बाजार

ब्रेकआउट के बाद उड़ान भरने को तैयार ये 3 स्टॉक्स, ₹2860 तक जा सकता है दाम

कुनाल कांबले की राय में इंद्रप्रस्थ मेडिकल, एशियन पेंट्स और सीसीएल प्रोडक्ट्स में दिख रहा है मजबूत बुलिश ट्रेंड; आने वाले दिनों में मिल सकता है अच्छा रिटर्न।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 07, 2025 | 8:59 AM IST

Stocks to buy: शेयर बाजार में आज यानी 7 नवंबर 2025 को तीन शेयरों में दमदार तेजी देखने को मिल सकती है। बोनांजा के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट कुनाल कांबले का कहना है कि इन शेयरों में तकनीकी चार्ट्स के हिसाब से मजबूत बुलिश ट्रेंड बन चुका है और आने वाले दिनों में ये शेयर अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। कांबले के मुताबिक, आज के टॉप 3 स्टॉक्स हैं – इंद्रप्रस्थ मेडिकल कॉरपोरेशन लिमिटेड, एशियन पेंट्स लिमिटेड, और सीसीएल प्रोडक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड।

क्या इंद्रप्रस्थ मेडिकल फिर से तेजी पकड़ रहा है?

खरीदारी का दायरा: ₹622 – ₹630
स्टॉप लॉस: ₹572
टारगेट: ₹720

इंद्रप्रस्थ मेडिकल के शेयर ने हाल ही में एक अहम रेजिस्टेंस लेवल के ऊपर मजबूत ब्रेकआउट दिया है। इसके बाद जो हल्की गिरावट आई थी, बाजार ने उसे अच्छी तरह संभाल लिया है। अब शेयर फिर से ऊपर की दिशा में बढ़ रहा है और इसमें लगातार तेजी बनी हुई है। यह स्टॉक अपने सभी प्रमुख मूविंग एवरेज (20, 50, 100 और 200-दिन) से ऊपर बना हुआ है, जो ट्रेंड की मजबूती दिखाता है। RSI भी ऊपर जा रहा है, जिससे संकेत मिलता है कि खरीदारों की रुचि बनी हुई है और बिकवाली का दबाव नहीं है।

क्या एशियन पेंट्स में फिर से रंग भरने लगी है तेजी?

खरीदारी का दायरा: ₹2602
स्टॉप लॉस: ₹2470
टारगेट: ₹2860

एशियन पेंट्स के शेयर ने लंबे समय के कंसोलिडेशन फेज से मजबूत ब्रेकआउट दिया है। यह अपने सभी जरूरी औसत दामों से ऊपर चल रहा है और इसका RSI 69.06 है, जो बताता है कि शेयर में मजबूती बनी हुई है।

क्या सीसीएल प्रोडक्ट्स में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है?

खरीदारी का दायरा: ₹972
स्टॉप लॉस: ₹921
टारगेट: ₹1070

सीसीएल प्रोडक्ट्स के शेयर ने भी अपने कंसोलिडेशन फेज से दमदार ब्रेकआउट दिखाया है। यह अपने सभी प्रमुख मूविंग एवरेज (20, 50, 100 और 200-दिन) से ऊपर बना हुआ है। RSI 77.38 पर है और ऊपर की ओर जा रहा है, जो मजबूत तेजी का संकेत है।

(डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट बोनांजा के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट कुनाल कांबले की राय पर आधारित है। इसमें व्यक्त विचार उनके निजी हैं। निवेश से पहले किसी योग्य वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें। )

First Published : November 7, 2025 | 8:46 AM IST