Indegene IPO Subscription Status: लाइफ साइंसेज इंडस्ट्री को डिजिटल सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली भारत की दिग्गज कंपनी इंडिजीन के आईपीओ को तीसरे यानी अंतिम दिन निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला। कंपनी के IPO को 69.71 गुना सब्सक्राइब किया गया।
इंडिजीन के 1,841.75 करोड़ रुपये के IPO के तहत की गई 2,88,66,677 शेयरों की ऑफरिंग के मुकाबले 2,01,22,03,281 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
पात्र संस्थागत खरीदारों (Qualified Institutional Buyers) के सेगमेंट को जबरदस्त 197.55 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की कैटेगरी को 54.75 गुना सब्सक्राइब किया गया। वहीं रिटेल निवेशकों (retail investors) के सेगमेंट को 7.68 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
बता दें कि इश्यू ओपन होने के पहले इंडिजीन लिमिटेड ने एंकर निवेशकों से 549 करोड़ रुपये जुटाए थे।
गौरतलब है कि IPO में 760 करोड़ रुपये तक के 16,814,159 नए शेयर और 2,39,32,732 इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये की गई थी। इसके लिए प्राइस बैंड 430-452 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
बता दें कि IPO ओपन होने के पहले दिन QIB सेगमेंट के लिए पांच गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि दूसरे दिन 5.99 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। NII निवेशकों से पहले दिन 4.13 गुना और दूसरे दिन 18.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिले। वहीं, रिटेल इन्वेस्टर्स से पहले दिन 1.50 गुना और दूसरे दिन 3.82 गुना सब्सक्रिप्शन मिले।
कुल मिलाकर पहले दिन इसके आईपीओ को 1.67 गुना, दूसरे दिन 7.34 गुना और तीसरे दिन 69.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिले।
फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाई गई रकम का उपयोग कंपनी कर्ज चुकाने, पूंजीगत खर्च आवश्यकताओं को पूरा करने, मर्जर एवं अधिग्रहण की फंडिंग और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
1998 में स्थापित इंडिजीन मेडिसिन, बायोफॉर्मास्यूटिकल्स और मेडिकल डिवाइसेज बनाने वाली कंपनियों को प्रोडक्ट डेवलप करने, उनकी मार्केटिंग करने और बिक्री बढ़ाने में के लिए सॉल्यूशंस ऑफर करती है।
दुनिया की सबसे बड़ी इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट फर्मों में से एक कैपिटल ग्रुप, फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स, लूमिस सेल्स एंड कंपनी, ज्यूपिटर एसेट मैनेजमेंट, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, एसबीआई म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड, डीएसपी म्यूचुअल फंड, कस्टडी बैंक ऑफ जापान, व्हाइटओक कैपिटल मैनेजमेंट, यूटीआई म्यूचुअल फंड सहित कई प्रमुख निवेशकों ने इसमें हिस्सा लिया।
कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) इस ऑफर के मैनेजर हैं।
(भाषा-PTI के इनपुट के साथ)