आज का अखबार

Inox India के आईपीओ को 61 गुना बोली, मुथूट माइक्रोफिन की अच्छी शुरुआत

मुथूट माइक्रोफिन के 960 करोड़ रुपये के आईपीओ को 82 फीसदी आवेदन मिले। खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 1.38 गुना आवेदन मिले।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 18, 2023 | 10:32 PM IST

आईनॉक्स इंडिया (inox India IPO) के 1,460 करोड़ रुपये के आईपीओ को आखिरी दिन कुल मिलाकर 61 गुना बोली मिली। गुजरात की फर्म ने आईपीओ का कीमत दायरा 627 से 660 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

आईपीओ की संस्थागत श्रेणी में करीब 148 गुना आवेदन मिले और ज्यादातर बोलीआखिरी दिन मिली। खुदरा श्रेणी में 15 गुना और एचएनआई श्रेणी में 53.2 गुना बोली मिली।

दूसरी ओर, तीन अन्य कंपनियों के आईपीओ सोमवार को आवेदन के लिए खुले। मुथूट माइक्रोफिन के 960 करोड़ रुपये के आईपीओ को 82 फीसदी आवेदन मिले। खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 1.38 गुना आवेदन मिले। हालांकि संस्थागत श्रेणी में पहले दिन कोई आवेदन नहीं मिले।

मोतीसंस ज्वैलर्स के आईपीओ को पहले दिन काफी उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली और खुदरा व एचएनआई श्रेणी की मांग के चलते करीब 15 गुना आवेदन मिले। आभूषण निर्माता का इरादा नए शेयर जारी कर 151 करोड़ रुपये जुटाने का है।

सूरज एस्टेट के आईपीओ को पहले दिन 72 फीसदी आवेदन मिले, जिसने कीमत दायरा 340 से 360 रुपये प्रति शेयर तय किया है। आईपीओ की खुदरा श्रेणी में पूरे आवेदन मिल गए। इस बीच, आरबीजेड ज्वैलर्स, हैप्पी फोर्जिंग और क्रेडो ब्रांड के आईपीओ मंगलवार को आवेदन के लिए खुलेंगे।

First Published : December 18, 2023 | 10:24 PM IST