facebookmetapixel
अक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा हो

Protean eGov Technologies IPO: 6 नवंबर को खुलेगा आईपीओ, चेक करें इश्यू प्राइस, लॉट साइज और अन्य डिटेल

Protean eGov Tech अपने आईपीओ के माध्यम से 490.33 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। यह आईपीओ पूरी तरह से बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित है।

Last Updated- November 01, 2023 | 4:53 PM IST
IGI IPO
Representative Image

Protean eGov Technologies IPO: सिटीजन सेंट्रिक ई-गवर्नेंस सॉल्यूशंस डेवलपर Protean eGov Technologies का आईपीओ सोमवार, 6 नवंबर को दलाल स्ट्रीट पर दौड़ना शुरू करेगा। कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 752-792 रुपये प्रति शेयर तय किया है। निवेशक 8 नवंबर तक इस आईपीओ में पैसा लगा सकते है। वहीं, एंकर निवेशक 3 नवंबर को बोली लगा सकेंगे। कंपनी 18 इक्विटी शेयरों और उसके गुणकों के लॉट साइज में शेयर जारी करेगी।

IPO के जरिए 490.33 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

Protean eGov Tech अपने आईपीओ के माध्यम से 490.33 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। यह आईपीओ पूरी तरह से बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित है। कंपनी लगभग 61.90 लाख इक्विटी शेयरों की पेशकश करेगी। पहले कंपनी को NSDL ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम से जाना जाता था।

360 वन स्पेशल अपॉर्चुनिटीज फंड (जिसे पहले IIFL स्पेशल अपॉर्चुनिटीज फंड के नाम से जाना जाता था), NSE इन्वेस्टमेंट्स, HDFC बैंक, यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, डॉयचे बैंक एजी और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की कई निवेशक शेयरों को बिक्री के लिए पेश करेंगे। चूंकि यह आईपीओ पूरी तरह से OFS पर आधारित है, इसलिए जुटाई गई सारी रकम शेयर बिक्री करने वाले शेयरधारकों के पास जाएगी।

Also read: IPO Market Review: अक्टूबर में कैसा रहा आईपीओ मार्केट का प्रदर्शन

कर्मचारियों के लिए 1.5 लाख इक्विटी शेयर रिजर्व

कंपनी ने 1.5 लाख इक्विटी शेयर कंपनी के योग्य कर्मचारियों के लिए रिजर्व किए हैं, जिन्हें प्रति शेयर 75 रुपये की छूट मिलेगी। योग्य संस्थागत बोलीदाताओं (QIBs) को शुद्ध पेशकश का 50 प्रतिशत मिलेगा, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 15 प्रतिशत शेयर आरक्षित होंगे। खुदरा निवेशकों के पास शुद्ध ऑफर में 35 प्रतिशत का कोटा है।

BSE पर होगी Protean eGov Technologies IPO की लिस्टिंग

ICICI सिक्योरिटीज, इक्विरस कैपिटल, IIFL सिक्योरिटीज और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है। कंपनी के शेयरों को BSE पर लिस्ट किया जाना है।

Also read: Blue Jet IPO Listing: सुस्त लिस्टिंग के बाद शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, निवेशकों को 16 फीसदी का मुनाफा

Protean eGov Technologies की फाइनैंशियल हेल्थ

30 जून, 2023 को समाप्त अवधि के लिए, कंपनी ने 233.17 करोड़ रुपये के रेवेन्यू के साथ 32.21 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी का मुनाफा 783.87 करोड़ रुपये के रेवेन्यू के साथ 107.04 करोड़ रुपये रहा।

Protean eGov Technologies के बारे में

Protean eGov Technologies दो दशकों से अधिक समय से सिटीजन सेंट्रिक ई-गवर्नेंस सॉल्यूशंस विकसित करने के व्यवसाय में लगी हुई है। इसने भारत में पूंजी बाजार के विकास के लिए राष्ट्रीय बुनियादी ढांचे के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और भारत में कुछ सबसे महत्वपूर्ण तकनीकी बुनियादी ढांचे को लागू किया है।

First Published - November 1, 2023 | 1:41 PM IST

संबंधित पोस्ट