facebookmetapixel
Budget 2026: स्टील इंडस्ट्री ने ग्रीन स्टील और कम-कार्बन तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए मांगी सहायताशेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का; निफ्टी 25,000 के करीब फिसलाBPCL Q3 Results: Q3 में मुनाफा 89% बढ़कर ₹7,188 करोड़ के पार, ₹10 डिविडेंड का ऐलानदावोस में महाराष्ट्र ने 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किएमाघ मेले में बसंत पंचमी पर 3.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, कल्पवासियों की वापसी शुरूBudget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकसBudget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबे

Bharti Hexacom के IPO की बाजार में शानदार एंट्री! NSE पर 32.5% प्रीमियम के साथ 755 रुपये पर लिस्ट

भारती हेक्साकॉम राजस्थान और नॉर्थ ईस्ट में दूरसंचार सेवाएं प्रदान करती है। भारती समूह की इकाई भारती इन्फ्राटेल (अब इंडस टावर्स) का आईपीओ वर्ष 2012 में आया था।

Last Updated- April 12, 2024 | 10:27 AM IST
आगाज पर चमका भारती हेक्साकॉम, 43 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज,Bharti Hexacom shines on debut, registers 43 percent growth

Bharti Hexacom IPO Listing: भारती हेक्साकॉम आईपीओ के शेयर आज बाजार में शानदार शुरुआत के साथ लिस्ट हो गए। एनएसई पर भारती हेक्साकॉम का शेयर प्राइस 755 प्रति शेयर पर खुला, जो कि 570 के इश्यू प्राइस से 32.5% ज्यादा है।

वहीं, बीएसई पर भारती हेक्साकॉम का शेयर प्राइस आज 755.20 रुपये पर खुला, जो अपने आईपीओ प्राइस की तुलना में 32.49% अधिक है। बाजार के एक्सपर्ट्स ने भारती हेक्साकॉम के शेयर के 650-660 रुपये प्रति शेयर के दायरे लिस्ट होने का अनुमान जताया था।

निवेशकों से मिला था अच्छा रिस्पांस

तीन दिन तक सब्सक्राइब करने के मौके के दौरान निवेशकों ने भारती एयरटेल की सहायक कंपनी भारती हेक्साकॉम आईपीओ (Bharti Hexacom IPO) को अच्छी प्रतिक्रिया दी। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने इश्यू के 48.57 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ आखिरी दिन शो पर कब्जा कर लिया।

इसके अलावा रिटेल निवेशकों ने 2.83 गुना बुक किया जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) ने जोरदार प्रतिक्रिया दी और आईपीओ को 10.52 गुना सब्सक्राइब किया। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, तीसरे दिन भारती हेक्साकॉम के आईपीओ को कुल 29.88 गुना बुक किया गया था।

Bharti Hexacom IPO: सब्सक्रिप्शन स्टेटस

4,275 करोड़ के आईपीओ को लगभग 30 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। बुक बिल्ड इश्यू के रिटेल हिस्से को 2.83 गुना, एनआईआई (NII) हिस्से को 10.52 गुना और क्यूआईबी (QIB) सेगमेंट को 48.57 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

कब खुला था आईपीओ?

Bharti Hexacom का आईपीओ 3 अप्रैल से लेकर 5 अप्रैल तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 2 अप्रैल को रही खुल गया था।

क्या तय हुआ प्राइस बैंड?

कंपनी ने अपने ₹4,275 करोड़ के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 542-570 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

क्या करती है कंपनी?

भारती हेक्साकॉम राजस्थान और नॉर्थ ईस्ट में दूरसंचार सेवाएं प्रदान करती है। भारती समूह की इकाई भारती इन्फ्राटेल (अब इंडस टावर्स) का आईपीओ वर्ष 2012 में आया था।

कंपनी के पास 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है और बाकी 30 प्रतिशत हिस्सेदारी टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया के पास है।

यह ग्राहकों की संख्या के मामले में टॉप ग्लोबल मोबाइल ऑपरेटरों में से एक है और वित्त वर्ष 2023 तक कंसोलिडेटेड ऑपरेटिंग रेवेन्यू के मामले में भारत का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशन सॉल्यूशन प्रोवाइडर है।

First Published - April 12, 2024 | 10:27 AM IST

संबंधित पोस्ट