Canara Robeco IPO: कैनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (Canara Robeco AMC) ने अपने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) का प्राइस बैंड ₹253 से ₹266 प्रति इक्विटी शेयर (फेस वैल्यू ₹10) तय किया है। कंपनी का IPO सब्सक्रिप्शन 9 अक्टूबर, गुरुवार से शुरू होकर 13 अक्टूबर, सोमवार तक चलेगा।
कैनरा रोबेको IPO में एंकर निवेशकों के लिए अलॉटमेंट 8 अक्टूबर, बुधवार को किया जाएगा। इस IPO का लॉट साइज 56 इक्विटी शेयर है और इसके बाद 56 शेयरों के गुणा में निवेश किया जा सकता है।
कंपनी ने अपने IPO में कुल शेयरों का वितरण इस प्रकार रखा है:
अलॉटमेंट का आधार 14 अक्टूबर, मंगलवार को तय होने का अनुमान है, जबकि रिफंड 15 अक्टूबर, बुधवार को जारी किए जाएंगे और उसी दिन शेयर लाभार्थियों के डिमैट अकाउंट में क्रेडिट किए जाएंगे। कैनरा रोबेको के शेयर 16 अक्टूबर, गुरुवार को BSE और NSE में लिस्ट होने की संभावना है।
कैनरा रोबेको AMC का यह IPO पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है, जिसमें कुल 4.98 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे और कोई नया शेयर जारी नहीं होगा। इसका मतलब है कि IPO से कंपनी को कोई धन प्राप्त नहीं होगा, सभी प्राप्त राशि (ओफरिंग खर्च को छोड़कर) बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगी।
इस ऑफर में प्रमोटर कैनरा बैंक लगभग 2.59 करोड़ शेयर बेच रहा है, जबकि ORIX Corporation Europe NV लगभग 2.39 करोड़ शेयर बेच रही है। यह दोनों प्रमोटर्स के AMC में कुल हिस्सेदारी का 25% हिस्सा है। वर्तमान में कैनरा बैंक की हिस्सेदारी 51% है, जबकि ORIX Corporation की हिस्सेदारी 49% है।
कैनरा रोबेको IPO के लीड मैनेजर SBI कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, Axis Capital लिमिटेड और JM Financial लिमिटेड हैं। इस इश्यू का रजिस्ट्रार MUFG Intime India Private Ltd (पूर्व में Link Intime India Private Ltd) है।
कैनेरा बैंक एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) की स्थापना 1993 में हुई थी। पहले इसे कैनबैंक इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट सर्विसेज कहा जाता था और यह कैनबैंक म्यूचुअल फंड की संपत्तियों का प्रबंधन करती थी। जून 2025 तक, कंपनी 26 स्कीम चला रही है।
2007 में, कैनेरा बैंक ने AMC में अपनी 49% हिस्सेदारी ORIX कॉर्पोरेशन यूरोप NV को बेची थी, जिसे पहले रोबेको ग्रोेप NV कहा जाता था।
प्रतिस्पर्धा की बात करें तो कैनेरा रोबेको AMC का मुकाबला चार बड़ी सार्वजनिक कंपनियों से है – HDFC AMC, निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट, आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC और UTI AMC। ये कंपनियां आकार और राजस्व में बड़ी हैं और इनके एसेट्स (QAAUM) में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। FY23 से FY25 तक इनके एसेट्स में 28.60% सालाना बढ़ोतरी की उम्मीद है।