facebookmetapixel
FY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड मेंअमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोग

Emerald Tyre Manufacturers IPO: 5 दिसंबर से खुलेगा 49 करोड़ रुपये का आईपीओ, चेक करें प्राइस बैंड व अन्य डिटेल

Emerald Tyre Manufacturers IPO: एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स के शेयर NSE SME पर लिस्ट होंगे, और इसकी संभावित लिस्टिंग डेट 12 दिसंबर 2024, गुरुवार है।

Last Updated- December 02, 2024 | 9:15 AM IST
Tire manufacturing company announces 200% dividend, know record date and other details टायर बनाने वाली कंपनी ने किया 200% डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट एंड अन्य डिटेल्स
Emerald Tyre Manufacturers IPO

Emerald Tyre Manufacturers IPO: एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स लिमिटेड इस हफ्ते अपना आईपीओ लेकर आ रही है। कंपनी आईपीओ के जरिए 49.26 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड समेत अन्य जानकारियां जारी कर दी हैं।

इस आईपीओ में निवेश करने से पहले निवेशक इससे जुड़ी जानकारी यहां देख सकते हैं-

कब खुलेगा आईपीओ? 

Emerald Tyre Manufacturers का IPO 5 दिसंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा। निवेशक 9 दिसंबर तक इसमें निवेश कर सकते हैं। वहीं, एंकर इंवेस्टर्स के लिए यह IPO एक दिन पहले, 4 दिसंबर 2024 को ओपन होगा।

जानें प्राइस बैंड

कंपनी इस पब्लिक इश्यू से 49.26 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए प्रति शेयर का प्राइस बैंड ₹90-₹95 रखा गया है।

कब होगी आईपीओ की लिस्टिंग?

एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स के शेयर NSE SME पर लिस्ट होंगे, और इसकी संभावित लिस्टिंग डेट 12 दिसंबर 2024, गुरुवार है।

एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स के IPO की डिटेल्स:

यह IPO 47.37 करोड़ रुपये के 49.86 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगा। इसके अलावा, 1.89 करोड़ रुपये के 1.99 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे। IPO सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 10 दिसंबर 2024 को होने की उम्मीद है।

इस कंपनी के प्रमोटर चन्द्रशेखरन त्रिरूपथी वेंकटचलम हैं। IPO में इन्वेस्ट करने के लिए मिनिमम लॉट साइज 1200 शेयर रखा गया है। इसका मतलब रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम ₹1,14,000 का इन्वेस्टमेंट करना होगा।

इस IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर GYR कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार के तौर पर काम करेगा। मार्केट मेकर गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग है।

डिस्क्लेमर: IPO में निवेश जोखिमभरा हो सकता है। निवेश से पहले कंपनी के दस्तावेज़ ध्यान से पढ़ें और पूरी जानकारी लें। अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर करें। निवेश का फैसला सोच-समझकर करें।

First Published - December 2, 2024 | 9:15 AM IST

संबंधित पोस्ट