facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

Premier Energies IPO की बाजार में धांसू एंट्री! ₹450 का आईपीओ 990 पर हुआ लिस्ट, निवेशकों की लगी लॉटरी

प्रीमियर एनर्जीज़ का आईपीओ (Premier Energies IPO) सब्सक्राइब करने के लिए 27 अगस्त को खुला था और यह 29 अगस्त को बंद हो गया था।

Last Updated- September 03, 2024 | 10:25 AM IST
Corona Remedies IPO listing

Premier Energies IPO listing: प्रीमियर एनर्जीज के आईपीओ की शेयर बाजार में धांसू एंट्री हुई है। कंपनी के शेयर मंगलवार को एनएसई (NSE) पर 990 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके आईपीओ प्राइस 450 से 120 प्रतिशत अधिक है। वहीं, बीएसई पर प्रीमियर एनर्जीज के शेयर 991 रुपये पर लिस्ट हुए, जो इसके इश्यू प्राइस से 120.22 प्रतिशत ज्यादा है।

कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 427-450 रुपये शेयर तय किया था। प्रीमियर एनर्जीज़ का आईपीओ (Premier Energies IPO) सब्सक्राइब करने के लिए 27 अगस्त को खुला था और यह 29 अगस्त को बंद हो गया था।

आईपीओ को निवेशकों से मिला था जोरदार रिस्पांस

प्रीमियर एनर्जीज़ के आईपीओ (Premier Energies IPO) को निवेशकों से जोरदार रिस्पांस मिला था। बोली लगाने के 3 दिनों के दौरान आईपीओ को जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिला और कुल मिलाकर 75 गुना बोली लगाई गई। इस इश्यू को प्रस्ताव पर 4.41 करोड़ शेयरों के मुकाबले 332.78 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

क्या करती है कंपनी ?

हैदराबाद में कंपनी के पांच उत्पादन संयंत्र हैं, जो कि एनटीपीसी, टाटा पावर, पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस, शक्ति पंप्स, फर्स्ट एनर्जी 6, ब्लूपाइन एनर्जीज, ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज, हार्टेक सोलर और ग्रीन इन्फ्रा विंड एनर्जी जैसी प्रमुख कंपनियों को सेवाएं प्रदान करते हैं

कहां होगा आईपीओ से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल?

इस इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग प्रीमियर एनर्जीज़ ग्लोबल एनवायरनमेंट प्राइवेट लिमिटेड में निवेश के लिए किया जाएगा। इस निवेश का उद्देश्य हैदराबाद में 4 गीगावाट सोलर पीवी TOPCon सेल और 4 गीगावाट सोलर पीवी TOPCon मॉड्यूल निर्माण सुविधा को आंशिक रूप से वित्तपोषित करना है।

First Published - September 3, 2024 | 10:22 AM IST

संबंधित पोस्ट