facebookmetapixel
सैलरी जल्द खत्म हो जाती है? एक्सपर्ट ने इससे बचने के लिए बताया 50-30-20 फॉर्मूला, ऐसे कर सकते हैं शुरूTejas fighter jet crash in Dubai: दुबई एयरशो में तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में पायलट की मौतनए लेबर कोड आज से लागू: मजदूरों के वेतन, सुरक्षा और कामकाज के नियमों में आएगा ऐतिहासिक बदलावकैसे दिन-प्रतिदिन बढ़ता वायु प्रदूषण आपके आंखों पर गंभीर असर डाल रहा है? एक्सपर्ट से समझेंMarket This Week: इस हफ्ते चढ़े सेंसेक्स-निफ्टी, पर निवेशकों को नुकसान; मार्केट कैप ₹2.86 लाख करोड़ घटाJioBlackRock Flexi Cap का पहला पोर्टफोलियो आउट, फंड ने बताया कहां लगा है ₹1,500 करोड़; देखें पूरी लिस्टIndiGo करेगी ₹7,270 करोड़ का निवेश, अपनी सब्सिडियरी कंपनी से करेगी विमानों का अधिग्रहणसावधान! साइबर ठग लोगों को RBI का अधिकारी बनकर भेज रहे हैं वॉइसमेल, सरकार ने किया सचेतREITs को मार्केट इंडेक्स में शामिल करने की तैयारी, निवेश को मिलेगी नई उड़ान; सेबी लाएगी आसान नियमविदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं? जानें इसके लिए कैसे मिलता है लोन और क्या-क्या है जरूरी

Canara Robeco IPO: प्राइस बैंड ₹253-266 हुआ तय, जानें सब्सक्रिप्शन और लिस्टिंग की तारीख

Canara Robeco IPO: कैनरा रोबेको AMC का यह IPO पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है, जिसमें कुल 4.98 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे और कोई नया शेयर जारी नहीं होगा।

Last Updated- October 06, 2025 | 8:53 AM IST
IPO
Representative Image

Canara Robeco IPO: कैनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (Canara Robeco AMC) ने अपने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) का प्राइस बैंड ₹253 से ₹266 प्रति इक्विटी शेयर (फेस वैल्यू ₹10) तय किया है। कंपनी का IPO सब्सक्रिप्शन 9 अक्टूबर, गुरुवार से शुरू होकर 13 अक्टूबर, सोमवार तक चलेगा।

कैनरा रोबेको IPO में एंकर निवेशकों के लिए अलॉटमेंट 8 अक्टूबर, बुधवार को किया जाएगा। इस IPO का लॉट साइज 56 इक्विटी शेयर है और इसके बाद 56 शेयरों के गुणा में निवेश किया जा सकता है।

शेयर अलॉटमेंट और रिजर्वेशन

कंपनी ने अपने IPO में कुल शेयरों का वितरण इस प्रकार रखा है:

  • योग्य संस्थागत निवेशक (QIB) के लिए अधिकतम 50% शेयर रिजर्व।
  • गैर-संस्थागत निवेशक (NII) के लिए न्यूनतम 15% शेयर।
  • रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम 35% शेयर।

अलॉटमेंट का आधार 14 अक्टूबर, मंगलवार को तय होने का अनुमान है, जबकि रिफंड 15 अक्टूबर, बुधवार को जारी किए जाएंगे और उसी दिन शेयर लाभार्थियों के डिमैट अकाउंट में क्रेडिट किए जाएंगे। कैनरा रोबेको के शेयर 16 अक्टूबर, गुरुवार को BSE और NSE में लिस्ट होने की संभावना है।

IPO का स्वरूप और प्रमोटर की हिस्सेदारी

कैनरा रोबेको AMC का यह IPO पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है, जिसमें कुल 4.98 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे और कोई नया शेयर जारी नहीं होगा। इसका मतलब है कि IPO से कंपनी को कोई धन प्राप्त नहीं होगा, सभी प्राप्त राशि (ओफरिंग खर्च को छोड़कर) बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगी।

इस ऑफर में प्रमोटर कैनरा बैंक लगभग 2.59 करोड़ शेयर बेच रहा है, जबकि ORIX Corporation Europe NV लगभग 2.39 करोड़ शेयर बेच रही है। यह दोनों प्रमोटर्स के AMC में कुल हिस्सेदारी का 25% हिस्सा है। वर्तमान में कैनरा बैंक की हिस्सेदारी 51% है, जबकि ORIX Corporation की हिस्सेदारी 49% है।

लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार

कैनरा रोबेको IPO के लीड मैनेजर SBI कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, Axis Capital लिमिटेड और JM Financial लिमिटेड हैं। इस इश्यू का रजिस्ट्रार MUFG Intime India Private Ltd (पूर्व में Link Intime India Private Ltd) है।

कैनेरा बैंक एएमसी और उसकी प्रतिस्पर्धा

कैनेरा बैंक एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) की स्थापना 1993 में हुई थी। पहले इसे कैनबैंक इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट सर्विसेज कहा जाता था और यह कैनबैंक म्यूचुअल फंड की संपत्तियों का प्रबंधन करती थी। जून 2025 तक, कंपनी 26 स्कीम चला रही है।

2007 में, कैनेरा बैंक ने AMC में अपनी 49% हिस्सेदारी ORIX कॉर्पोरेशन यूरोप NV को बेची थी, जिसे पहले रोबेको ग्रोेप NV कहा जाता था।

प्रतिस्पर्धा की बात करें तो कैनेरा रोबेको AMC का मुकाबला चार बड़ी सार्वजनिक कंपनियों से है – HDFC AMC, निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट, आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC और UTI AMC। ये कंपनियां आकार और राजस्व में बड़ी हैं और इनके एसेट्स (QAAUM) में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। FY23 से FY25 तक इनके एसेट्स में 28.60% सालाना बढ़ोतरी की उम्मीद है।

First Published - October 6, 2025 | 8:30 AM IST

संबंधित पोस्ट