आईपीओ

Doms IPO Listing: लिस्ट हुआ स्टेशनरी कंपनी का आईपीओ, निवेशकों की बल्ले-बल्ले

DOMS Industries IPO: लिस्टिंग के बाद भी कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली। इसके शेयर प्राइस उछलकर 1416.50 रुपये पर पहुंच गया

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 20, 2023 | 11:57 AM IST

DOMS IPO Listing: पेंसिल समेत अन्य स्टेशनरी सामान बनाने वाली कंपनी DOMS Industries के शेयर की आज (20 दिसंबर)शेयर बाजार में एंट्री हो गई है। बता दें कि आईपीओ की लिस्टिंग के साथ ही इन्वेस्टर्स की चांदी हो गई है, क्योंकि निवेशकों को 77 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला है। आज BSE पर इसकी 1400 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है।

निवेशकों को तगड़ा मुनाफा

लिस्टिंग के बाद भी कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली। इसके शेयर प्राइस उछलकर 1416.50 रुपये पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक को 79 फीसदी का मुनाफा मिला है। खासतौर पर, एंप्लॉयीज को सबसे ज्यादा प्रॉफिट हुआ है क्योंकि उन्हें हर शेयर 75 रुपये के डिस्काउंट पर मिला है।

कंपनी के आईपीओ को कैसा मिला था रिस्पांस?

निवेशकों ने DOMS के आरंभिक सार्वजनिक निर्गमों (IPO) में एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगाई थी। कंपनी के आईपीओ को ओवरऑल 99 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था। आईपीओ के तहत 790 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे।

यह भी पढ़ें : Inox India के आईपीओ को 61 गुना बोली, मुथूट माइक्रोफिन की अच्छी शुरुआत

आईपीओ की क्यूआईबी (QIB) श्रेणी में 116 गुना आवेदन मिले जबकि एचएनआई श्रेणी में 67 गुना और रिटेल निवेशकों की श्रेणी में करीब 70 गुना बोली मिली।

इसके अलावा कर्मचारियों के लिए आरक्षित श्रेणी में 28.75 गुना आवेदन मिले। 1,200 करोड़ रुपये के आईपीओ में 350 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हो रहे हैं जबकि 850 करोड़ रुपये का ओएफएस है। डोम्स स्टेशनरी उत्पादों की अग्रणी विनिर्माता है।

कब खुला था आईपीओ?

1,200 करोड़ रुपये का IPO 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहा था।

यह भी पढ़ें : Presstonic Engineering IPO Listing: पहले ही दिन डबल हुए पैसे, 94 फीसदी लिस्टिंग से निवेशकों की बल्ले-बल्ले

कितना है प्राइस बैंड?

डोम्स इंडस्ट्रीज ने 10 रुपये के फेस वेल्यू पर अपने आईपीओ के प्राइस बैंड को 750 से 790 रुपये के बीच तय किया है। कंपनी के आईपीओ का लॉट का आकार 18 इक्विटी शेयर है।

DOMS Industries IPO से जुटाए पैसों का कहां करेगी इस्तेमाल?

आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों से कंपनी नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए करेगी। नए प्लांट की मदद से कंपनी राइटिंग इंस्ट्रूमेंट्स, वॉटर कलर पेन्स, मार्कर्स और हाइलाइटर्स के लिए प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाना चाहती है। इसके अलावा होने वाली अर्निंग को सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने में भी लगाया जाएगा।

First Published : December 20, 2023 | 10:45 AM IST