आईपीओ

Creative Graphics Solutions IPO की बाजार में धमाकेदार एंट्री, 106% के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए शेयर

क्रिएटिव ग्राफिक्स सॉल्यूशंस आईपीओ लॉट साइज में 1,600 शेयर शामिल थे। आखिरी दिन क्रिएटिव ग्राफिक्स के आईपीओ को 201.86 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 09, 2024 | 11:06 AM IST

Creative Graphics Solutions IPO Listing: क्रिएटिव ग्राफिक्स सॉल्यूशंस इंडिया के आईपीओ की बाजार में शानदार एंट्री हुई। एनएसई एसएमई पर क्रिएटिव ग्राफिक्स सॉल्यूशंस का शेयर प्राइस 175 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो 85 रुपये के इश्यू प्राइस से 105.88% ज्यादा है।

क्रिएटिव ग्राफिक्स सॉल्यूशंस इंडिया लिमिटेड का आईपीओ (Creative Graphics Solutions IPO) गुरुवार, 28 मार्च को सब्सक्राइब करने के लिए खुलने के बाद गुरुवार, 4 अप्रैल को बंद हो गया। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 80 रुपये से 85 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

क्रिएटिव ग्राफिक्स सॉल्यूशंस आईपीओ लॉट साइज में 1,600 शेयर शामिल थे। चित्तौड़गढ़.कॉम के अनुसार, आखिरी दिन क्रिएटिव ग्राफिक्स आईपीओ को 201.86 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

इससे पहले बुधवार यानी 27 मार्च को कंपनी ने 85 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 18.24 लाख इक्विटी शेयर बेचे थे। इससे एंकर निवेशकों से 15.5 करोड़ रुपये जुटाए गए। एंकर बुक को कई जाने-माने निवेशकों ने सब्सक्राइब किया था, जिनमें क्यूआरजी इन्वेस्टमेंट एंड होल्डिंग्स लिमिटेड, बोफा सिक्योरिटीज यूरोप एसए – ओडीआई, विकासा ग्लोबल फंड पीसीसी – यूबिलिया कैपिटल पार्टनर्स फंड I, एसिंट्यो इन्वेस्टमेंट फंड पीसीसी – सेल 1, एब्सोल्यूट रिटर्न शामिल हैं।

Creative Graphics Solutions के IPO के बारें में

क्रिएटिव ग्राफिक्स सॉल्यूशंस इंडिया लिमिटेड के 54.40 करोड़ रुपये के आईपीओ में 10 रुपये के फेस वेल्यू पर 64,00,000 इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू शामिल है।

कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों, पूरा या आधा पुनर्भुगतान या कुछ ऋणों के पूर्व भुगतान, पूंजीगत खर्च की फंडिंग, व्यापार अधिग्रहणों के माध्यम से अकार्बनिक विकास के वित्तपोषण और सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों के भुगतान के लिए नए मुद्दे से शुद्ध आय का उपयोग करने की योजना बना रही है। सारिका और दीपांशु गोयल कंपनी के प्रमोटर हैं।

First Published : April 9, 2024 | 11:06 AM IST