facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लान

Emerald Tyre Manufacturers IPO: 5 दिसंबर से खुलेगा 49 करोड़ रुपये का आईपीओ, चेक करें प्राइस बैंड व अन्य डिटेल

Emerald Tyre Manufacturers IPO: एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स के शेयर NSE SME पर लिस्ट होंगे, और इसकी संभावित लिस्टिंग डेट 12 दिसंबर 2024, गुरुवार है।

Last Updated- December 02, 2024 | 9:15 AM IST
Tire manufacturing company announces 200% dividend, know record date and other details टायर बनाने वाली कंपनी ने किया 200% डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट एंड अन्य डिटेल्स
Emerald Tyre Manufacturers IPO

Emerald Tyre Manufacturers IPO: एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स लिमिटेड इस हफ्ते अपना आईपीओ लेकर आ रही है। कंपनी आईपीओ के जरिए 49.26 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड समेत अन्य जानकारियां जारी कर दी हैं।

इस आईपीओ में निवेश करने से पहले निवेशक इससे जुड़ी जानकारी यहां देख सकते हैं-

कब खुलेगा आईपीओ? 

Emerald Tyre Manufacturers का IPO 5 दिसंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा। निवेशक 9 दिसंबर तक इसमें निवेश कर सकते हैं। वहीं, एंकर इंवेस्टर्स के लिए यह IPO एक दिन पहले, 4 दिसंबर 2024 को ओपन होगा।

जानें प्राइस बैंड

कंपनी इस पब्लिक इश्यू से 49.26 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए प्रति शेयर का प्राइस बैंड ₹90-₹95 रखा गया है।

कब होगी आईपीओ की लिस्टिंग?

एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स के शेयर NSE SME पर लिस्ट होंगे, और इसकी संभावित लिस्टिंग डेट 12 दिसंबर 2024, गुरुवार है।

एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स के IPO की डिटेल्स:

यह IPO 47.37 करोड़ रुपये के 49.86 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगा। इसके अलावा, 1.89 करोड़ रुपये के 1.99 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे। IPO सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 10 दिसंबर 2024 को होने की उम्मीद है।

इस कंपनी के प्रमोटर चन्द्रशेखरन त्रिरूपथी वेंकटचलम हैं। IPO में इन्वेस्ट करने के लिए मिनिमम लॉट साइज 1200 शेयर रखा गया है। इसका मतलब रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम ₹1,14,000 का इन्वेस्टमेंट करना होगा।

इस IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर GYR कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार के तौर पर काम करेगा। मार्केट मेकर गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग है।

डिस्क्लेमर: IPO में निवेश जोखिमभरा हो सकता है। निवेश से पहले कंपनी के दस्तावेज़ ध्यान से पढ़ें और पूरी जानकारी लें। अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर करें। निवेश का फैसला सोच-समझकर करें।

First Published - December 2, 2024 | 9:15 AM IST

संबंधित पोस्ट