ASK Automotive IPO : टू व्हीलर सेगमेंट के लिए एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम में विशेषज्ञता रखने वाली एएसके ऑटोमोटिव (ASK Automotive) 7 नवंबर को अपना आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन करने वाली है। कंपनी ने उससे पहले अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 268-282 रुपये प्रति शेयर तय कर दिया है।
जानें ASK Automotive के आईपीओ के बारे में:
कब से कब तक खुला रहेगा आईपीओ?
ASK Automotive का IPO 7 नवंबर से लेकर 9 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। वहीं, एकंर निवेशकों के लिए यह 6 नवंबर को खुल जाएगा।
ऑटो सहायक कंपनी 2,95,71,390 इक्विटी शेयरों की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश के माध्यम से अपर प्राइस बैंड पर 833.91 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। इसके तहत कंपनी के प्रमोटर कुलदीप सिंह राठी और विजय राठी शेयरों की बिक्री करेंगे।
यह भी पढ़ें : Protean eGov Technologies IPO: 6 नवंबर को खुलेगा आईपीओ, चेक करें इश्यू प्राइस, लॉट साइज और अन्य डिटेल
बता दें कि कुलदीप के पास ASK Automotive में 41.33 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि विजय के पास कंपनी में 32.3 फीसदी हिस्सेदारी है।
इसलिए, आईपीओ खर्चों को छोड़कर, पूरे इश्यू की आय प्रमोटरों को प्राप्त होगी।
फर्म ने पब्लिक इश्यू साइज का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए, 15 प्रतिशत हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल के लिए और बाकी का 35 प्रतिशत रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व किया है।
जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और आईआईएफएल सिक्योरिटीज इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर हैं।
कब अलॉट होंगे शेयर?
आईपीओ के सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 15 नवंबर तक हो सकता है। इक्विटी शेयर 17 नवंबर तक सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट्स में जमा कर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : Blue Jet IPO Listing: सुस्त लिस्टिंग के बाद शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, निवेशकों को 16 फीसदी का मुनाफा
कब होगी लिस्टिंग?
आईपीओ शेड्यूल के मुताबिक, ASK Automotive के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग 20 नवंबर को होगी।
कंपनी के बारे में
गुरुग्राम स्थित फर्म भारत में दोपहिया वाहनों के लिए ब्रेक-शू और एडवांस ब्रेकिंग (AB) सिस्टम बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। इसके अलावा, कंपनी इन-हाउस डिजाइनिंग, डेवलपिंग और मैन्युफैक्चरिंग कैपिबिलिटी के साथ सेफ्टी सिस्टम और क्रिटिकल इंजीनियरिंग सॉल्यूशन की सप्लाई भी करती है।