 PM IST

संबंधित पोस्ट