कंपनियां

GST कटौती से 4 मीटर से छोटी एसयूवी की मांग में तेजी, स्कोडा इंडिया ने जताई निरंतर वृद्धि की उम्मीद

यात्री वाहनों की कुल बिक्री में छोटी एसयूवी श्रेणी की हिस्सेदारी वस्तु एवं सेवा कर में कटौती किए जाने से पहले भी सबसे अधिक थी और यह कार बाजार का 26 से 28 प्रतिशत हिस्सा है

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- November 06, 2025 | 10:52 PM IST

जीएसटी दरों में हालिया कटौती के बाद 4 मीटर से छोटी एसयूवी श्रेणी में सबसे तेज वृद्धि बरकरार रहेगी क्योंकि भारतीय अर्थव्यवस्था और किफायत का केंद्र यहीं है। स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने आज यह जानकारी दी।

यात्री वाहनों की कुल बिक्री में छोटी एसयूवी श्रेणी की हिस्सेदारी वस्तु एवं सेवा कर में कटौती किए जाने से पहले भी सबसे अधिक थी और यह कार बाजार का 26 से 28 प्रतिशत हिस्सा है। उन्होंने नई दिल्ली में बिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में कहा, ‘जीएसटी दरों में कटौती से सबसे ज्यादा फायदा 4 मीटर से छोटी श्रेणी को है।’

उन्होंने कहा, ‘जीएसटी दरों में कटौती से मिली रफ्तार नवंबर, दिसंबर और आने वाले वर्षों में भी जारी रहेगी।’ उन्होंने कहा कि यह वृद्धि दर मुख्य रूप से मध्य और छोटे शहरों के उपभोक्ताओं केबल पर हो रही है जहां देश का अधिकांश आर्थिक विस्तार हो रहा है।

उन्होंने कहा, ‘वृद्धि निश्चित रूप से सबसे ज्यादा 4 मीटर से कम वाली एसयूवी श्रेणी से आती रहेगी, मुख्य रूप से इसलिए कि किफायत और खर्च उठाने की क्षमता का केंद्र यही है। स्वाभाविक रूप से इससे उस श्रेणी की हिस्सेदारी (कुल यात्री वाहन बिक्री में) बढ़ती रहेगी।’

First Published : November 6, 2025 | 10:44 PM IST