Hyundai IPO Launch: भारत के अबतक के सबसे बड़े आईपीओ में निवेश का इंतजार अब खत्म होता नजर आ रहा है। हाल ही में खबर आई थी कि हुंडई 14 अक्टूबर को अपना आईपीओ लॉन्च कर सकती है।आज यानी 10 अक्टूबर को अब हुंडई के आईपीओ को लेकर प्राइस बैंड भी तय हो गया है।
रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि हुंडई के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ((Hyundai Motor India IPO Price Band) 1,865-1,960 रुपये (22 से 23 डॉलर) प्रति शेयर हो सकती है। रिपोर्ट में बताया गया कि आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए अगले सप्ताह ओपन हो जाएगा।
रॉयटर्स ने 3 सूत्रों के हवाले से बताया कि हुंडई का आईपीओ 14 अक्टूबर को बड़े इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए ओपन होंगे। जबकि, 15-17 अक्टूबर के बीच रिटेल और अन्य कैटेगरीज से बोलियां लगाई जाएंगी। 22 अक्टूबर को हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के आईपीओ की लिस्टिंग (Hyundai India IPO Listing date) हो सकती है। यानी इस तारीख से हुंडई मोटर इंडिया के स्टॉक शेयर बाजार में ट्रेड करने लगेंगे।
भारत का अबतक का सबसे बड़ा IPO लॉन्च होने के बाद LIC का रिकॉर्ड तोड़ देगा। ऑटो सेक्टर की कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड दिवाली से पहले निवेशकों को तोहफा देने के लिए 25,000 करोड़ रुपये का IPO लेकर आ रही है। हालांकि, IPO की ओपनिंग डेट और प्राइस बैंड को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि Hyundai Motor India का IPO भारत का सबसे बड़ा IPO होगा। अभी तक भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के नाम सबसे बड़े IPO का टैग है। LIC 21,000 करोड़ रुपये का इश्यू लाई थी।
Hyundai IPO के DRHP के अनुसार, यह इश्यू पूरी तरह से प्रमोटर Hyundai Motor कंपनी की तरफ से 14,21,94,700 शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित है। इसमें कोई नए शेयर यानी फ्रेश इश्यू नहीं जारी किए जाएंगे।
Hyundai Motor India की IPO के जरिये कम से कम 3 बिलियन डॉलर (लगभग 25,000 करोड़ रुपये) जुटाने की योजना है। कंपनी 3.3-5.6 अरब डॉलर तक पूंजी जुटाने के लिए अपनी 15-20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकती है।
बता दें कि साउथ कोरिया की कंपनी हुंडई मोटर इंडिया अपनी भारतीय सब्सिडियरी कंपनी हुंडई मोटर इंडिया को पब्लिक करना चाहती है, इसके लिए उसने 15 जून को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्रॉफ्ट रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया था। 25 सितंबर 2024 को सेबी ने Hyundai Motor India को IPO लाने के लिए मंजूरी दे दी थी।
Hyundai Motor India Limited का भारत का IPO साउथ कोरिया के बाहर हुंडई की पहली स्टॉक मार्केट लिस्टिंग होगी। भारत में, यह 2003 में मारुति सुजूकी (Maruti Suzuki India Limited Listing) के बाद से दो दशकों में पब्लिक होने वाली पहली कार बनाने वाली कंपनी होगी। यह भारतीय शेयर बाजारों के रिकॉर्ड ऊंचाई छूने और कई कंपनियों की शुरुआत के ठीक बाद आई है।
हालांकि, अभी ईरान-इजराइल के बीच चल रहे तनाव से शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला जारी है। कच्चे तेल के दाम भी लगातार चढ़ रहे हैं और विदेशी निवेशक (FPI) चीनी बाजार की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि हुंडई आईपीओ प्राइमरी मार्केट में कितना जबरदस्त धमाल मचाता है।