बी2बी शिक्षा प्लेटफॉर्म क्रिजैक का शेयर बुधवार को अपने पहले कारोबारी दिन के दौरान करीब 25 फीसदी चढ़ा। 309 रुपये का ऊंचा और 275 रुपये का निचला स्तर दर्ज करने के बाद यह शेयर आखिर में 306 रुपये पर बंद हुआ। शेयर में 245 रुपये के निर्गम भाव की तुलना में 61 रुपये या 25 फीसदी की बढ़त हुई।
बंद भाव के हिसाब से कंपनी का मूल्यांकन 5,354 करोड़ रुपये है जो 153 करोड़ रुपये के उसके वित्त वर्ष 2025 के मुनाफे की तुलना में 35 गुना है। क्रिजैक उच्च शिक्षा वाले वैश्विक संस्थानों को अंतरराष्ट्रीय छात्र भर्ती समाधान मुहैया कराती है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में 850 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया।
ट्रैवल फूड सर्विसेज के आईपीओ को बुधवार को 2.9 गुना आवेदन मिले। यह कंपनी हवाईअड्डों पर क्विक सर्विस रेस्टोरेंट और लाउंज का परिचालन करती है। आईपीओ के अंतिम दिन पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में 7.7 गुना, एचएनआई श्रेणी में 1.6 गुना और खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 0.7 गुना बोलियां मिलीं। कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्से को 1.7 गुना आवेदन मिले। ट्रैवल फूड का 2,000 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से बिक्री पेशकश था।
1,045-1,100 रुपये के कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन 14,484 करोड़ रुपये बैठता है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 1,688 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया और 380 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया।