facebookmetapixel
30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकस

Bharti Hexacom के IPO की बाजार में शानदार एंट्री! NSE पर 32.5% प्रीमियम के साथ 755 रुपये पर लिस्ट

भारती हेक्साकॉम राजस्थान और नॉर्थ ईस्ट में दूरसंचार सेवाएं प्रदान करती है। भारती समूह की इकाई भारती इन्फ्राटेल (अब इंडस टावर्स) का आईपीओ वर्ष 2012 में आया था।

Last Updated- April 12, 2024 | 10:27 AM IST
आगाज पर चमका भारती हेक्साकॉम, 43 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज,Bharti Hexacom shines on debut, registers 43 percent growth

Bharti Hexacom IPO Listing: भारती हेक्साकॉम आईपीओ के शेयर आज बाजार में शानदार शुरुआत के साथ लिस्ट हो गए। एनएसई पर भारती हेक्साकॉम का शेयर प्राइस 755 प्रति शेयर पर खुला, जो कि 570 के इश्यू प्राइस से 32.5% ज्यादा है।

वहीं, बीएसई पर भारती हेक्साकॉम का शेयर प्राइस आज 755.20 रुपये पर खुला, जो अपने आईपीओ प्राइस की तुलना में 32.49% अधिक है। बाजार के एक्सपर्ट्स ने भारती हेक्साकॉम के शेयर के 650-660 रुपये प्रति शेयर के दायरे लिस्ट होने का अनुमान जताया था।

निवेशकों से मिला था अच्छा रिस्पांस

तीन दिन तक सब्सक्राइब करने के मौके के दौरान निवेशकों ने भारती एयरटेल की सहायक कंपनी भारती हेक्साकॉम आईपीओ (Bharti Hexacom IPO) को अच्छी प्रतिक्रिया दी। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने इश्यू के 48.57 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ आखिरी दिन शो पर कब्जा कर लिया।

इसके अलावा रिटेल निवेशकों ने 2.83 गुना बुक किया जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) ने जोरदार प्रतिक्रिया दी और आईपीओ को 10.52 गुना सब्सक्राइब किया। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, तीसरे दिन भारती हेक्साकॉम के आईपीओ को कुल 29.88 गुना बुक किया गया था।

Bharti Hexacom IPO: सब्सक्रिप्शन स्टेटस

4,275 करोड़ के आईपीओ को लगभग 30 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। बुक बिल्ड इश्यू के रिटेल हिस्से को 2.83 गुना, एनआईआई (NII) हिस्से को 10.52 गुना और क्यूआईबी (QIB) सेगमेंट को 48.57 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

कब खुला था आईपीओ?

Bharti Hexacom का आईपीओ 3 अप्रैल से लेकर 5 अप्रैल तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 2 अप्रैल को रही खुल गया था।

क्या तय हुआ प्राइस बैंड?

कंपनी ने अपने ₹4,275 करोड़ के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 542-570 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

क्या करती है कंपनी?

भारती हेक्साकॉम राजस्थान और नॉर्थ ईस्ट में दूरसंचार सेवाएं प्रदान करती है। भारती समूह की इकाई भारती इन्फ्राटेल (अब इंडस टावर्स) का आईपीओ वर्ष 2012 में आया था।

कंपनी के पास 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है और बाकी 30 प्रतिशत हिस्सेदारी टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया के पास है।

यह ग्राहकों की संख्या के मामले में टॉप ग्लोबल मोबाइल ऑपरेटरों में से एक है और वित्त वर्ष 2023 तक कंसोलिडेटेड ऑपरेटिंग रेवेन्यू के मामले में भारत का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशन सॉल्यूशन प्रोवाइडर है।

First Published - April 12, 2024 | 10:27 AM IST

संबंधित पोस्ट