facebookmetapixel
Dividend Stocks: अगले हफ्ते निवेशकों के बल्ले-बल्ले! 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टअमेरिका की नई H-1B वीजा फीस से भारतीय IT और इंजीनियर्स पर असर: NasscomHDFC, PNB और BoB ने MCLR घटाई, EMI में मिल सकती है राहतH-1B वीजा होल्डर्स के लिए अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, जेपी मॉर्गन की चेतावनी: अभी US छोड़कर नहीं जाएंDividend Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी देगी 30% का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेराष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बना रहा है भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम: ISRO प्रमुखडिफेंस सेक्टर में 1 लाख स्टार्टअप्स की जरूरत, अधिग्रहण प्रक्रिया तेज करने की सलाह: राजिंदर भाटियादोपहिया वाहनों के इंश्योरेंस क्लेम में 15% का उछाल, EV लोगों के लिए महंगा साबित हो रहा: रिपोर्टभावनगर पहुंचे PM मोदी, ₹34,200 करोड़ की विकास योजनाओं का किया शुभारंभ; कांग्रेस पर साधा निशानाFlipkart Minutes और Bigbasket ने क्विक कॉमर्स में बढ़ाई रफ्तार, आईफोन-17 अब मिनटों में

Premier Energies IPO की बाजार में धांसू एंट्री! ₹450 का आईपीओ 990 पर हुआ लिस्ट, निवेशकों की लगी लॉटरी

प्रीमियर एनर्जीज़ का आईपीओ (Premier Energies IPO) सब्सक्राइब करने के लिए 27 अगस्त को खुला था और यह 29 अगस्त को बंद हो गया था।

Last Updated- September 03, 2024 | 10:25 AM IST
GNG Electronics IPO

Premier Energies IPO listing: प्रीमियर एनर्जीज के आईपीओ की शेयर बाजार में धांसू एंट्री हुई है। कंपनी के शेयर मंगलवार को एनएसई (NSE) पर 990 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके आईपीओ प्राइस 450 से 120 प्रतिशत अधिक है। वहीं, बीएसई पर प्रीमियर एनर्जीज के शेयर 991 रुपये पर लिस्ट हुए, जो इसके इश्यू प्राइस से 120.22 प्रतिशत ज्यादा है।

कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 427-450 रुपये शेयर तय किया था। प्रीमियर एनर्जीज़ का आईपीओ (Premier Energies IPO) सब्सक्राइब करने के लिए 27 अगस्त को खुला था और यह 29 अगस्त को बंद हो गया था।

आईपीओ को निवेशकों से मिला था जोरदार रिस्पांस

प्रीमियर एनर्जीज़ के आईपीओ (Premier Energies IPO) को निवेशकों से जोरदार रिस्पांस मिला था। बोली लगाने के 3 दिनों के दौरान आईपीओ को जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिला और कुल मिलाकर 75 गुना बोली लगाई गई। इस इश्यू को प्रस्ताव पर 4.41 करोड़ शेयरों के मुकाबले 332.78 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

क्या करती है कंपनी ?

हैदराबाद में कंपनी के पांच उत्पादन संयंत्र हैं, जो कि एनटीपीसी, टाटा पावर, पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस, शक्ति पंप्स, फर्स्ट एनर्जी 6, ब्लूपाइन एनर्जीज, ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज, हार्टेक सोलर और ग्रीन इन्फ्रा विंड एनर्जी जैसी प्रमुख कंपनियों को सेवाएं प्रदान करते हैं

कहां होगा आईपीओ से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल?

इस इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग प्रीमियर एनर्जीज़ ग्लोबल एनवायरनमेंट प्राइवेट लिमिटेड में निवेश के लिए किया जाएगा। इस निवेश का उद्देश्य हैदराबाद में 4 गीगावाट सोलर पीवी TOPCon सेल और 4 गीगावाट सोलर पीवी TOPCon मॉड्यूल निर्माण सुविधा को आंशिक रूप से वित्तपोषित करना है।

First Published - September 3, 2024 | 10:22 AM IST

संबंधित पोस्ट