facebookmetapixel
Corporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझेंनए लेबर कोड के विरोध में ट्रेड यूनियनों ने देशभर में हड़ताल का ऐलान किया, कहा: ये मजदूरों के साथ धोखा

ये IPO लिस्टिंग पर दे सकता है 67% मुनाफा! GMP दे रहा इशारा, दांव लगाने का आज आखिरी मौका

स्टैण्डर्ड गिलास लाइनिंग आईपीओ को निवेशकों से अब तक तगड़ा रिस्पांस मिला है। आईपीओ को खुलने के 20 मिनट के भीतर ही पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया गया था।

Last Updated- January 08, 2025 | 9:10 AM IST
GK Energy IPO Listing

Standard glass lining IPO GMP: स्टैण्डर्ड गिलास लाइनिंग के आईपीओ को सब्सक्राइब करने का बुधवार (8 जनवरी) को लास्ट दिन है। अपनी लिस्टिंग से पहले यह आईपीओ ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है। 410.05 करोड़ रुपये का आईपीओ सोमवार (6 जनवरी) को खुल गया। यह बुधवार (8 जनवरी) तक सब्सक्राइब करने के लिए खुला रहेगा।

कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर तय किया है। बाजार के जानकार स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ को लॉन्ग टर्म आउटलुक के साथ सब्सक्राइब करने की सलाह दे रहे हैं।

Standard Glass Lining Technology IPO Subscription status

स्टैण्डर्ड गिलास लाइनिंग आईपीओ को निवेशकों से अब तक तगड़ा रिस्पांस मिला है। आईपीओ को खुलने के 20 मिनट के भीतर ही पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया गया था। इश्यू को दूसरे दिन तक कुल 35.54 गुना सब्सक्राइब किया गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को 2,05,02,558 शेयरों की पेशकश के मुकाबले दूसरे दिन तक 72,85,76,803 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं। आईपीओ को रिटेल सेगमेंट में 33.97 गुना, क्यूआईबी श्रेणी में 4.63 गुना और एनआईआई श्रेणी में 80.38 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

Standard Glass Lining Technology IPO GMP

स्टैंर्डड गिलास लाइनिंग टेक्नॉलिजी आईपीओ ग्रे मार्केट में मजबूत लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है। इश्यू का ग्रे मार्केट में प्रीमियम बुधवार (8 जनवरी) को 96 रुपये चल रहा है। इसका मतलब है कि आईपीओ 236 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हो सकता है जो इश्यू प्राइस के अपर एन्ड 140 रुपये से 68.57% ज्यादा है।

Standard Glass Lining Technology IPO Price Band

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग का आईपीओ 410 करोड़ रुपये का बुक-बिल्ट इश्यू है। इसके लिए प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इसमें107 शेयरों का लॉट साइज है। आईपीओ के अलॉटमेंट को गुरुवार (9 जनवरी) को फाइनल रूप दिया जाएगा जबकि शेयर शुक्रवार (10 जनवरी) को डीमैट खातों में जमा किए जाएंगे। वहीं, आईपीओ 13 जनवरी को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं।

Standard Glass Lining Technology IPO पर ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म बजाज ब्रोकिंग (Bajaj Broking) ने स्टैण्डर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी के आईपीओ को लॉन्ग टर्म लिहाज से अप्लाई करने की सलाह दी है। जबकि ब्रोकरेज फर्म चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking) ने कहा कि ऋण चुकौती और इसके अंतिम उद्योगों के लिए अनुकूल दृष्टिकोण जैसे कारक स्टैण्डर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी के लॉन्ग टर्म बिजनेस ग्रोथ में पॉजिटिव योगदान देंगे। हालांकि, कंपनी जिस वैल्यूएशन पर आईपीओ पेश कर रही है, वह अधिक प्रतीत होती है। ऐसे में हम इस इश्यू के लिए “लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करें” रेटिंग देते हैं।

First Published - January 8, 2025 | 9:02 AM IST

संबंधित पोस्ट